scorecardresearch
 

अगले महीने NASA पेश करेगा दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला सुपरसोनिक प्लेन

NASA अपने सबसे एडवांस सुपरसोनिक प्लेन को सबके सामने लाने वाला है. 12 जनवरी 2024 को इस शांत सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट को जनता के सामने पेश किया जाएगा. इसका नाम है X-59. इसे Quesst मिशन के तहत बनाया गया है. यह ऐसा प्लेन है, जिससे आप दिल्ली से मुंबई की दूरी एक घंटे से कम समय में पूरी कर सकते हैं.

Advertisement
X
ये है NASA का X-59 सुपरसोनिक प्लेन की सामने से फोटो. अगले महीने इसे जनता के सामने पेश किया जाएगा.
ये है NASA का X-59 सुपरसोनिक प्लेन की सामने से फोटो. अगले महीने इसे जनता के सामने पेश किया जाएगा.

अमेरिका ने ऐसा सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट बनाया है, जो बिना आवाज के तेज गति में उड़ान भर सकता है. इसकी गति 1510 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यानी दिल्ली से मुबंई की दूरी एक घंटे से कम समय में पूरी की जा सकती है. अब इस प्लेन को NASA दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है. लोगों के सामने इस प्लेन का प्रदर्शन किया जाएगा. 

Advertisement

12 जनवरी 2024 में नासा अपने प्लेन X-59 को सबके सामने पेश करेगा. यह प्लेन आपको ध्वनि की गति से डेढ़ गुना ज्यादा रफ्तार से आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है. अगर इस विमान की तकनीक के आधार पर नए प्लेन बनाए जाएं तो अगले दो साल में आप दोबारा ध्वनि की गति से ज्यादा की स्पीड से उड़ सकेंगे. 

NASA X-59 Supersonic Plane

नासा 30 वर्षों से नासा इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है कि कैसे सुपरसोनिक स्पीड पर सोनिक बूम (धमाकेदार आवाज) को कम किया जा सके. उन्हें अब इस विमान की बदौलत यह सफलता मिली है. अब तक इसके सारे परीक्षण सही रहे हैं. लॉकहीड मार्टिन कंपनी इस विमान को बना रही है. इसके डिजाइन में बदलाव होगा, ताकि इसमें ज्यादा यात्री बैठ सकें.

NASA X-59 Supersonic Plane

नासा ने बताया कि अभी तक X-59 विमान की परीक्षण उड़ानें ही चल रही थीं. पिछले तीन साल में यह कई बार उड़ान भर चुका है. यह अधिकतम 55 हजार फीट की ऊंचाई तक जाता है. यह अपनी उड़ान के समय अन्य विमानों की तुलना में 75 फीसदी कम आवाज करेगा. 

Advertisement

NASA X-59 Supersonic Plane

नासा के अनुसार इस विमान को बनाने में कुल 1755 करोड़ से ज्यादा लगेंगे. लॉकहीड मार्टिन इसी लागत के तहत ही इसके नए वर्जन का निर्माण करेगी. वर्ष 2003 में उस समय का सुपरसोनिक नागरिक विमान कॉनकॉर्ड की उड़ान को एक हादसे के बाद बंद कर दिया गया. 

इस विमान की अधिकतम गति 2000 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा था. यानी ध्वनि की गति से करीब दोगुनी ज्यादा. लेकिन, जैसे ही ध्वनि की गति का बैरियर तोड़ती थी, बहुत सोनिक बूम होता था. यानी बम फटने जैसी डरावनी आवाज. 

Live TV

Advertisement
Advertisement