NASA ने हाल ही में एक तस्वीर जारी की. इसमें अंतरिक्ष में दो आकाशगंगाओं के मिलन को दिखाया जा रहा है. एक गैलेक्सी पेंग्विन जैसी दिख रही है, तो दूसरी उसके नीचे अंडे जैसी. इन आकाशगंगाओं के मिलन की फोटो दुनिया के सबसे ताकतवर जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) ने ली है.
अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी ने कहा कि यह दो आकाशगंगाओं का मिलन एक अद्भुत नजारा है. जेम्स वेब को 2021 में लॉन्च किया गया था. इसके करीब एक साल बाद से इसने अंतरिक्ष में फोटोग्राफी शुरू कर दी थी. ये दोनों गैलेक्सी जिनका मिलन हो रहा है, ये धरती से 32.6 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर हाइड्रा नक्षत्र में है.
यह भी पढ़ें: क्या सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो एक ही आदमी को सात बार काट सके... क्या कहता है विज्ञान?
नासा में जेम्स वेब के सीनियर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट जेन रिग्बी ने बताया कि इन दोनों आकाशगंगाओं में करोड़ों-अरबों तारे हैं. ये दोनों आकाशगंगाएं एकदूसरे से मिलने की प्रक्रिया में हैं. अंतरिक्ष में कई छोटी आकाशगंगाएं मिलकर बड़ी गैलेक्सी का निर्माण करते हैं. यहां भी यही हो रहा है. हमारी गैलेक्सी बहुत ज्यादा मैच्योर है.
जेम्स वेब ने कई ऐसी आकाशगंगाओं को देखा और उनकी फोटो कैप्चर की है, जो बिग बैंग के समय या उसके पहले से हैं. बिग बैंग को ही ब्रह्मांड की शुरुआत माना जाता है. पेंग्विन और अंडा गैलेक्सी के मर्जर को वैज्ञानिकों ने Arp 142 नाम दिया है. दोनों के बीच में एक बहुत बड़ी धुंध छाई हुई है. गैस है. ये बेहद धीमे मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: असम में मिला हैरी पॉटर का हरा सांप... दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में एक
पेंग्विन गैलेक्सी को पहले NGC 2936 के नाम से जानते थे. जेम्स वेब ने जब इसकी तस्वीर ली तो ये पेंग्विन के आकार में दिखाई पड़ी. इसलिए इसे पेंग्विन गैलेक्सी नाम दिया गया. अंडा गैलेक्सी का पुराना नाम NGC 2937 है. दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि पेंग्विन अपने अंडे की सुरक्षा कर रही है.
नासा के मुताबिक दोनों गैलेक्सी करीब 2.50 से 7.50 करोड़ साल से एकदूसरे की तरफ जा रहे हैं. इन्हें एक गैलेक्सी बनने में अभी सैकड़ों करोड़ साल लगेंगे.