अमेरिका के मशहूर अरबपति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) का ऑल वीमेन क्रू मिशन चर्चा में बना हुआ है. इस मिशन के तहत लोकप्रिय हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) समेत कई हाई-प्रोफाइल महिलाएं अंतरिक्ष जाएंगी.
स्पेस जाने वाली इन महिलाओं में कैटी पेरी के अलावा पत्रकार गेल किंग, नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आयशा बॉवे, बायोएस्ट्रॉनोटिक्स रिसर्च साइंटिस्ट और सिविल राइट एक्टिविस्ट अमांडा न्यूगेन, फिल्ममेकर कैरिन फ्लिन और जर्नलिस्ट एवं हेलीकॉप्टर पायलट लॉरेन सांचेज शामिल हैं. लॉरेज दरअसल जेफ बेजोस की मंगेतर भी हैं.
ब्लू ओरिजिन के मुताबिक, अंतरिक्ष के सफर पर जाने वाला ब्लू ओरिजन का यह ऑल वीमेन क्रू मिशन 11वीं मैन्ड स्पेसफ्लाइट होगी. 1963 के बाद पहली बार महिलाओं का मिशन स्पेस जा रहा है.
14 अप्रैल को स्पेसक्राफ्ट के लॉन्च होने से कुछ दिन पहले न्यू शेपर्ड क्रू टेक्सास के वैन हॉर्न में लॉन्च साइट पर अंतिम ट्रेनिंग सेशन के लिए इकट्ठा होंगे.
बता दें कि सिंगर कैटी पेरी जिस स्पेस मिशन पर जाने वाली हैं, वह जेफ बोजेस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का मिशन है, जिसका नाम एनएस-31 मिशन है. इस मिशन की सबसे खास बात यह होने वाली है कि मिशन के लिए जाने वाले न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान में सभी महिलाओं का चालक दल शामिल होगा.
कैटी पेरी ने इस मिशन को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा मेरी बेटी और दूसरे लोगों को भी स्टार्स तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी.'
मिशन का नेतृत्व जेफ बेजोस की मंगेतर और पूर्व समाचार संवाददाता लॉरेन सांचेज करेंगी. सांचेज ने ही इस प्रतिष्ठित टीम को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.