scorecardresearch
 

नई खोज: इक्वाडोर गैलापैगोस द्वीपों के पास मिली दो किलोमीटर लंबी कोरल रीफ़, कई समुद्री जीव भी दिखे

इक्वाडोर (Ecuador) के गैलापागोस द्वीप समूह ने हमें एक बार फिर चौंका दिया है. यहां एक समुद्री खोज अभियान में अनदेखी कोरल रीफ पाई गई हैं. एक तरफ जब ये समझा जा रहा था कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते ये कोरल खराब होने लगे हैं, वहीं दो किलोमीटर लंबी कोरल रीफ का मिलना काफी सुकून भरा है.

Advertisement
X
इस कोरल रीफ़ को पहले कभी देखा नहीं गया था (Photo: Reuters)
इस कोरल रीफ़ को पहले कभी देखा नहीं गया था (Photo: Reuters)

हाल ही में एक समुद्री खोज में एक अनोखी कोरल रीफ का पता चला है. इक्वाडोर (Ecuador) के गैलापागोस द्वीप समूह (Galapagos Islands) से बेहद समृद्ध समुद्री जीवन के साथ ऐसी कोरल रीफ दिखाई दी जो इससे पहले कभी देखी नहीं गई थी. देश के पर्यावरण मंत्रालय ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी. 

Advertisement

पर्यावरण मंत्री जोस दावालोस (Jose Davalos) ने ट्विटर पर कहा कि समुद्र के गहरे पानी के एक खोज अभियान में, पानी में डूबे पहाड़ की चोटी पर करीब दो किलोमीटर लंबी और करीब 400 मीटर गहराई पर प्राचीन प्रवाल भित् या कोरल रीफ पाई गई है. उन्होंने लिखा कि- 'गैलापागोस ने हमें फिर से चौंका दिया है!"

Coral reef

मंत्रालय का कहना है कि वैज्ञानिकों का मानना था कि 1982 और 1983 में गैलापागोस की एकमात्र रीफ डार्विन द्वीप के तट के पास  वेलिंगटन रीफ ही थी, जो एल नीनो के प्रभाव से बच गई थी. लेकिन नई खोज से पता चलता है कि अन्य कोरल रीफ भी कायम हैं. इस रीफ में 50% से ज़्यादा जीवित प्रवाल हैं. यहां समुद्री जीवों को भी खुश देखा जा सकता है.

Coral reef

इस खोज अभियान में भाग लेने वाले चार्ल्स डार्विन फाउंडेशन के सीनियर मरीन रिसर्चर स्टुअर्ट बैंक्स का कहना है कि वैश्विक स्तर पर यह खोज बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि गहरे पानी के कई सिस्टम खराब हो चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह कोरल रीफ कई हजार साल पुरानी है.

Advertisement

Coral reef

दक्षिण अमेरिकी देश ने पिछले साल कोस्टा रिका में गैलापागोस और कोकोस द्वीप के बीच लुप्तप्राय माइग्रेटरी प्रजातियों के संरक्षण के लिए, गैलापागोस मरीन रिजर्व को 60,000 वर्ग किमी तक बढ़ाया था, इसमें 138,000 वर्ग किमी का विस्तार पहले से मौजूद  है.

 

गैलापागोस, जिसने चार्ल्स डार्विन के विकासवाद के सिद्धांत को प्रेरित किया, वह विशाल कछुओं, अल्बाट्रॉस, कॉर्मोरेंट और अन्य प्रजातियों का भी घर है. इन प्रजातियों में से कुछ लुप्त होने की कगार पर हैं.


 

Advertisement
Advertisement