scorecardresearch
 

ध्रुवों पर पिघल रही बर्फ बढ़ा रही है हमारे दिन का समय... हैरान करने वाली स्टडी

पिघलती बर्फ से सिर्फ समंदर में पानी नहीं बढ़ता, बल्कि पूरे दिन का समय बदल जाता है. इससे पूरे साल का समय भी प्रभावित होता है. एक हैरान करने वाली साइंटिफिक स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया है. आइए जानते हैं कि कैसे ध्रुवों पर पिघलती बर्फ हमारे दिन के समय को बदल रही है?

Advertisement
X
ये है आर्कटिक महासागर जिसमें पिघले हुए बर्फ के बड़े टुकड़े, ये हमारे दिन के समय में बदलाव ला रहे हैं. (सभी फोटोः गेटी)
ये है आर्कटिक महासागर जिसमें पिघले हुए बर्फ के बड़े टुकड़े, ये हमारे दिन के समय में बदलाव ला रहे हैं. (सभी फोटोः गेटी)

दुनिया लगातार गर्म हो रही है. ध्रुवों पर जमा बर्फ तेजी से पिघल रही है. इससे सिर्फ समंदर का जलस्तर नहीं बढ़ रहा. बल्कि हमारे दिनभर का समय भी बदल रहा है. इससे पूरे साल का समय बदल रहा है. इन सबके पीछे वजह है पेट्रोल, डीजल, कोयले और अन्य जीवाश्म ईंधन का भरपूर इस्तेमाल. 

Advertisement

दिन भर का समय कुछ सेकेंड्स में बदले तो इंसानों को पता नहीं चलता. लेकिन इनकी गणना करने वाली दुनिया भर की बेहद सटीक 450 एटॉमिक घड़ियों को पड़ता है. ये घड़ियां पूरी दुनिया में समय को संतुलित करने के लिए बनाई गई हैं. जिसे कॉर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (UTC) कहा गया है. जिसे पहली बार 1969 में परिभाषित किया गया था. 

यह भी पढ़ें: Indian Population: कुछ सालों में घटने लगेगी भारत की आबादी... देश में बचेंगे सिर्फ बुजुर्ग!

Polar Ice, Global Warming, Time, Day, Year, Climate Change

धरती पर समय की गणना का पारंपरिक तरीका है पृथ्वी के रोटेशन यानी घुमाव पर नजर रखना. लेकिन धरती के घुमाव में भी अंतर आता है. इसलिए 1972 से सही समय जानने के लिए आधिकारिक टाइम स्टैंडर्ड में 27 लीप सेकेंड्स जोड़ने का प्रबंध किया गया. लेकिन पिघलते बर्फ से दिन का समय बढ़ रहा है. ये हैरान करने वाला है. 

Advertisement

अब यह जानिए कि कैसे पिघलती हुई बर्फ बदल देती है दिन का समय?

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के जियोलॉजिस्ट डंकन एगन्यू ने कहा कि ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका में लगातार बर्फ पिघल रही है. इसकी वजह है ग्लोबल वॉर्मिंग यानी बढ़ता हुआ तापमान. इससे धरती की गति पर असर पड़ रहा है. जिससे दिन का समय बढ़ रहा है. यह मात्रा बेहद छोटी है लेकिन एटॉमिक क्लॉक इसे पकड़ लेता है. 

यह भी पढ़ें: Galaxy Ancient Building New Name: हमारी गैलेक्सी को बनाया है 'शिव-शक्ति' ने, जर्मनी के वैज्ञानिकों ने खोजे सबसे पुराने तारे

Polar Ice, Global Warming, Time, Day, Year, Climate Change

एगन्यू ने अपनी यह रिपोर्ट नेचर जर्नल में प्रकाशित कराई है. जिसमें बताया गया है कि पिघलती हुई बर्फ धरती की एंग्युलर वेलोसिटी (Angular Velocity) को कम कर रहा है. इसलिए अब निगेटिव लीप सेकेंड की जरूरत है. या फिर एक सेकेंड छोड़कर दूसरे सेकेंड को जोड़ने की. वैज्ञानिकों को अब यह तीन साल बाद करना होगा, जबकि यह इससे पहले होना चाहिए था. 

समय बदलने से सबसे बड़ी दिक्कत इंसानों को क्या होगी? 

एटॉमिक क्लॉक में लीप सेकेंड को बढ़ाने या घटाने पर सबसे बड़ी दिक्कत ये आती है कि नेटवर्क कंप्यूटिंग और फाइनेंशियल मार्केट को अपग्रेड करना होता है. ताकि वह UTC के हिसाब से काम कर सकें. उन्हें सटीक और स्टैंडर्ड बनाना होगा. क्योंकि निगेटिव लीप सेकेंड इससे पहले कभी ट्राई नहीं किया गया. 

Advertisement

मौसम विज्ञानी पैट्रिजिया टावेला ने कहा कि निगेटिव लीप सेकेंड कभी नहीं जोड़ा गया. न ही इसका कोई टेस्ट हुआ है. इसलिए यह सही से नहीं पता है कि इससे किस तरह की दिक्कतें आएंगी. उसे किस तरह से ठीक किया जाएगा. लेकिन एगन्यू कहते हैं कि इससे होने वाली देरी का भी स्वागत करना चाहिए. इससे पृथ्वी बचेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement