scorecardresearch
 

National Space Day 2024: यूनिवर्सल डॉकिंग, 5 मॉड्यूल्स... ऐसा होगा भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन, रह सकेंगे 6 एस्ट्रोनॉट्स

National Space Day 2024: आज यानी 23 अगस्त 2024 को पूरा देश Chandrayaan-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की पहली वर्षगांठ मना रहा है. यानी राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस. ऐसे में आप जानिए भविष्य में बनने वाले भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (Bharatiya Antariksha Station - BAS) के बारे में. पहली बार ISRO ने इसका ऑफिशियल Video जारी किया है...

Advertisement
X
ये है भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का मॉडल जिसे वीडियो में दिखाया गया है.
ये है भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का मॉडल जिसे वीडियो में दिखाया गया है.

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) से थोड़ा पहले ISRO ने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन को लेकर एक वीडियो जारी किया. इसमें बताया गया है कि कैसे ये बनेगा. कितने लोग रहेंगे. कैसे बनाया जाएगा. कब तक बनकर तैयार हो जाएगा. फिलहाल क्या स्थिति है. 

Advertisement

आप भी यहां नीचे वो वीडियो देखिए और जानिए BAS के बारे में. 

भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का वजन 52 टन के करीब होगा. यह 27 मीटर लंबा यानी 88.58 फीट और 20 मीटर चौड़ा यानी 65.61 फीट का होगा. भारत के स्पेस स्टेशन में आम तौर पर 3 से 4 एस्ट्रोनॉट्स रहेंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर यह अधिकतम 6 एस्ट्रोनॉट्स को रख पाएगा. 

यह भी पढ़ें: National Space Day 2024: इसरो ने जारी किया गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग का Video

पहले के डिजाइन को बदलकर नया कर दिया गया

पहले इसका वजन 25 टन था. इसमें सिर्फ 3 एस्ट्रोनॉट्स रह सकते थे, वो भी सिर्फ 15 से 20 दिन के लिए. लेकिन नए डिजाइन में स्पेस स्टेशन को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से भी बेहतर बनाया जा रहा है. ISRO चाहता है कि भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन 2035 से ऑपरेशनल हो जाए. 

Advertisement
National Space Day, Bharatiya Antariksha Station, ISRO
ये है भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का स्केल मॉडल, जिसे बेंगलुरु में एक प्रदर्शनी में लगाया गया था. (फोटोः ऋचीक मिश्रा/आजतक)

इस स्पेस स्टेशन में नए प्रकार का यूनिवर्सल डॉकिंग और बर्थिंग सिस्टम लगाया जाएगा. ताकि जरूरत पड़ने पर दूसरे देशों के स्पेसक्राफ्ट इसके साथ जुड़ सकें. रोल आउट सोलर ऐरे (ROSA) होगा. जो जरूरत पड़ने पर फोल्ड किया जा सके. ताकि इसे अंतरिक्ष के कचरे से टकराने से बचाया जा सके. 

यह भी पढ़ें: ISRO चीफ का ऐलान... तैयार है Chandrayaan-4 और 5 का डिजाइन, पांच साल में लॉन्च करेंगे 70 सैटेलाइट्स

कुल मिलाकर 5 मॉड्यूल्स होंगे, अलग-अलग रॉकेट से होंगे लॉन्च 

भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन में पांच मॉड्यूल्स होंगे. पहला बेस मॉड्यूल ये 3.8 मीटर व्यास और 8 मीटर लंबा, 9186 किलोग्राम वजनी मॉड्यूल होगा. इसके बाद कोर मॉड्यूल होगा. ये 3.8 मीटर व्यास और 9.25 मीटर लंबा, 10033 किलोग्राम वजनी होगा. इन दोनों को LVM-3 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. 

National Space Day, Bharatiya Antariksha Station, ISRO

साइंस मॉड्यूल 3.8 मीटर व्यास और 9.25 मीटर लंबा, 10896 किलोग्राम वजनी होगा. लैब मॉड्यूल में इतने ही व्यास और लंबाई का होगा. पर वजन 10646 किलोग्राम होगा. सीबीएम मॉड्यूल भी इतने ही व्यास और लंबाई का होगा लेकिन वजन 10969 किलोग्राम होगा. इन तीनों को LVM3-SC रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

400-500 km की ऊंचाई पर लगाएगा चक्कर

स्टेशन पर प्रोपेलेंट रीफ्यूलिंग और सर्विसिंग की व्यवस्था होगी. नए तरह के एवियोनिक्स और कम्यूनिकेशन सिस्टम लगाए जाएंगे. साथ ही इनर्शियल कंट्रोल सिस्टम होगा. यह स्पेस स्टेशन धरती से ऊपर 400 से 500 किलोमीटर के ऑर्बिट में चक्कर लगाएगा. ऊंचाई में इतना गैप इसलिए रखा गया है ताकि स्पेस में आने वाले पत्थरों, कचरों और उल्कापिंडों से टकराने की नौबत में इसे ऊपर नीचे किया जा सके. 

यह भी पढ़ें: ISRO SSLV-D3 Launch: ऐतिहासिक लॉन्चिंग में मिली सफलता, देश को मिला नया ऑपरेशनल रॉकेट

National Space Day, Bharatiya Antariksha Station, ISRO

प्रधानमंत्री मोदी ने 2035 तक का दिया है टारगेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो साल 2035 तक भारतीय स्पेस स्टेशन बनाने और 2040 तक चांद पर भारतीय एस्ट्रोनॉट को पहुंचाने का लक्ष्य दिया है. इसरो इस समय अमेरिका की प्रमुख स्पेस कंपनियां जैसे- बोईंग, ब्लू ओरिजिन और वॉयजर से भी बातचीत कर रही है. ताकि खास तरह की जरूरतों को इनकी मदद से पूरा किया जा सके. साथ ही भारतीय प्राइवेट स्पेस कंपनियों या एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर सकें.

Live TV

Advertisement
Advertisement