scorecardresearch
 

कैलिफोर्निया में कई जगहों पर देखे गए UFO ... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Videos

17 अगस्त 2024 की रात कैलिफोर्निया के लैंकास्टर और पाल्मडेल में कई जगहों पर UFO देखे गए हैं. लोगों ने इसके वीडियो X (पुराना ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया है. इस समय सोशल मीडिया पर ऐसे हैंडल्स की भरमार है, जिसमें इन UFO को देखे जाने का दावा किया जा रहा है. आप भी देखिए इनके वीडियो...

Advertisement
X
इस कॉम्बो फोटो में पीले घेरे और पीले तीर से दिखाए गए हैं UFO.
इस कॉम्बो फोटो में पीले घेरे और पीले तीर से दिखाए गए हैं UFO.

कैलिफोर्निया के लैंकास्टर और पाल्मडेल में 17 अगस्त की रात कई जगहों पर UFO देखे गए हैं. जिन्हें हम आम भाषा में उड़न तश्तरियां (Flying Saucers) कहते हैं. माना तो ये जाता है कि ये किसी अत्याधुनिक एलियन प्रजाति के स्पेसक्राफ्ट हैं, जो निगरानी करने या कुछ खोजने पृथ्वी पर आते हैं. लेकिन अभी तक इसकी वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है. या फिर छिपाई जा रही है. 

Advertisement

17 अगस्त को कैलिफोर्निया में जितने भी UFO देखे गए, वो अलग-अलग प्रकार के थे. कुछ कई रंगीन बत्तियों वाले थे. तो कुछ में से एक ही तरह की रोशनी निकल रही थी. एक वीडियो तो ये बता रहा है कि कम से कम 60 ऑर्ब यूएफओ भी देखे गए हैं. ये तो करीब 15 मिनट तक कैलिफोर्निया के आसमान में मंडराते रहे. 

यह भी पढ़ें: Nepal GLOF: एवरेस्ट पहली बार फतह करने वाले तेनजिंग नोर्गे के गांव के ऊपर बनी थीं चार ग्लेशियल झीलें, एक टूटी और बर्बाद हो गया पूरा इलाका

एक वीडियो में एलियन शिप नावों के पीछे कहीं गिर जाता है. उसके बाद उसका पता नहीं चलता. पहले तो कुछ लोगों को लगा कि ये सब शूटिंग स्टार्स हैं. लेकिन बाद में पता चला कि ये UFO हैं. 

Advertisement

क्योंकि इनकी रोशनी की चमक, तेज गति, घूमने का तरीका सब अलग था. कुछ जगहों पर ये एलियन शिप दस मिनट तक आसमान में उड़ते देखे गए. स्थानीय प्रशासन और अमेरिकी सरकार को इनकी जानकारी दे दी गई है. वीडियो भी जांच करने वाली एजेंसियों को शेयर कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: यहां बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप, चिली के पहाड़ से दुनिया देखेगी Alien ग्रह

पिछले साल मिलिट्री के अधिकारियों से इस बारे में हुई थी पूछताछ

26 जुलाई 2023 को अमेरिकी कांग्रेस ने यूएस नेवी के दो और अमेरिकी मिलिट्री के एक पूर्व अधिकारियों से एलियन और उनके स्पेसक्राफ्ट्स के बारे में पूछताछ की. तीनों ने एलियन और उनके UFO के बारे में हैरान करने वाला खुलासा किया. अमेरिका में अब UFO की परिभाषा अनआइडेंटिफाइड एनोमेलस फिनोमेना यानी UAP कहा जाता है. अमेरिकी सरकार लगातार उन लोगों से बातचीत कर रही है, जिन्होंने दूसरी दुनिया के उड़ने वाले जहाजों को देखा है. या उनका सामना किया है. 

अमेरिकी सरकार ये जानना चाहती है कि क्या ऐसी चीजों से उनके देश को खतरा है. 26 जुलाई को नेशनल सिक्योरिटी के एक सबकमेटी की सुनवाई चल रही थी. जहां पर US Navy के रयान ग्रेव्स, डेविड फ्रेवर और अमेरिकी मिलिट्री के कॉम्बैट ऑफिसर और पेंटागन के इंटेलिजेंस अफसर डेविड ग्रश ने अपने बयान दिए. तीनों का सामना एलियन जहाजों से हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस का दावा- यूक्रेन के निशाने पर न्यूक्लियर पावर प्लांट, 'Dirty Bomb' का होगा इस्तेमाल

तीनों के सामने अमेरिकी रेप्रजेंटेटिव ग्लेन ग्रॉथमैन ने कहा कि हम रक्षा विभाग से एलियन मामले में पारदर्शिता चाहते हैं. हम जानते हैं कि UFO का मामला बहुस्तरीय है. हमें सावधान रहना होगा. साथ ही डेटा के आधार पर बात करनी होगी. पेंटागन में काम करने वालों से बात करनी होगी. 

तीन मिलिट्री अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पीछा किया UFO का

तीनों सैन्य अधिकारियों ने ये बात कही कि उन्होंने एलियन यानों को देखा है. उनका पीछा किया है. उनसे सामना हुआ है. इस पर रेप्रेजेंटेटिव जैरेड मॉस्कोविट्ज ने कहा कि गैर-इंसानी इंटेलिजेंस का पता किया जाना चाहिए. अमेरिका के रक्षा विभाग को ऐसे गुप्त दस्तावेजों को आम लोगों के लिए सुरक्षित तरीके से खोलना चाहिए. सार्वजनिक करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: रूस की हालत हो जाएगी खराब... यूक्रेन को अमेरिका दे सकता है अपनी घातक क्रूज मिसाइल

एलियन यानों का सामना करने वाले डेविड ग्रश ने कहा कि मैंने कई दशकों के दौरान UFO देखें हैं. उनको क्रैश होते देखा है. साथ ही उनकी रिवर्स इंजीनियरिंग को भी देखा है. डेविड ने बताया कि जब वो 2019 से 2021 के बीच UAP टास्क फोर्स में थे, तब उन्होंने एलियन यानों से जुड़े किस्सों को सार्वजनिक करने की बात कही थी. 

Advertisement

एलियन साइट्स का पता सार्वजनिक करने से मना किया गया

डेविड ग्रश ने कहा कि हमारे पास फोटो, सरकारी दस्तावेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग है. इसमें मेरे कई साथी शामिल थे. जिन्होंने एलियन और उनके स्पेसक्राफ्ट्स को देखा है. डेविड ने बताया कि अमेरिका के पास एडवांस टेक स्पेस प्रोग्राम है. जो छिपकर चलाया जा रहा है. ये कांग्रेस की नजर से बाहर हैं. मैं एलियन साइट्स का पता सार्वजनिक तौर पर नहीं बता सकता. 

डेविड और उनके साथ मौजूद अन्य पूर्व सैनिकों ने कहा कि अमेरिकी सरकार एलियन और UFO के बारे में जानकारियां छिपा रही है. एलियन जैसे दिखने वाले जीव मिले हैं. उनके अंग मिले हैं. गैर-इंसानी चीजें मिली हैं. लेकिन इन चीजों के बारे में सीधे तौर पर किसी को जानकारी नहीं दी जाती.  

Live TV

Advertisement
Advertisement