scorecardresearch
 

NASA Job Cut: नासा अपने सबसे बड़े लैब से बाहर निकालेगा 8% लोग, कहा- ये दर्द भरा फैसला मगर जरूरी

NASA अपने सबसे बड़े लैब से 8 फीसदी लोगों को नौकरी से निकालने जा रहा है. करीब 530 कर्मचारी और 40 कॉन्ट्रैक्टर्स को नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) से बाहर निकाल दिया जाएगा. नासा ने कहा कि यह दर्दभरा लेकिन जरूरी फैसला है. ताकि बजट को सुधारा जा सके. उसे एडजस्ट किया जा सके.

Advertisement
X
NASA अपने सबसे बड़े लैब से 530 लोगों को निकाल रहा है. (फोटो- गेटी)
NASA अपने सबसे बड़े लैब से 530 लोगों को निकाल रहा है. (फोटो- गेटी)

NASA की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL). नासा ने फैसला लिया है कि वो यहां से 530 कर्मचारियों को बाहर निकालेगा. साथ ही 40 कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ समझौते खत्म करेगा. प्रयोगशाला ने अपने बया में लिखा है कि इससे हमारे टेक्निकल और सपोर्ट एरिया पर असर पड़ेगा. लेकिन यह दर्दभरा जरूरी फैसला है. 

Advertisement

यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि बजट एलोकेशन सही से किया जा सके. संतुलन बनाया जा सके. इसके बावजूद जेपीएल और उसके लोग नासा और अपने देश के लिए जरूरी काम करते रहेंगे. JPL का मुख्यालय लॉस एंजेल्स में है. जेपीएल की फंडिंग तो सरकार करती है लेकिन इसका मैनेजमेंट कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी CALTECH करता है. 

यह भी पढ़ें: PAK से कश्मीर तक... Delhi से बांग्लादेश तक फैला है Radiation Fog, NASA के सैटेलाइट ने ली तस्वीर, बताई कोहरे की वजह

NASA Job Cut

इस सेंटर के पास कई बड़े मिशन हैं. जैसे- मंगल ग्रह पर भेजा गया क्यूरियोसिटी (Curiosity) और पर्सिवरेंस (Perseverance) रोवर मिशन. पर्सिविरेंस का मुख्य काम है मंगल ग्रह के सैंपल जमा करना और उसे धरती पर वापस भेजकर JPL तक पहुंचाना. जेपीएल मंगल ग्रह के इस सैंपल की जांच करेगा. ताकि वहां पर इंसानी बस्ती बसाई जा सके. साथ ही वहां पर जीवन की खोज की जा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: NASA ने दिखाया अत्याधुनिक सुपरसोनिक विमान, फिर से शुरू होगी Concorde जैसी सर्विस

पिछले साल इस मिशन के लिए जो बजट था, वो 8 से 11 बिलियन डॉलर था. यानी 66.36 हजार करोड़ से 91.25 हजार करोड़ रुपए. इतने भीमकाय बजट पर कुछ अमेरिकी सांसदों की नजर पड़ गई. उनका कहना था कि ये बहुत ज्यादा है. इसलिए अब इसे 63 फीसदी घटा दिया है. इसलिए लैब ने अपने रोबोटिक प्लैनेटरी एक्सप्लोरेशन मिशन से जुड़े लोगों की छंटनी करने का फैसला किया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement