scorecardresearch
 

Strange Object on Mars: मंगल पर मिली उलझे हुए धागे जैसी आकृति, फिर गायब हो गई...देखिए Photo

Tangled Strings on Mars: मंगल ग्रह पर अजीबोगरीब फंसे हुए धागे जैसी एक आकृति मिली है. इसकी तस्वीर नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने ली है. काफी देर परेशान रहने के बाद नासा के वैज्ञानिकों यह गुत्थी सुलझा ली है कि ये क्या चीज है.

Advertisement
X
NASA के पर्सिवरेंस रोवर ने ली है इस उलझे हुए धागे की क्लोजअप तस्वीर. (फोटोः NASA/JPL/Caltech)
NASA के पर्सिवरेंस रोवर ने ली है इस उलझे हुए धागे की क्लोजअप तस्वीर. (फोटोः NASA/JPL/Caltech)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर्सिवरेंस रोवर के पैराशूट का हिस्सा हो सकता है
  • या फिर थर्मोकवर से निकले किसी धातु का तार

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के पर्सिवरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने मंगल ग्रह की सतह पर विचित्र उलझे हुए धागे की आकृति खोजी है. नासा ने इसे उलझे हुए तारों का जमावड़ा कहा है. ये ठीक उसी तरह दिख रहा है जैसे मछली को पकड़ने वाला तार उलझने पर दिखता है. 

Advertisement

इस विचित्र धागे की तस्वीरों की जांच काफी देर करने के बाद नासा के वैज्ञानिकों ने यह पता लगा लिया कि यह क्या है. असल में फरवरी 2021 में पर्सिवरेंस रोवर की लैंडिंग मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर में हुई थी. रोवर की लैंडिंग के समय एक बड़े पैराशूट का उपयोग किया गया था. ये उलझे हुए तारों या धागे का हिस्सा पैराशूट या बैकशेल के थर्मोकवर का हो सकता है. 

मार्स पर्सिवरेंस रोवर के रोबोटिक आर्म ने नीचे आकर देखा तो ये धागा दिखा. (फोटोः NASA/JPL/Caltech)
मार्स पर्सिवरेंस रोवर के रोबोटिक आर्म ने नीचे आकर देखा तो ये धागा दिखा. (फोटोः NASA/JPL/Caltech) 

पर्सिवरेंस रोवर (Perseverance Rover) के निचले हिस्से में लगे फ्रंट राइट हजार्ड एवॉयडेंस कैमरा ने इसकी तस्वीर ली थी. जिसमें आप देख सकते हैं कि इसके नीचे उलझा हुआ धागा दिख रहा है. इसके बार रोबोटिक आर्म ने नीचे की तरफ आकर उसकी क्लोज अप तस्वीर ली. ताकि यह पता किया जा सके कि आखिर ये वस्तु क्या है. जिस समय रोबोटिक आर्म इसकी तस्वीर ले रहा था, उस समय उसका टरेट एक पत्थर पर टिका था. 

Advertisement

रोबोटिक आर्म के टरेट ने उसी पत्थर पर ड्रिलिंग करके सैंपल जमा किया था. रोबोटिक आर्म के टरेट पर कई साइंटिफिक कैमरा, मिनरल और केमिकल एनालाइजर्स लगे हैं, जो ये जांच कर रहे हैं कि मंगल ग्रह पर पहले जीवन था या नहीं. रोवर अपने पेट में कुछ सैंपल्स को जमा भी कर रहा है ताकि भविष्य में वहां से सैंपल को धरती पर लाकर जांच कर सके. मंगल ग्रह की मिट्टी और पत्थरों के सैंपल से वहां के बारे में ज्यादा जानकारी जमा कर सके.

नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि मंगल ग्रह पर बहने वाली हवा इस उलझे हुए तारों कों पर्सिवरेंस रोवर (Perseverance Rover) के आसपास ले आई होगी. क्योंकि रोवर पैराशूट गिरने वाली जगह से काफी दूर है. यह पैराशूट के पास मिला होता तो समझ में आता. इतनी दूर कोई धागा खुद से नहीं जा सकता. क्योंकि कुछ दिन बाद ये धागा रोवर के नीचे से फिर गायब हो गया था. वह फिर हवा में उड़कर कहीं और चला गया होगा. 

Ganganyaan Project: अंतरिक्ष में 7 दिन की यात्रा कराएगा ISRO, आप भी हो जाएं तैयार!

Advertisement
Advertisement