scorecardresearch
 

Ostriches Mating: इंसानों को देखकर बढ़ जाती है शुतुरमुर्ग की यौन इच्छा, करते हैं ऐसी हरकतें

Mating Behaviour of Ostriches: आमतौर पर एक जीव अपनी प्रजाति के मादा या नर को देख कर आकर्षित होता है. अगर कोई जानवर इंसानों को देखकर उत्तेजित होने लगे तो क्या होगा. इंसानों को देखकर शुतुरमुर्गों की यौन इच्छा तीव्र हो जाती है. वो इंसानों को अपनी तरफ बुलाने के लिए या उन्हें दिखाने के लिए नाचने लगते हैं.

Advertisement
X
Mating Behaviour of Ostriches: नई स्टडी में इस बात का खुलासा कि इंसानों को देखते ही नर और मादा शुतुरमुर्ग बढ़ा लेते हैं यौन इच्छा. (फोटोः पिक्साबे)
Mating Behaviour of Ostriches: नई स्टडी में इस बात का खुलासा कि इंसानों को देखते ही नर और मादा शुतुरमुर्ग बढ़ा लेते हैं यौन इच्छा. (फोटोः पिक्साबे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नर पक्षी बढ़ाते हैं यौन नृत्य की प्रक्रिया
  • मादा शुतुरमुर्ग करती है ज्यादा आग्रह

शुतुरमुर्गों (Ostriches) को बहुत समझदार जानवरों की श्रेणी में नहीं रखा जाता. क्योंकि उनका दिमाग एक अखरोट का आकार का होता है. लेकिन जब बात यौन संबंधों की आती है, तब वो इतने बेवकूफ भी नहीं रहते. कई बार ये शुतुरमुर्ग अपने सामान्य यौन प्रक्रिया को छोड़कर इंसानों के साथ संबंध बनाने का प्रयास करते हैं. जो कि इनके तय जैविक प्रक्रिया की अवधारणा को तोड़ता है. 

Advertisement

साल 1990 के दशक में शुतुरमुर्गों को पालने वाले किसानों ने इस बात को नोटिस किया था कि जब इंसान आसपास रहते हैं, तब शुतुरमुर्गों की यौन प्रक्रिया संबंधी हरकतें बदल जाती हैं. इंसानों के सामने वो ज्यादा पंख हिलाते हैं. उठक-बैठक लगाते हैं. अपनी गर्दन को ऊंचा उठाकर यौन नृत्य (Mating Dance) प्रदर्शित करते हैं. कहने का मतलब ये है कि जब भी किसान इन शुतुरमुर्गों के पास रहते थे, तब ये अपने यौन संबंधों की प्रक्रियाओं को बढ़ा देते थे. 

इंसानों के प्रति शुतुरमुर्गों की इस आदत का पहली बार 1990 के दशक में पता चला था. (फोटोः पिक्साबे)
इंसानों के प्रति शुतुरमुर्गों की इस आदत का पहली बार 1990 के दशक में पता चला था. (फोटोः पिक्साबे)

यौन व्यवहारों की स्टडी के लिए चुने गए दो ब्रिटिश फार्म

वैज्ञानिक इस हरकत से हैरान हो गए. उन्होंने सोचा क्यों न इसकी स्टडी की जाए. वैज्ञानिकों ने इंग्लैंड को दो शुतुरमुर्ग फार्म पर निगरानी रखनी शुरू की. एक फार्म पर नजदीक से निगरानी रखी जा रही थी. दूसरे पर दूर से. ताकि यह पता किया जा सके कि इंसानों की मौजूदगी में शुतुरमुर्गों के यौन व्यवहार में किस तरह का बदलाव आता है. इससे संबंधित स्टडी रिपोर्ट और उसके परिणाम ब्रिटिश पोल्ट्री साइंस जर्नल में प्रकाशित हुई है. 

Advertisement

मादा शुतुरमुर्ग इस वजह से करती है ज्यादा यौन आग्रह

इस स्टडी को करने वाली टीम ने अपनी स्टडी में लिखा है कि नजदीक से की गई निगरानी में इस बात का खुलासा हुआ कि मादा शुतुरमुर्ग यौन संबंध बनाने के लिए ज्यादा प्रार्थना करती दिखती है. जबकि दूर से की गई स्टडी में ये प्रक्रिया कम देखने को मिली. यह स्टडी दो साल तक चली. दोनों साल मादा शुतुरमुर्गों की हरकतें ऐसी ही रहीं. इंसानों को करीब देखकर मादा शुतुरमुर्ग यौन संबंध बनाने के लिए ज्यादा आग्रह करती दिखी. जब इंसान नहीं रहते थे तो वह कम करती थी. 

नर शुतुरमुर्ग इंसानों को देख पंख ज्यादा हिलाते हैं. उठक-बैठक लगाते हैं. या गर्दन ऊंची करते हैं. (फोटोः पिक्साबे)
नर शुतुरमुर्ग इंसानों को देख पंख ज्यादा हिलाते हैं. उठक-बैठक लगाते हैं. या गर्दन ऊंची करते हैं. (फोटोः पिक्साबे)

68 फीसदी शुतुरमुर्गों ने इंसानों को देखकर जताई यौन इच्छा

हालांकि, कुछ मादा शुतुरमुर्गों ने इंसानों को देखकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई. लेकिन ज्यादातर ने आग्रह को बढ़ा दिया था. एक फार्म में 68 फीसदी शुतुरमुर्गों ने इंसानों को देखते ही यौन इच्छा का प्रबल प्रदर्शन किया. ऐसा कई बार देखने को मिला है कि शुतुरमुर्ग यौन इच्छा पूरी करने के लिए इंसानों की तरफ बढ़ते हैं. प्रयास करते हैं. खासतौर से वह शुतुरमुर्ग जो वयस्क हो रहे होते हैं. ब्रिटेन में तो यह दो साल ही देखने को मिला. लेकिन दक्षिण अफ्रीका में इंसानों की मौजूदगी में शुतुरमुर्गों का संबंध बनवाया जाता है. यह एक प्रचलित परंपरा है अफ्रीका की, जहां पर इंसानों की मौजूदगी में शुतुरमुर्गों का प्रजनन कराया जाता है. . 

Advertisement

नर शुतुरमुर्ग मादा के यौन अाग्रह का ऐसे देता है जवाब

स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ कि नर शुतुरमुर्ग जब इंसानों को अपने यौन इच्छा का प्रदर्शन करता है, तब मादा उसके यौन नृत्य को स्वीकार नहीं करती. बेहद कम ही ऐसा होता है कि नर शुतुरमुर्ग की इच्छा को मादा माने. वहीं, मादा शुतुरमुर्गों द्वारा इंसानों को देखते ही यौन संबंध के लिए आग्रह करने के तरीकों को देखकर नर शुतुरमुर्गों मौके की तलाश में रहते हैं. जैसे ही इंसानों को देखकर मादा शुतुरमुर्ग आग्रह करती दिखती है, नर शुतुरमुर्ग उसके साथ संबंध बना लेता है. 

Ganganyaan Project: अंतरिक्ष में 7 दिन की यात्रा कराएगा ISRO, आप भी हो जाएं तैयार!

Advertisement
Advertisement