scorecardresearch
 

सबसे बुजुर्ग नर ओरंगुटान Rudi Valentino का अमेरिका में निधन, उम्र थी 45 साल

अमेरिका का प्रसिद्ध ओरंगुटान Rudi Valentino अब नहीं रहा. 45 साल की उम्र में उसने 21 दिसंबर 2022 को आखिरी सांस ली. रूडी ने इसी महीने शुरुआत में अपना 45वां जन्मदिन मनाया था. यह उत्तरी अमेरिका का सबसे बुजुर्ग ओरंगुटान था.

Advertisement
X
ये है Rudi Valentino, जिसकी मौत दिल की बीमारी से हुई है. (फोटोः रॉयटर्स)
ये है Rudi Valentino, जिसकी मौत दिल की बीमारी से हुई है. (फोटोः रॉयटर्स)

उत्तरी अमेरिका का सबसे बुजुर्ग नर ओरंगुटान रूडी वैलेंटिनो (Rudi Valentino) अब इस दुनिया में नहीं रहा. 45 साल के रूडी ने दिसंबर के शुरुआत में ही अपना 45वां जन्मदिन मनाया था. उसकी मौत ह्यूस्टन चिड़ियाघर में हुई. उसकी मौत से कुछ दिन पहले ही उसके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई थी. 

Advertisement

ह्यूस्टन चिड़ियाघर की प्रवक्ता जेसिका रीस ने कहा कि रूडी को दिल की बीमारी थी. वह दवाइयां खा रहा था. मौत वाले दिन शुरुआत में वह सबसे सामान्य तरीके से पेश आ रहा था. उसने अपने बाड़े के बाहर समय बिताया. लोगों से बातचीत कर रहा था. कहीं से भी उसके शरीर में या हरकतों में धीमापन महसूस नहीं हो रहा था. लेकिन बाड़े का ख्याल रखने वाले लोगों ने चिड़ियाघर बंद करते समय देखा कि उसके शरीर में कोई हरकत नहीं है. यहां देखिए Rudi का बर्थडे Video

Rudi हाथ हिलाकर लोगों से कूकीज मांगता था. मौत से पहले वह एक्टिव था. (फोटोः रॉयटर्स)
Rudi हाथ हिलाकर लोगों से कूकीज मांगता था. मौत से पहले वह एक्टिव था. (फोटोः रॉयटर्स)

जेसिका रीस ने बताया कि उसने सुबह मुझसे रूटीन जांच के दौरान एक्स्ट्रा कूकीज की मांग भी की थी. कूकीज खाने के बाद वह सोने चला गया था. थोड़ी देर आराम करने के बाद अपनी 42 वर्षीय मादा केली के साथ बाड़े के बाहरी हिस्से में आया. केली लगातार अपने रूडी के आसपास ही थी. वह नजर रख रही थी कि कहीं रूडी को कुछ हो तो नहीं रहा है. रूडी का जन्म 8 दिसंबर 1977 को टेक्सास के ब्राउन्सविले स्थित ग्लैडीज पोर्टर चिड़ियाघर में हुआ था.

Advertisement

रूडी को बाद में ह्यूस्टन चिड़ियाघर भेज दिया गया था. यहां आने के बाद वह ओरंगुटानों का ब्रांड एंबेसडर बन गया था. ओरंगुटान अब विलुप्त होने की कगार पर हैं. आमतौर पर ये बोर्नियो और सुमात्रा के द्वीपों पर पाए जाते हैं. जंलग में ओरंगुटानों की उम्र 30 से 40 साल ही होती है. क्योंकि उन्हें जहरीले और बड़े खतरनाक शिकारी जानवरों का खतरा रहता है.  

प्राइमेट जू कीपर शेका हीन ने बताया कि रूडी पहली बार मिलने पर शर्माता था. लेकिन जब आप थोड़ी देर उसके आसपास रह लो, तब वह खुल जाता था. रूडी का वजन 110 किलोग्राम था. ओरंगुटान आमतौर पर बड़े और शर्मीले होते हैं. रूडी भी था. इनके डीएनए का कुछ अंश इंसानों में भी पाया जाता है. इंसानों की तरह ही इनका भी व्यवहार अलग-अलग होता है. फिलहाल ह्यूस्टन चिड़ियाघर में चार ओरंगुटान हैं. 

ह्यूस्टन चिड़ियाघर में एक 50 साल की मादा ओरंगुटान भी है. इसका नाम चेईन (Cheyenne) है. ओरंगुटान आमतौर पर हमेशा समूह में रहना पसंद नहीं करते. कई बार अकेले या शांति से रहते है. ओरंगुटानों में दिल की बीमारी सामान्य बात है. खासतौर से नर ओरंगुटानों में. ये मादाओं की तुलना में कम जीते हैं. लेकिन रूडी बाकी नर ओरंगुटानों की तुलना में ज्यादा उम्र लेकर आया था. 

Advertisement

इंसानों की तरह सिगरेट पीता चिम्पांजी वायरल

Advertisement
Advertisement