फ्लोरिडा में एक व्यक्ति के घर पर अचानक आसमान से एक वस्तु गिरी. उस वस्तु ने दो मंजिली इमारत की छत में छेद किया. फिर पहली मंजिल के फ्लोर में छेद किया. इसके बाद एक बच्चे के कमरे में गिरा. इस व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटना की सूचना डाली. जिसके बाद नासा इस वस्तु की जांच में लग गई है.
माना जा रहा है कि यह वस्तु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से गिरा कचरा है. फ्लोरिडा के नेपल्स में रहने वाले अलेजांड्रो ओटेरो ने लिखा कि 8 मार्च को आसमान से कोई चीज गिरी तो छत को तोड़ते हुए मेरे बच्चे के कमरे आ गई. अलेजांड्रो को लगता है कि यह नासा द्वारा 2021 में स्पेस स्टेशन पर भेजे गए कार्गो पैलेट की ओल्ड बैटरी है.
उम्मीद ये थी कि यह वस्तु धरती के वायुमंडल में जलकर खाक हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह वस्तु 8 मार्च की दोपहर करीब ढाई बजे अलेजांड्रो के घर पर गिरी. अलेजांड्रो के ट्वीट पर प्रसिद्ध एस्ट्रोफिजिसिस्ट जोनाथन मैक्डॉवल ने भी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आसमान से एक वस्तु नीचे आती देखी गई थी.
स्पेस स्टेशन की बैटरी का टुकड़ा!
जोनाथन ने कहा कि यह EP-9 बैटरी पैलेट का टुकड़ा लगा रहा है. नासा के केनेडी स्पेस सेंटर के वैज्ञानिकों ने अलेजांड्रो के घर से यह टुकड़ा उठा लिया है. उसकी जांच हो रही है. नासा ने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर बता पाएंगे कि यह वस्तु असल में स्पेस स्टेशन से आया है, या किसी और ग्रह या एस्टेरॉयड का टुकड़ा है.
यह भी पढ़ें: N. Korea के पास दुनिया की सबसे खतरनाक हथियार, हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण
Hello. Looks like one of those pieces missed Ft Myers and landed in my house in Naples.
— Alejandro Otero (@Alejandro0tero) March 15, 2024
Tore through the roof and went thru 2 floors. Almost his my son.
Can you please assist with getting NASA to connect with me? I’ve left messages and emails without a response. pic.twitter.com/Yi29f3EwyV
कौन लेगा जिम्मेदारी- नासा या जापान
कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यह बैटरी पैलेट नासा का है, लेकिन इसे लॉन्च जापानी स्पेस एजेंसी ने किया था. इसलिए अब यह दिक्कत हो रही है कि इसके गिरने की जिम्मेदारी नासा लेगा या जापानी स्पेस एजेंसी जाक्सा लेगी. इससे पहले 2022 में SpaceX ड्रैगन कैप्सूल का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के एक खेत में गिरा था.
अंतरिक्ष में ऐसे 30 हजार से ज्यादा बड़े टुकड़े
इतना ही नहीं चीन के लॉन्ग मार्च रॉकेट के टुकड़े जमीन पर गिरते रहते हैं. जिसकी आलोचना पूरी दुनिया होती रहती है. दुनिया भर की स्पेस एजेंसियां इस बात पर नजर रखती है कि धरती के चारों तरफ चक्कर लगा रहे 30 हजार से ज्यादा कचरे के बड़े टुकड़े कहीं धरती पर न गिरें. गिरे तो ऐसी जगह जहां कोई नुकसान न हो.