scorecardresearch
 

Florida: अगर सिर्फ मादा जीव ही पैदा हो तो क्या होगा? कछुओं को लेकर क्यों हैं वैज्ञानिक परेशान

क्या होगा अगर किसी प्रजाति में सिर्फ मादा जीव ही पैदा होने लगे. नर की संख्या कम होती चली जाए और फिर खत्म. फ्लोरिडा में इस समय यही हो रहा है. सिर्फ मादा समुद्री कछुए पैदा हो रहे हैं. इससे वैज्ञानिक परेशान हैं. क्योंकि इसकी सबसे बड़ी वजह है बढ़ता हुआ तापमान और जलवायु परिवर्तन, जो बदल दे रहे हैं अंडों का लिंग.

Advertisement
X
Female Sea Turtle: फ्लोरिडा में चार साल से वैज्ञानिक सिर्फ मादा कछुए ही पा रहे हैं. (फोटोः गेटी)
Female Sea Turtle: फ्लोरिडा में चार साल से वैज्ञानिक सिर्फ मादा कछुए ही पा रहे हैं. (फोटोः गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बढ़ते तापमान की वजह से अंडों में बदल रहा लिंग
  • ज्यादा मादा पैदा होंगी तो प्रजाति खत्म हो जाएगी

फ्लोरिडा में कछुओं का एक अस्पताल है, जहां पर वैज्ञानिक परेशान हैं. क्योंकि पिछले चार साल से इस इलाके में सिर्फ मादा समुद्री कछुए ही पैदा हो रहे हैं. अगर दुनिया में किसी भी प्रजाति का सिर्फ मादा जीव ही पैदा हो तो क्या होगा? ये बेहद चिंताजनक स्थिति है. प्राकृतिक तौर पर नर और मादा एक दूसरे के लिए बनाए गए हैं. ये अपनी प्रजाति को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन सिर्फ मादा हो या सिर्फ नर हो तो प्रजाति के विलुप्त होने की स्थिति बन सकती है. 

Advertisement

वैज्ञानिकों ने बताया कि इसकी वजह जलवायु परिवर्तन (Climate Change) और बढ़ता हुआ तापमान (Rising Temperature) है. अगर इसी तरह सिर्फ मादा बेबी सी टर्टल (Baby Sea Turtle) पैदा होते रहेंगे तो इनकी प्रजाति का आगे बढ़ना रुक जाएगा. वैज्ञानिकों को लग रहा है कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान की वजह से अंडे में लिंग परिवर्तन हो जा रहा है. 

वैज्ञानिकों की चिंता ये है कि अगर सिर्फ एक ही लिंग के जीव बचेंगे तो प्रजाति का विकास कैसे होगा. (फोटोः गेटी)
वैज्ञानिकों की चिंता ये है कि अगर सिर्फ एक ही लिंग के जीव बचेंगे तो प्रजाति का विकास कैसे होगा. (फोटोः गेटी)

सिर्फ मादा ही पैदा होंगी तो खत्म हो जाएगी प्रजाति

समुद्री कछुओं में वैसे भी नरों की संख्या कम होती है. यानी 10 कछुए पैदा होते हैं तो उनमें सिर्फ एक नर कछुआ पैदा होता है. अब अगर रेत गर्म होने लगेगी और इसकी वजह से अंडों में लिंग बदलना शुरू हो जाएगा. तो अंडे से नर कछुए बाहर ही नहीं आएंगे. नर कछुओं का विकास ही रुक जाएगा. नर होंगे नहीं तो सिर्फ मादा कछुए अपनी प्रजाति को बचा ही नहीं पाएंगी. धीरे-धीरे वो भी खत्म हो जाएंगी. न वो बचेंगी न उनकी प्रजाति बचेगी. 

Advertisement

तापमान बढ़ते ही पैदा होते हैं ज्यादा मादा कछुए

हर कोई इस सिद्धांत से सहमत नहीं है कि बढ़ते तापमान की वजह से कछुओं का लिंग परिवर्तन हो रहा है. लेकिन ये बात सही है कि जलवायु परिवर्तन का नुकसान कछुओं समेत कई जीवों को बर्दाश्त करना पड़ रहा है. यूनिवर्सिटी ऑफ एक्स्टर की इकोलॉजिस्ट लूसी हॉक्स ने बताया कि समुद्री कछुओं की सात प्रजातियां हैं, जो तापमान बढ़ते ही ज्यादा मादा कछुए पैदा करने लगते हैं. लूसी इस बात की स्टडी साल 2007 से कर रही हैं. 

कछुओं की कुछ प्रजातियां लिंग पक्षपाती होती हैं

लूसी ने बताया कि ये सातों प्रजातियां लिंग पक्षपाती (Female Biased) हैं. गर्मी बढ़ी नहीं कि ये तुरंत मादा कछुओं को ज्यादा पैदा करने लगती हैं. यूएस नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के मुताबिक समुद्री कछुओं के अंडे 31 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा गर्म रेत में पैदा हुए तो अंडों से मादा का निकलना तय माना जाता है. 

कछुओं की कुछ प्रजातियां गर्मी बढ़ते ही मादा जीवों को पैदा करने की संख्या बढ़ा देती हैं. (फोटोः गेटी)
कछुओं की कुछ प्रजातियां गर्मी बढ़ते ही मादा जीवों को पैदा करने की संख्या बढ़ा देती हैं. (फोटोः गेटी)

पूरी दुनिया में चल रही है ये खतरनाक प्रक्रिया

फ्लोरिडा के मैराथॉन शहर के टर्टल हॉस्पीटल की मैनेजर बीट जर्किलबैश ने कहा कि पिछली चार गर्मियों से तापमान बढ़ा हुआ है. हमें पिछले चार साल से सिर्फ मादा समुद्री कछुए ही मिल रहे हैं. यह प्रक्रिया सिर्फ यहीं नहीं है. यह पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. साल 2018 में एक स्टडी आई थी जिसमें कहा गया था पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में 99 फीसदी कछुए सिर्फ मादा ही हैं. 

Advertisement

कछुओं में हो रही नरों की कमी, ये एक बड़ी समस्या है

कॉलेज ऑफ चार्ल्स्टन के प्रोफेसर एमेरिटस और बायोलॉजिस्ट डेविड ओवेंस कहते हैं कि अगले कुछ दशकों में समुद्री कछुओं की प्रजातियों में से नरों की संख्या खत्म हो जाएगी. वो न के बराबर बचेंगे. अगर नर नहीं होंगे तो कछुओं में जेनेटिक वैरिएशन नहीं आएगा. जेनेटिक विभिन्नता के लिए जरूरी है कि नर कछुए रहें. वैज्ञानिकों ने कहा कि लैंगिक संतुलन बनाना बेहद जरूरी है. अगर 90 फीसदी मादाओं से भरे घोंसले में प्रजनन की प्रक्रिया शुरू होती है, तो सिर्फ कुछ ही नर चाहिए. लेकिन चाहिए तो. अगर होंगे ही नहीं प्रजाति का प्रजनन कैसे होगा. 

Advertisement
Advertisement