लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़े सवालों के जवाब दिए. डॉक्टर सिंह ने कहा कि संयोग से आज ही के दिन सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से सकुशल वापसी हुई है. यह गर्व, गौरव और राहत का पल है. हमने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई भी दे दी है.
उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की योजना है कि अंतरिक्ष में हमारा अपना भी एक स्टेशन हो जिसका नाम भारत हो. डॉक्टर सिंह ने चंद्रयान से लेकर गगनयान मिशन तक, विस्तार से जानकारी भी दी. उन्होंने लोकसभा में कहा कि 2040 मानव को चांद पर भेजने की योजना है. 2040 में भारतीय मूल का एक व्यक्ति चांद पर कदम रखेगा.
यह भी पढ़ें: 'डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा शटअप...', राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने मुस्कराते हुए सुनाया ये किस्सा
डॉक्टर सिंह ने यह भी कहा कि अगले साल गगनयान मिशन लॉन्च किया जाना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए फाइनल रिहर्सल इसी साल किया जाना है जिसे वयो मित्र नाम दिया गया है. डॉक्टर सिंह ने यह भी जानकारी दी कि इस रिहर्सल में रोबो का इस्तेमाल किया जाएगा जो सभी प्रक्रियाओं को अंजाम देगा.
यह भी पढ़ें: 'स्थगन प्रस्ताव असाधारण व्यवस्था...', स्पीकर ने विपक्ष को दी ये नसीहत
उन्होंने आगे कहा कि चंद्रयान मिशन की सफलता के अनुभव का उपयोग बाकी मिशन में भी किया जाएगा. चंद्रयान-4 को लेकर सवाल पर डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह मिशन मूलतः सैंपल के लिए है लेकिन यह डॉकिंग और अनडॉकिंग सहित हर उस प्रक्रिया का पालन करेगा जिसका पालन सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी में किया गया. उन्होंने साल 2040 तक चंद्रमा के लिए मानव मिशन भेजने की योजना की जानकारी भी दी और कहा कि हम किसी भी देश से पीछे नहीं हैं. हम चांद के साउथ पोल पर उतरने वाले पहले देश हैं.