scorecardresearch
 

NASA ने दिखाया कैसे लगातार बढ़ रहा है समुद्री जलस्तर, कब डूब जाएगी दुनिया?

पिछले 30 साल में समुद्री जलस्तर करीब 10 सेंटीमीटर यानी 3.5 इंच बढ़ गया है. NASA ने इसका एक एनिमेशन वीडियो बनाया है. यह वीडियो देखने में बेहद सामान्य है लेकिन इंसानियत के लिए बड़े खतरे की ओर इशारा करता है. आइए जानते हैं कि हमारी जमीन कितने सालों में डूब जाएगी...

Advertisement
X
बाएं से दाएं... इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे 30 सालों में 10 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ गया. (फोटोः NASA)
बाएं से दाएं... इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे 30 सालों में 10 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ गया. (फोटोः NASA)

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक एनिमेशन वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पिछले 30 सालों में समुद्री जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ गया. यानी करीब 3.5 इंच. यह एक खतरनाक स्थिति है. अगर इसी तरह से समुद्री जलस्तर बढ़ता रहा तो हमारी दुनिया के कई देश, द्वीप और तटीय इलाके डूब जाएंगे. 

Advertisement

नासा साइंटिफिक विजुलाइजेशन स्टूडियो के डेटा विजुलाइजर एंड्र्यू जे. क्रिस्टेनसेन ने यह एनिमेशन वीडियो नासा के डेटा के आधार पर बनाया है. उन्होंने कई सैटेलाइट्स के डेटा का एनालिसिस किया है. ये डेटा 1993 से लेकर 2022 तक के हैं. यह कोई साधारण वीडियो एनिमेशन नहीं है. इसमें वर्षों के डेटा का विश्लेषण किया गया है. 

30 साल में 10 सेंटीमीटर समुद्री जलस्तर बढ़ना ज्यादा नहीं लगता. लेकिन यह स्थिति ठीक नहीं है. लगातार बदल रहे जलवायु और बढ़ते तापमान का असर ग्लेशियरों पर पड़ता है. उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर पड़ता है. जिससे वहां की बर्फ पिघलती है. पहाड़ों की ग्लेशियर पिघलकर नदियों के जरिए समुद्र का जलस्तर बढ़ा रही हैं. 

समुद्र सोख लेते हैं इंसानों द्वारा पैदा की गई 90% गर्मी

तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह वीडियो बेहद खतरनाक है. अगले कुछ वर्षों में लाखों लोगों को दिक्कत होगी, जो तटीय इलाकों में रहते हैं. हमारे समुद्र इंसानों द्वारा पैदा किए जा रहे गर्म तापमान का 90 फीसदी हिस्सा सोख लेते हैं. पूरी दुनिया में समुद्री जलस्तर दोगुना तेजी से बढ़ रहा है. यह चेतावनी संयुक्त राष्ट्र ने भी दी थी. 

Advertisement

2022 Sea Level Rise

साल 1993 से 2002 के बीच जितना जलस्तर बढ़ा, उससे दोगुना तेजी से 2013 से 2022 के बीच बढ़ा है. पिछले साल तो यह रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. चेतावनी ये भी है कि इस सदी के अंत तक यह इसी दर से या इससे ज्यादा गति से बढ़ सकता है. 

पिछले 10 साल में दोगुनी गति से बढ़ रहा जलस्तर

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने बताया कि इसकी बड़ी वजह बढ़ता तापमान है. जिससे ग्लेशियर पिघल रहे हैं. समुद्र की गर्मी बढ़ रही है. जिससे पानी फैल रहा है. 2013 से 2022 के बीच समुद्री जलस्तर हर साल 4.62 मिलिमीटर की दर से बढ़ा है. यह 1993 से 2002 की गति से दोगुना है. 

WMO के सेक्रेटरी-जनरल पेटेरी टालस ने कहा कि ग्लेशियरों का पिघलना और समुद्री जलस्तर का तेजी से बढ़ना बेहद खतरनाक प्रक्रिया है. इसकी वजह ज्यादा मात्रा में ग्रीनहाउस गैसों का निकलना है. जलस्तर का बढ़ना इस सदी में तो होता ही रहेगा. इसके बाद भी अगले हजारों सालों तक समुद्री जलस्तर में बढ़ोतरी होती रहेगी. 

Sea Level Rise

कम ऊंचाई वाले द्वीप और तटीय इलाके डूबने का खतरा

तुवालू (Tuvalu) जैसे द्वीपों को सबसे ज्यादा खतरा है. समुद्री जलस्तर के बढ़ने से इस तरह के द्वीप दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाएंगे. अंटार्कटिका की बर्फ पिछले साल जून और जुलाई में बहुत तेजी से पिघली है. समुद्री हीटवेव जमीन की तुलना में 58 फीसदी ज्यादा थी. जिसकी वजह से ध्रुवीय इलाकों में बर्फ तेजी से पिघलती जा रही है. 

Advertisement

पिछले साल यूरोप में 15 हजार लोगों की मौत हीटवेव की वजह से हुई. टालस ने बताया कि इस तरह के खतरनाक बुरे मौसम की स्थिति 2060 तक बनी रहेगी. अगर उत्सर्जन को कम नहीं किया गया तो स्थितियां बहुत बुरी होने वाली हैं. हालांकि अभी भी इसे सुधारा जा सकता है. ताकि आने वाली इंसानी पीढ़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो. 

Sea Level Rise

डेढ़ डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा तो भी दिक्कत

डेढ़ डिग्री सेल्सियस तापमान भी अगर अगले कुछ दशकों में बढ़ता है तो मुसीबत आनी तय है. मौसम में इतना ज्यादा परिवर्तन होगा कि कई देशों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. कुल मिलाकर WMO ने कहा कि पिछला साल यानी 2022 पांचवां या छठा सबे गर्म साल था. वैश्विक तापमान प्री-इंडस्ट्रियल समय से 1.15 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. 

ये भी तब जब तीन साल तक ला-नीना क्लाइमेट चल रहा था. यानी मौसम को ठंडा रखने की व्यवस्था प्रकृति ने खुद कर रखी थी. हालांकि मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि साल 2023 या 2024 में औसत तापमान का रिकॉर्ड टूट सकता है. इसकी वजह जलवायु परिवर्तन और एल-नीनो हो सकता है.  

19 साल पहले कहां आई थी भयानक सुनामी?

Advertisement
Advertisement