scorecardresearch
 

Smiling Sun: छठ पर प्रसन्न हैं सूर्यदेव! नासा ने जारी की सूरज की मुस्कुराती तस्वीर

NASA ने हाल ही में सूरज की ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है, खासकर भारतीय. तस्वीर में सूरज मुस्कुराता दिख रहा है. छठ पर्व पर जहां लोग अपने आराध्य को अर्घ दे रहे हैं, वहीं सूर्य देव की मुस्कुराती तस्वीर भक्तों के मन को प्रसन्न कर रही है.

Advertisement
X
सूरज की मुस्कुराती तस्वीर (Photo: NASA)
सूरज की मुस्कुराती तस्वीर (Photo: NASA)

अक्सर छोटे बच्चे जब सूरज की ड्रॉइंग बनाते हैं, तो उसमें आंखे और मुंह भी बना देते हैं और उनका सूरज मुस्कुराता हुआ दिखाई देता है. पर क्या आप जानते हैं कि बच्चों की ये कल्पना सिर्फ कल्पना नहीं है, ये हकीकत है. हमारा सूरज वाकई मुस्कुराता है! यकीन नहीं हो तो नासा की इस तस्वीर को देख लीजिए. 

Advertisement

नासा की एक सैटेलाइट ने इस सप्ताह सूरज की तस्वीर कैप्चर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. सूरज पर इस तरह का पैटर्न नजर आ रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि सूरज मुस्कुरा रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए इसे स्माइलिंग सन (Smiling Sun) यानी मुस्कुराते हुआ सूरज कहा.

नासा ने ट्वीट में कहा कि आज, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को 'मुस्कुराते हुए' देखा. अल्ट्रावॉयलेट लाइट में देखे जाने पर, सूरज पर दिख रहे इन काले धब्बों को कोरोनल होल (Coronal holes) कहा जाता है. यह वे इलाके होते हैं जहां से तेज सौर हवाएं चलकर अंतरिक्ष में जाती हैं. 

 

नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ( Solar Dynamics Observatory-SDO) का उद्देश्य यह जांचना है कि सौर गतिविधि कैसे बनती है और यह अंतरिक्ष के मौसम को किस तरह प्रभावित करती है. यह मिशन 11 फरवरी 2010 को लॉन्च किया गया था. इस ऑब्जर्वेटरी का स्पेसक्राफ्ट सूरज की आंतरिक संरचना, वायुमंडल, चुंबकीय क्षेत्र और ऊर्जा उत्पादन को मापता है.

Advertisement

नासा ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की, इसपर लोगों की बहुत शानदार प्रतिक्रियाएं आईं. कई लोगों ने इस तस्वीर की तुलना हेलोवीन कद्दू (Halloween pumpkin) से की है. और अगर भारत की बात करें तो छठ पर्व पर सूरज की ये तस्वीर लोगों को और भी ज्यादा रोमांचित कर रही है. सूर्य देवता प्रसन्न जो दिख रहे हैं! 

जानिए सूरज के मुस्कुराने की वजह

लेकिन वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो इस मुस्कुराहट के पीछे एक चेतावनी छिपी हुई है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सूर्य के कोरोनल होल जिस तरह दिख रहे हैं, इसका मतलब है सूरज से उठा तूफान पृथ्वी से टकरा सकते हैं. इसपर Spaceweather.com का कहना है कि ये हंसता हुआ सूरज पृथ्वी की तरफ सौर हवा की एक तिहाई धारा (Stream) उगल रहा है.

सूरज की सतह से द्रव्यमान और ऊर्जा के अलग-अलग तरह के उठने वाले विस्फोटों को सौर तूफान कहते हैं. ये पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को प्रभावित करते हैं. जिसका नतीजा यह होता है कि इन तूफानों से उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध (Northern and Southern hemispheres) में ध्रुवीय रोशनी (Polar lights), ज्यादा दिखाई देने लगती हैं. इन पोलर लाइट्स को औरोरा (Auroras) भी कहा जाता है. 

halloween sun
2014 में कुछ ऐसा दिखा था सूरज (Photo: NASA-SDO)

आपको बता दें कि सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने 2014 में भी सूरज की एक तस्वीर ली थी, जिसमें सूरज बेहद खतरनाक लग रहा था. वो तस्वीर भी अक्टूबर के महीने में ली गई थी, जब हैलोवीन पास था. सूरज की वह तस्वीर काफी डरावनी लग रही थी. 

Advertisement

तो चाहे आप सूरज की इस तस्वीर की तुलना हैलोवीन के पंपकिन से करें, या बच्चों की ड्रॉइंग से या फिर छठ पर प्रसन्न सूर्य देव से, नजर आपकी है.

 

Advertisement
Advertisement