शुतुरमुर्गों (Ostriches) को बहुत समझदार जानवरों की श्रेणी में नहीं रखा जाता. क्योंकि उनका दिमाग एक अखरोट का आकार का होता है. लेकिन जब बात यौन संबंधों की आती है, तब वो इतने बेवकूफ भी नहीं रहते. कई बार ये शुतुरमुर्ग अपने सामान्य यौन प्रक्रिया को छोड़कर इंसानों के साथ संबंध बनाने का प्रयास करते हैं. जो कि इनके तय जैविक प्रक्रिया की अवधारणा को तोड़ता है.
साल 1990 के दशक में शुतुरमुर्गों को पालने वाले किसानों ने इस बात को नोटिस किया था कि जब इंसान आसपास रहते हैं, तब शुतुरमुर्गों की यौन प्रक्रिया संबंधी हरकतें बदल जाती हैं. इंसानों के सामने वो ज्यादा पंख हिलाते हैं. उठक-बैठक लगाते हैं. अपनी गर्दन को ऊंचा उठाकर यौन नृत्य (Mating Dance) प्रदर्शित करते हैं. कहने का मतलब ये है कि जब भी किसान इन शुतुरमुर्गों के पास रहते थे, तब ये अपने यौन संबंधों की प्रक्रियाओं को बढ़ा देते थे.
यौन व्यवहारों की स्टडी के लिए चुने गए दो ब्रिटिश फार्म
वैज्ञानिक इस हरकत से हैरान हो गए. उन्होंने सोचा क्यों न इसकी स्टडी की जाए. वैज्ञानिकों ने इंग्लैंड को दो शुतुरमुर्ग फार्म पर निगरानी रखनी शुरू की. एक फार्म पर नजदीक से निगरानी रखी जा रही थी. दूसरे पर दूर से. ताकि यह पता किया जा सके कि इंसानों की मौजूदगी में शुतुरमुर्गों के यौन व्यवहार में किस तरह का बदलाव आता है. इससे संबंधित स्टडी रिपोर्ट और उसके परिणाम ब्रिटिश पोल्ट्री साइंस जर्नल में प्रकाशित हुई है.
मादा शुतुरमुर्ग इस वजह से करती है ज्यादा यौन आग्रह
इस स्टडी को करने वाली टीम ने अपनी स्टडी में लिखा है कि नजदीक से की गई निगरानी में इस बात का खुलासा हुआ कि मादा शुतुरमुर्ग यौन संबंध बनाने के लिए ज्यादा प्रार्थना करती दिखती है. जबकि दूर से की गई स्टडी में ये प्रक्रिया कम देखने को मिली. यह स्टडी दो साल तक चली. दोनों साल मादा शुतुरमुर्गों की हरकतें ऐसी ही रहीं. इंसानों को करीब देखकर मादा शुतुरमुर्ग यौन संबंध बनाने के लिए ज्यादा आग्रह करती दिखी. जब इंसान नहीं रहते थे तो वह कम करती थी.
68 फीसदी शुतुरमुर्गों ने इंसानों को देखकर जताई यौन इच्छा
हालांकि, कुछ मादा शुतुरमुर्गों ने इंसानों को देखकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई. लेकिन ज्यादातर ने आग्रह को बढ़ा दिया था. एक फार्म में 68 फीसदी शुतुरमुर्गों ने इंसानों को देखते ही यौन इच्छा का प्रबल प्रदर्शन किया. ऐसा कई बार देखने को मिला है कि शुतुरमुर्ग यौन इच्छा पूरी करने के लिए इंसानों की तरफ बढ़ते हैं. प्रयास करते हैं. खासतौर से वह शुतुरमुर्ग जो वयस्क हो रहे होते हैं. ब्रिटेन में तो यह दो साल ही देखने को मिला. लेकिन दक्षिण अफ्रीका में इंसानों की मौजूदगी में शुतुरमुर्गों का संबंध बनवाया जाता है. यह एक प्रचलित परंपरा है अफ्रीका की, जहां पर इंसानों की मौजूदगी में शुतुरमुर्गों का प्रजनन कराया जाता है. .
Ostriches don't have a reputation as the smartest of animals, but while they aren't as stupid as their reputation implies, they have been observed doing something that doesn't help with the stereotype: attempting to mate with humans.https://t.co/rFMhAkzffS
— IFLScience (@IFLScience) July 18, 2022
नर शुतुरमुर्ग मादा के यौन अाग्रह का ऐसे देता है जवाब
स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ कि नर शुतुरमुर्ग जब इंसानों को अपने यौन इच्छा का प्रदर्शन करता है, तब मादा उसके यौन नृत्य को स्वीकार नहीं करती. बेहद कम ही ऐसा होता है कि नर शुतुरमुर्ग की इच्छा को मादा माने. वहीं, मादा शुतुरमुर्गों द्वारा इंसानों को देखते ही यौन संबंध के लिए आग्रह करने के तरीकों को देखकर नर शुतुरमुर्गों मौके की तलाश में रहते हैं. जैसे ही इंसानों को देखकर मादा शुतुरमुर्ग आग्रह करती दिखती है, नर शुतुरमुर्ग उसके साथ संबंध बना लेता है.