scorecardresearch
 

चूहों से जंग लड़ने के लिए न्यूयॉर्क में नियुक्त किया गया Rat Czar, शहर को मिला नया योद्धा

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के चूहे इतने ज़्यादा खतरनाक हैं कि इनसे दो-दो हाथ करने के लिए शहर के मेयर ने एक योद्धा को नियुक्त किया है. चूहों से मुकाबले करने के लिए अब शहर को एक नई कमांडिंग जनरल मिल गई हैं. ये शहर को चूहों से निजात दिलाएंगी.

Advertisement
X
न्यूयॉर्क में चूहों की समस्या से निपटने के लिए पहला Rat Czar नियुक्त किया गया (Photo: Getty)
न्यूयॉर्क में चूहों की समस्या से निपटने के लिए पहला Rat Czar नियुक्त किया गया (Photo: Getty)

अमेरिका का न्यूयॉर्क (New York) शहर चूहों से त्रस्त है. लेकिन अब इस शहर को चूहों से मुकाबले करने के लिए एक नया कमांडिंग जनरल मिल गया है. यानी अब चूहों की शामत आने वाली है.

Advertisement

यहां के मेयर एरिक एडम्स (Mayor Eric Adams) ने हाल ही में घोषणा की है कि शिक्षा विभाग की एक कर्मचारी कैथलीन कोराडी (Kathleen Corradi) को काउंटी के सबसे ज़्यादा आबादी वाले शहर में, चूहों की बढ़ती आबादी से निपटने के लिए, पहला 'रैट जार' (Rat czar) नियुक्त किया गया है.

कैथलीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'अब आपको चूहे कम, मैं ज्यादा दिखूंगी. अब शहर में एक नई शेरिफ आ गई है.' कैथलीन का आधिकारिक टाइटल है- सिटीवाइड डायरेक्टर ऑफ रॉडेंट मिटिगेशन. कैथलीन एक टीचर रही हैं और चूहों के खिलाफ लड़ाई में नई नहीं हैं. उन्होंने इससे पहले शहर के पब्लिक स्कूलों में चूहों से छुटकारा पाने की कोशिशों पर काम किया था.

एडम्स को चूहे ज़रा भी पसंद नहीं हैं, उन्होंने अक्सर चूहों के प्रति अपनी नापसंद ज़ाहिर की है. पिछले साल उन्होंने इस पोस्ट के लिए विज्ञापन दिया था. उन्हें एक ऐसा व्यक्ति चाहिए था जो 'कड़क' और 'खून का प्यासा' किस्म का हो और इस नौकरी के लिए सालाना सेलरी 120,000 से 170,000 डॉलर के बीच रखी गई थी.

Advertisement
rat
शहर में चूहों की संख्या 20 लाख से ज़्यादा हो सकती है (Photo: Pixabay)

शहर के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में चूहे देखे जाने की संख्या में काफी उछाल आया है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि कोविड की वजह से जब रेस्तरां बंद कर दिए गए, तो सड़क के किनारों पर खाने के स्टॉल्स लगने शुरू हो गए थे, इससे चूहों की समस्या और बढ़ गई. 

चूहों से लड़ने के लिए शहर को एक जर्नल तो मिल गया, लेकिन शहर में चूहे की आबादी कितनी है, ये अभी पता नहीं है. 2014 के एक शोध के मुताबिक, यह आंकड़ा करीब 20 लाख हो सकता है, यानी हर चार नागरिकों पर एक चूहा. 

rat
कोविड से बाद से बढ़ी चूहों की संख्या (Photo: Getty)

चूहों से निपटने के लिए शहर में और भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में, अब फुटपाथ से कचरे के बैग उठाने के लिए कचरे की गाड़ियों के लिए लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ता. अब गाड़ियां कचरा जल्दी उठा लेती हैं. इसके अलावा, फूड वेस्ट कम करने के मकसद से एक कर्बसाइड कंपोस्टिंग प्रोग्राम (curbside composting program) शुरू किया है.

 

लेकिन भूरे रंग का चूहा, जो शायद युद्ध काल के दौरान न्यूयॉर्क में आया था, एक चालाक शत्रु साबित हुआ है. शहर की मेट्रो टनल, गली-मोहल्लों और जंगलों से इसे मिटाने के कई प्रयासों के बावजूद भी ये जीतता आया है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement