scorecardresearch
 

नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक पीटर हिग्स का निधन, की थी God Particle की खोज

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी ने उनके निधन की जानकारी देते हुए कहा कि पीटर ने बीमारी के बाद सोमवार को अपने घर में अंतिम सांस ली. वह इसी यूनिवर्सिटी में एमिरेट्स प्रोफेसर थे. यूनिवर्सिटी ने उन्हें एक महान शिक्षक, मार्गदर्शक और युवा वैज्ञानिकों की पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला बताया. साथ ही उनके परिवार ने मीडिया और जनता से इस समय उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की.

Advertisement
X
प्रोफेसर पीटर हिग्स
प्रोफेसर पीटर हिग्स

नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक पीटर हिग्स का निधन हो गया है. वह 94 साल के थे. उन्हें गॉड पार्टिकल की खोज के लिए जाना जाता है. इसके तहत ये समझाने में मदद की गई कि बिग बैंग के बाद सृष्टि की रचना कैसे हुई. हिग्स-बोसोन सिद्धांत के लिए उन्हें संयुक्त रूप से भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला था.

Advertisement

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी ने उनके निधन की जानकारी देते हुए कहा कि पीटर ने बीमारी के बाद सोमवार को अपने घर में अंतिम सांस ली. वह इसी यूनिवर्सिटी में एमिरेट्स प्रोफेसर थे. यूनिवर्सिटी ने उन्हें एक महान शिक्षक, मार्गदर्शक और युवा वैज्ञानिकों की पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला बताया. साथ ही उनके परिवार ने मीडिया और जनता से इस समय उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की.

2013 में संयुक्त रूप से मिला था नोबेल

ब्रिटेन के पीटर हिग्स और बेल्जियम के फ्रांस्वा इंगलर्ट ने 2013 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीता था. दोनों वैज्ञानिकों ने परमाणु से छोटे कणों के द्रव्यमान को समझाने की प्रक्रिया की सैद्धांतिक खोज की थी. हिग्स ने 1960 में ब्रह्मांड में मूलभूत पदार्थ की संरचना को लेकर एक प्रक्रिया का सुझाव दिया था.उन्होंने इस प्रक्रिया में एक कण हिग्स बोसोन का अनुमान लगाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement