उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है. बागेश्वर जिले (Bageshwar District) के कुवारी गांव (Kunwari Village) के पास एक अस्थाई झील बन गई है. कुवारी गांव में बहने वाली पिंडारी नदी (Pindari River) पर होने वाले लगातार भूस्खलन की वजह से ऐसा हुआ है. ये नदी पिंडारी ग्लेशियर (Pindari Glacier) से निकल कर आती है.
कापकोट एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि इस अस्थाई झील की वजह से नदी के मार्ग में मामूली सा बदलाव आया है. फिलहाल वहां पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. कुवारी गांव में साल 2013 से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे एक छोटे से इलाके में पिंडारी नदी के बगल अस्थाई झील बन गई है.
पारितोष ने बताया कि भूस्खलन की वजह से मिट्टी और पत्थर लगातार पिंडारी नदी में गिरते आए हैं. लेकिन इन्होंने अभी तक नदीं का रास्ता बंद नहीं किया है. थोड़ा सा मार्ग जरूर रोका है. जिससे नदी के बहाव में थोड़ा बदलाव आया है. कुछ स्थानों पर पानी जमा हो गया है. इस अस्थाई झील से कुवारी गांव को किसी तरह का खतरा नहीं है. यह झील बहुत ज्यादा ऊंचाई पर बनी है. इसकी वजह से गांव तक किसी प्रकार का खतरा नहीं पहुंचेगा.
पारितोष वर्मा ने बताया कि लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से हम पहले ही इस गांव के लोगों को छोटे-छोटे बैच में दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं. इस गांव के 70-75 परिवरों की पहचान की गई है, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है.