आपने बहुत से तूफानों की तस्वीरें देखी होंगी, समुद्र में आने वाली ऊंची लहरों को भी देखा होगा, लेकिन इस नज़ारे को देखकर दिल दहल जाएगा. ब्रिटेन में अटलांटिक तूफान नोआ (Storm Noa), 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज़ हवाओं और ऊंची लहरों के साथ केप कॉर्नवाल (Cape Cornwall) से टकराया.
इस तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें समुद्र से आ रही विशालकाय लहरें देखी जा सकती हैं, जिनके आगे चट्टान की दीवार के पास खड़े लोग बौने नज़र आ रहे हैं. लहरों को देखकर आखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है, यूं लग रहा है जैसे सामने ऊंचा पहाड़ हो. लेकिन असल में ये लहरें हैं.
#StormNoa Quick visit to #CapeCornwall near to @CapeCornwallCW at 10.44 hrs . Some big storm breakers rolling into the #Coastline . The people down by the cliff wall look tiny against the background . Absolutely fabulous but highly dangerous. @BBCSpotlight @MetMattTaylor… pic.twitter.com/L7IR1HFyUE
— Kernow Life (@Kernow_Life) April 12, 2023
दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में तटीय क्षेत्रों, खासकर डेवोन और कॉर्नवाल के सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के लिए हवाओं से जुड़ी येलो वेदर वार्निंग जारी की गई थी, साथ ही, मौसम विभाग ने लोगों को बिजली कटौती और यात्रा अवरोध होने की भी चेतावनी दी थी.
मंगलवार की रात रोशडेल इलाके में 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, जिससे काफी नुकसान हुआ है. कई दुर्घटनाएं होने की भी खबर है. यहां एक लॉरी उलट गई.
No it is CAPE Cornwall #UK ! Here’s Cape Cornwall showing “The Brisons” rocky islands about a mile off shore (circled in red) And the headland .This video footage was taken from the yellow circled position. Map courtesy of @MarineTraffic pic.twitter.com/LHR2SH2Ckb
— Kernow Life (@Kernow_Life) April 12, 2023
डेवॉन के स्पेंस कॉम्बे में पेड़ एक महिला की कार पर गिर पड़ा जिससे कार कुचल गई और महिला उसमें फंस गई. बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया. तूफान की से हैम्पशायर में खंभे गिरे जिससे एक महिला घायल हो गई.
मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे सप्ताह मौसम खराब रहने की उम्मीद है. अनुमान है कि तटीय इलाकों में 75 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. तेज़ हवाओं की वजह से मौसम विभाग ने यात्रा में अवरोध होने की भी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि सड़क, रेल, हवाई और फेरी से आना-जाना बाधित रह सकता है.
येलो वार्निंग दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के ज़्यादातर हिस्से को कवर करती है, जो वेल्श तट के उत्तर तक फैली हुई है, साथ ही इंग्लैंड के दक्षिणी तट और केंट को कवर करती है. उत्तरी आयरलैंड इस वार्निंग में शामिल नहीं है.