scorecardresearch
 

ये है सूरज की सबसे साफ HD Photo, 90 हजार तस्वीरों को मिलाकर बनाई

यहां ऊपर जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वो सूरज की अब तक की सबसे साफ फोटोग्राफ है. हमारे तारे की सतह पर फैली आग की लहरों को देख सकते हैं. सतह से उठते सौर चक्रवात को देख सकते हैं. सांप की तरह तैरती प्लाज्मा लहरों को देख सकते हैं. इसे बनाने में 90 हजार तस्वीरें लगी हैं.

Advertisement
X
ये है सूरज की सबसे साफ तस्वीरों का कंपोजिट इमेज. (फोटोः Jason Guenzel/Andrew McCarthy)
ये है सूरज की सबसे साफ तस्वीरों का कंपोजिट इमेज. (फोटोः Jason Guenzel/Andrew McCarthy)

आपके सामने पेश है सूरज की सबसे साफ-सुथरी और HD फोटो. इस तस्वीर को बनाने के लिए 90 हजार फोटो को जोड़ा गया है. तब जाकर यह पूरी फोटो इतनी बारीकियों के साथ बन पाई है. इसे दो एस्ट्रोफोटोग्राफर्स एंड्र्यू मैक्कार्थी और जेसन गुएनजेल ने मिलकर बनाया है. इसके लिए दोनों ने NASA के डेटा का सहारा लिया है. 

Advertisement

पृथ्वी की इमेज में आपको नीला समुद्र, बादल और जमीन दिखते हैं. लेकिन हमारे तारें की तस्वीर में आपको चारों तरफ सिर्फ आग ही आग दिखेगी. आग की लहरें बहती हुई दिखाई देंगी. सांप की तरह रेंगती प्लाज्मा लहरें दिखेंगी. सतह से निकलते सौर तूफान और चक्रवात दिखाई देंगे. सूरज की इतनी खूबसूरत फोटो आजतक नहीं बनाई गई है. 

Most Clear Image of Sun
आपको तस्वीर में आग की लहरें ही लहरें दिखाई देंगी. (सभी फोटोः Jason Guenzel/Andrew McCarthy)

एंड्र्यू और जेसन ने इस तस्वीर को बनाने के लिए कुछ अपने फोटोग्राफ्स भी इस्तेमाल किए हैं. इसके अलावा नासा के सोलर एंड हेलियोस्फेयरिक ऑब्जरवेटरी स्पेसक्राफ्ट (SOHO) से ली गई तस्वीरों का सहारा लिया है. ये स्पेसक्राफ्ट 1995 में नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने मिलकर लॉन्च किया था. 

Most Clear Image of Sun

दोनों ने 90 हजार सैटेलाइट इमेज को जोड़कर सूरज की ये बेहतरीन तस्वीर बनाई है. इसे नाम दिया है फ्यूजन ऑफ हेलियोस (Fusion of Helios). इस तस्वीर में दोनों ने सूरज की सतह पर चल रही हलचल को दिखाया है. एंड्र्यू ने कहा कि हम एस्ट्रोफोटोग्राफी को एक अलग मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं. ताकि साइंस तो दिखे साथ ही वह कलात्मक भी हो. इसलिए हमने सूरज की ये हाइपर-एक्यूरेट इमेज बनाई है. 

Advertisement

Most Clear Image of Sun

यह सूरज की फुल मोजैक इमेज है. सबसे बड़ी चुनौती थी कैमरा और सैटेलाइट की तस्वीरों को मिलाना. हम इस तस्वीर में सूरज के सबसे बाहरी परत यानी कोरोना को दिखा रहे हैं. साथ में क्रोमोस्फेयर भी है. यानी प्लाज्मा की पतली परत जो कोरोना और सूरज के विजिबल सरफेस के बीच दिखती है. ये सिर्फ खास यंत्रों से देखने पर दिखाई देती है. लेकिन हमने इस तस्वीर में तीनों चीजों को दिखााया है. 

Most Clear Image of Sun

एंड्र्यू ने बताया कि हमने इसमें सूरज के वायुमंडल की कई परतों को कुरेदा है. उन्हें एकसाथ रखकर यह तस्वीर बनाई है. आप इस तस्वीर को ढंग से देखेंगे तो आपके एक लेयर के नीचे दूसरी लेयर भी दिखाई देगी. ऐसा सूरज की चमक की वजह से संभव हो पाया है. कोरोना तभी दिखता है जब सूरज पूरी तरह से ढंका हुआ हो. यानी पूर्ण सूर्य ग्रहण में. 

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से हमने 90 हजार फोटोग्राफ्स को जोड़ा. तब जाकर अंतिम तस्वीर निकल कर आई है. इसमें हमें सूरज से निकल रहे सौर चक्रवात (Solar Tornado) भी दिख रहा है. यह टॉरनैडो 14 धरती की ऊंचाई के बराबर था. 

ISRO ने किया ये खुलासा, देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement