scorecardresearch
 

अब पाताल लोक तक पहुंच सकेंगे इंसान, धरती से सौ मील नीचे मिली रहस्यों से भरी दुनिया

पाताल, एक ऐसी दुनिया जो जमीन के नीचे है. पौराणिक कहानियों से लेकर लोककथाओं में भी जमीन के बहुत नीचे किसी अलग दुनिया की बात होती रही. एक प्रचलित कहानी के मुताबिक पाताल तक पहुंचने के लिए लगभग 70 हजार योजन की गहराई का गड्ढा खोदना होगा. ये करीब उतना ही है, जितने में हम मैक्सिको या ब्राजील पहुंच जाएं. पाताल लोक सिर्फ कल्पना नहीं, बल्कि वैज्ञानिकों ने इसे खोज भी निकाला है.

Advertisement
X
जमीन से लगभग सौ मील नीचे धरती की अलग परत मिली है. सांकेतिक फोटो (Unsplash)
जमीन से लगभग सौ मील नीचे धरती की अलग परत मिली है. सांकेतिक फोटो (Unsplash)

जमीन से लगभग सौ मील नीचे धरती की अलग परत मिली है, जो कुछ-कुछ पिघली हुई चट्टान की तरह है. ये पहली बार है जब एक्सपर्ट इतनी गहराई तक जा सके. ये अनजान परत एस्थेनोस्फीयर के भीतर है. एस्थेनोस्फीयर धरती के क्रस्ट के नीचे एक कमजोर परत है, जो मूव होती रहती है. माना जा रहा है कि इसकी स्टडी से आगे काफी सारी नई बातें पता लग सकेंगी. खासकर टेक्टोनिक प्लेटों में हलचल का पता चलेगा, जिससे ये भी हो सकता है कि भविष्य में हम होने से पहले ही भूकंप की भी जानकारी पा सकें.

Advertisement

तुर्की और सीरिया में हाल में तबाही मचा चुके भूकंप को देखते हुए इस तरह की स्टडी की अहमियत और बढ़ जाती है. चूंकि ये परत टेक्टॉनिक प्लेट्स के ठीक नीचे है, तो उसे सरकने या स्थिर रखने में बड़ी भूमिका निभाती है. ऐसे में हो सकता है कि इसकी स्टडी बता सके कि प्लेट्स में कब हलचल होने जा रही है. 

क्या दिखा अध्ययन में
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के तहत हुए इस अध्ययन में पाया गया कि खोजी गई ये चिपचिपी परत एक जगह पर सीमित नहीं, बल्कि इसका दायरा जमीन के काफी नीचे तक है. अंदाजन ये हमारे प्लानेट का लगभग 44 प्रतिशत हिस्सा घेरे हुए होगी. नेचर जियोसाइंस में तीन दिन पहले छपी स्टडी में माना गया कि पिघली हुई चट्टानों की आगे स्टडी से शायद ये भी पता लग सके कि आगे चलकर धरती में क्या बदलाव होने वाले हैं. हालांकि फिलहाल वैज्ञानिक ये नहीं समझ सके हैं कि चट्टानी लगने वाली ये परत पिघलती हुई क्यों लग रही है.

Advertisement

कुछ ही समय पहले साइंटिस्ट्स ने माना था कि धरती की आंतरिक कोर का घूमना और बदलाव अब लगभग बंद हो रहा है. लेकिन पिघली हुई चट्टानें, जो गतिशील भी हैं, को देखते हुए अब इसपर नए सिरे से बात होगी. ये इसलिए भी जरूरी है ताकि समझा जा सके कि आगे चलकर धरती में क्या बड़ा बदलाव होगा, जो इंसानों पर असर डाल सकता है.

new world below the earth new research could help predict earthquake amid turkey and syria
तुर्की और सीरिया में आए भयावह भूकंप की भी कोई भविष्यवाणी नहीं हो सकी थी. (AP)

धरती पर अगले बड़े बदलाव का हिंट मिल सकेगा!
निर्माण के बाद से हमारे प्लानेट में लगातार बदलाव हो रहे हैं, जो कई स्पीशीज के बनने और खत्म होने की वजह बने. जैसे डायनोसोर जैसी मजबूत प्रजाति धरती से पूरी तरह खत्म हो गई क्योंकि धरती में बदलाव हो रहे थे. होमोसेपियंस यानी हम इंसान भी इसी बदलाव की देन है. तो आगे शायद इसी तरह के ब्रेकथ्रू का पता लगा सके. हालांकि फिलहाल फोकस इस बात पर है कि धरती की अंदरुनी हलचल से भूकंप की भविष्यवाणी हो सके. 

क्यों मुश्किल है भूकंप की पहले से जानकारी?
अब तक वैज्ञानिक यही मान रहे हैं कि भूकंप की भविष्यवाणी बहुत मुश्किल है. खुद यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने माना कि भूकंप का बदलता हुए रूप इसके प्रेडिक्शन में रोड़ा बन जाता है. ये कोई ट्रेन नहीं, जो हल्की चलते-चलते फिर तेजी पकड़े. ये एकदम से आने वाली आपदा है, जो संभलने का मौका ही नहीं देती. खासकर इसका कोई तय पैटर्न न होना मुश्किल पैदा करता है.

Advertisement

यही कारण है कि वैज्ञानिक ये तो बता पाते हैं कि दुनिया के कौन-कौन से हिस्से भूकंप के लिए ज्यादा संवेदनशील हैं, और आपदा में वहां कितना खतरा हो सकता है, लेकिन आपदा कब आएगी, इसका कोई अंदाजा नहीं दे सकते. 

कुछ सेकंड्स पहले पता लग सकता है
वैसे इस दिशा में काम हो रहा है. कुछ समय पहले जियोलॉजिकल सर्वे ने एक अर्ली-वॉर्निंग सिस्टम तैयार किया. शेक-अलर्ट नाम से ये सिस्टम बता सकेगा कि कहां जोरदार भूकंप आ सकता है, लेकिन  समस्या ये है कि वो ये बात भूकंप से कुछ सेकंड्स पहले ही बता सकता है. कुछ दिन या कुछ घंटों पहले नहीं, कुछ सेकंड्स पहले. इससे तैयारी का कोई वक्त नहीं मिलेगा. तो कुल मिलाकर भूकंप की भविष्यवाणी में हम अब भी वहीं के वहीं खड़े हैं. अब धरती के भीतर टेक्टॉनिक प्लेट्स के नीचे मूविंग परत के मिलने से संभावना बन रही है कि हम शायद समय रहते जानलेवा आपदा का अनुमान लगा सकें.

Advertisement
Advertisement