अमेरिका के कैलिफोर्निया का लॉस एंजेल्स शहर. अपने कैसिनो और हाई-फाई लग्जरी लाइफ के लिए जाना जाता है. कई हॉलीवुड स्टार का यहीं घर है. फिलहाल यह शहर एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है. इस शहर के कुछ इलाकों में जमीन धंस रही है. बड़ी-बड़ी दरारें पड़ रही हैं.
यहां नीचे देखिए दरारों और जमीन धंसने का Video
इन दरारों और भू-धंसाव की वजह से साउदर्न कैलिफोर्निया गैस कंपनी ने रैंचो पालोस वर्देस इलाके के 54 मकानों में गैस सप्लाई बंद कर दी है. क्योंकि यहां की जमीन खिसक रही है. जमीन खिसकने से गैस पाइपलाइन टूट सकती है. घरों में आग लग सकती है. रैंचो पालोस वर्देस इलाके में ही सबसे ज्यादा दरारें और भू-धंसाव देखा गया है. यहां के दर्जनों घरों में बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बागेश्वर में जोशीमठ जैसे हालात... पहाड़ दरके, सड़क-मकानों पर दरारें, विस्थापन को तैयार 200 परिवार
ड्रोन से लिए गए वीडियो में शहर के कई इलाकों में दरारें देखी गई हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या लॉस एंजेल्स में कोई बड़ा भूकंप आने वाला है. भूकंप पर वैज्ञानिक नजर रख रहे हैं. इस तरह की दरारें और जमीन धंसने का मामला अमेरिका में पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले एरिजोना, उटाह और कैलिफोर्निया में पिछले साल भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली थीं.
क्यों है लॉस एंजेल्स को खतरा?
आमतौर पर ये दरारें पहाड़ों के नीचे मौजूद घाटियों में देखने को मिलती हैं. इनसे घरों, सड़कों, नहरों और बांधों को सबसे ज्यादा खतरा होता है. असल में लॉस एंजेल्स एक बेसिन में बसा है. यानी इसके दो तरफ पहाड़ियां हैं. उसके अलावा एक तरफ प्रशांत महासागर. इस बेसिन में कई फॉल्ट लाइन्स हैं, जो सैन एंड्रियास फॉल्ट लाइन का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: Starliner का खत्म हो सकता है नासा से कॉन्ट्रैक्ट, होगा 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
सैन एंड्रियास फॉल्ट है मुख्य वजह
सैन एंड्रियास फॉल्ट करीब 1200 किलोमीटर लंबी है. ये प्रशांत टेक्टोनिक और उत्तरी अमेरिकी प्लेट के बीच की बाउंड्री है. इसकी वजह से कई फॉल्ट लाइन्स बन गई हैं. जो इसकी शाखाएं हैं. ऐसी ही शाखाओं के ऊपर बसा है लॉस एंजेल्स. इस फॉल्ट लाइन से कैलिफोर्निया की खाड़ी भी जुड़ी है. लॉस एंजेल्स में इस फॉल्ट लाइन का 56 किलोमीटर का इलाका आता है. अगर यहां बड़ा भूकंप आएगा तो तबाही बहुत ज्यादा होगी.
कितना इलाका होगा तबाह
अगर सैन एंड्रियास फॉल्ट में कोई भूकंप आता है. यह फॉल्ट टूटती है तो लॉस एंजेल्स, वेंचुरा काउंटी, ऑरेंज काउंटी, सैन डिएगा काउंटी, एंसेनाडा, तिजुआना, बाजा कैलिफोर्निया, सैन लुईस रियो कोलोराडो, सोनोरा, यूमा और एरिजोना तक असर पड़ेगा.