scorecardresearch
 

NASA के नए स्पेस टेलिस्कोप से खींची गई पहली तस्वीर आई सामने, दिखा ब्रह्मांड का नया रूप

NASA के नए स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) ने ब्रह्मांड की नई फोटो खींची है. इसको अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिलीज किया था.

Advertisement
X
नासा के नए टेलिस्कोप ने खींची ब्रह्मांड की तस्वीर
नासा के नए टेलिस्कोप ने खींची ब्रह्मांड की तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप NASA का नया टेलिस्कोप है
  • टेलीस्कोप लगभग 900 करोड़ डॉलर की लागत से बना है

स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने अंतरिक्ष की खास तस्वीर भेजी है. ये फोटो खुद में अनोखी है क्योंकि इसको NASA के नए स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) से खींचा गया है. फोटो अपने आप में अनोखी इसलिए है क्योंकि यह ब्रह्मांड का सबसे गहरा दृश्य दिखाती है.

Advertisement

James Webb Space Telescope से खीचीं गई ब्रह्मांड की तस्वीर को सोमवार को रिलीज किया गया है. इसके लिए व्हाइट हाउस में प्रीव्यू इवेंट रखा गया था. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस इमेज को रिलीज किया. इसे मौके को बाइडेन ने एतिहासिक बताया था.

नासा के नए टेलिस्कोप की यह फोटो बेहद खास है. ब्रह्मांड की ली गई तस्वीरों में यह सबसे ज्यादा गहरी इंफ्रारेड तस्वीरें हैं.

James Webb Space Telescope से galaxy cluster SMACS 0723 (कई गैलेक्सियों का एक समूह) की तस्वीर ली गई है. इस फोटो को Webb’s First Deep Field कहा जा रहा है. इसमें ब्रह्मांड की काफी जानकारी, डीटेल मिलती हैं. फोटो में हजारों गैलैक्सी एकसाथ दिख रही हैं. इसमें पुरानी, दूर मौजूद और धुंधली दिख रही गैलेक्सी भी शामिल हैं. इस फोटो में वे गैलेक्सी दिख रही हैं जो बिग बैंग के बाद बनी थीं.

Advertisement

नया टेलिस्कोप 900 करोड़ डॉलर में बनकर हुआ तैयार

James Webb Space Telescope अंतरिक्ष में भेजी गई अब तक की सबसे बड़ी और सबसे जटिल ऑब्ज़रवेट्री है. इस इन्फ्रारेड टेलीस्कोप को बनाने में करीब 900 करोड़ डॉलर की लागत आई थी. दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर फ्रेंच गुयाना से इसे क्रिसमस (साल 2021) पर लॉन्च किया गया था. इसका वजन 6,350 किलो है.

NASA ने यह काम यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) और कनाडा स्पेस एजेंसी (CSA) के साथ मिलकर किया है. अब James Webb Space Telescope की पहली फुल कलर फोटोज को रिलीज भी किया जाना है. यह काम आज मंगलवार को किया जा सकता है.

Webb telescope को यूरोप के एयरक्राफ्ट Ariane 5 rocket से अंतरिक्ष में भेजा गया था. फिर करीब एक महीने ट्रैवल करने के बाद यह 15,00,000 (15 लाख) किलोमीटर ट्रैवल करके अपनी मंजिल पर पहुंचा था, जहां से इसने ब्रह्मांड के कई राज खोले.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement