लोरी और जॉर्ज शैपल अब नहीं रहे. दोनों जब से पैदा हुए... तब से इनके सिर जुड़े हुए थे. 62 वर्षीय लोरी और जॉर्ज कन्ज्वाइंड ट्विन्स यानी शरीर के किसी एक अंग से जुड़े हुए जुड़वा थे. इन दोनों की मौत फिलाडेल्फिया में हुई. इनका अंतिम संस्कार करने वाले फ्यूनरल होम ने इन दोनों के मौत की वजह नहीं बताई.
मेयो क्लीनिक में सर्जरी के प्रोफेसर और छह जुड़े हुए जुड़वा को अलग करने वाले डॉक्टर क्रिस्टोफर मॉयर कहतने हैं कि मैंने जितनी सर्जरी की, उसमें कोई सिर से जुड़ा नहीं था. अगर लोरी या जॉर्ज में से किसी भी मौत पहले होती, तो थोड़ी ही देर में दूसरे की मौत भी पक्की थी. कन्ज्वाइंड ट्विन्स आपस में खून का सर्कुलेशन शेयर करते हैं.
यह भी पढ़ें: पिछले साल अंटार्कटिका में मारे गए लाखों पेंग्विन बच्चे, 66 कॉलोनियों में से 14 में ब्रीडिंग फेल
डॉ. मॉयर ने बताया कि अगर किसी चमत्कारिक तरीके से इन दोनों अलग कर भी देते तो इनका इतने समय तक जिंदा रहना मुश्किल था. तत्काल किसी एक की मौत हो जाती. लोरी और जॉर्ज उम्मीद से ज्यादा जीवित रहे. ये दोनों क्रैनियोपैगस ट्विन्स (Craniopagus Twins) थे. यानी इनका सिर आपस में जुड़ा हुआ था. यह दुर्लभ होता है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इन दोनों को दूसरे स्थान पर रखा गया था. यानी सिर से जुड़े वो दूसरे जुड़वा जो सबसे लंबे समय तक जीवित रहे. इन दोनों के माथे का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ था. दोनों एक दूसरे के विपरीत देखते थे. लोरी और जॉर्ज दोनों शरीर से पूरी तरह ठीक नहीं थे. जॉर्ज पैदा हुआ था तब वह मादा था. लेकिन 1990 में इसका नाम रेबा रखा गया. क्योंकि जांच में पता चला कि वह एक ट्रांसजेंडर है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका-रूस के तनाव में फंस गई दुनिया, क्या अंतरिक्ष से गिरेंगे परमाणु हथियार?
दोनों से जब बात करो तब दोनों एकदूसरे को अलग पर्सनैलिटी कहते थे. दोनों अलग जीवन जीते थे. लोरी ने 1997 में एक डॉक्यूमेंट्री में कहा था कि हम दोनों अलग-अलग इंसान हैं. हम दुनिया में बस एक अंग से जुड़े हुए आए हैं. हम जन्म से ऐसे हैं, इसलिए यह लोगों को यह समझना चाहिए कि हम दो ताकतवर इंसान हैं.
लोरी ने बताया कि मेरे और रेबा (जॉर्ज) के बीच इस जुड़ी हुई खोपड़ी के अलावा भी बहुत कुछ है. लोरी एक अस्पताल की लॉन्ड्री में 1990 तक काम करती रही. जॉर्ज यानी रेबा कंट्री म्यूजिक प्ले करता था. उसे 1997 में लॉस एंजिल्स म्यूजिक अवॉर्ड मिला था.