scorecardresearch
 

Paris में बदलेंगे पार्किंग नियम, पेट्रोल वाले दोपहिया पर लगेगा चार्ज ताकि प्रदूषण का स्तर कम हो

पेरिस में जल्द ही पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग चार्ज लगेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग साइकिल और इलेक्ट्रिक बाइक्स की ओर बढ़ें. ध्वनि और वायु प्रदूषण कम हो.

Advertisement
X
पेरिस में यह नियम साल भर पहले ही शुरु हो जाता लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की वजह से टल गया था. (फोटोः AFP)
पेरिस में यह नियम साल भर पहले ही शुरु हो जाता लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की वजह से टल गया था. (फोटोः AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर्यावरण साफ करने की नई मुहिम
  • मोटरसाइकिलिंग समूहों का विरोध

पेट्रोल से बाइक चलाने वाले पेरिस के लोगों को अब पार्किंग के लिए पैसे देने होंगे. ध्वनि और वायु प्रदूषण कम करने के लिए पेरिस के प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए पार्किंग की सुविधा मुफ्त रहेगी. यह कैंपेन पेरिस की मेयर एन हिडाल्गो ने जनवरी से ही शुरु करने की योजना बनाई थी. लेकिन वो राष्ट्रपति चुनाव में शामिल हो गई थीं, इसलिए इसमें देरी हो गई. 

Advertisement

पेरिस के मोबिलिटी चीफ डेविड बेलियार्ड ने कहा कि इससे सार्वजनिक जगहों का सही उपयोग हो पाएगा. प्रदूषण कम होगा. लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की ओर बढ़ेंगे. पर्यावरण साफ-सुथरा रहेगा. जब भी पार्किंग की बात आती है, तब लोग सारे नियम-कायदे भूल जाते हैं. अपनी बाइक पार्क करने को लेकर झगड़ा तक कर लेते हैं. अभी तक पार्किंग पूरी तरह से मुफ्त है. 1 सितंबर 2022 से यह नियम पूरी तरह से लागू हो जाएगा. 

सितंबर से पेट्रोल वाले दोपहिया गाड़ियों को देने होंगे पार्किंग चार्ज. (फोटोः AFP)
सितंबर से पेट्रोल वाले दोपहिया गाड़ियों को देने होंगे पार्किंग चार्ज. (फोटोः AFP)

डेविड ने कहा कि जो भी पेट्रोल वाली बाइक से चलेगा उसे पार्किंग के लिए फीस देनी होगी. हालांकि, डेविड ने पार्किंग की फीस नहीं बताई. लेकिन उन्होंने ये कहा कि कार पार्किंग से बाइक पार्किंग की फीस कम होगी. एक साल पहले सिटी हॉल ने एक बयान देकर कहा था कि नॉन-रेसिडेंट मोटरसाइकिल चलाने वालों को मध्य पेरिस के 11 स्थानों पर हर घंटे के लिए तीन यूरो यानी करीब 250 रुपये चुकाने होंगे. दो यूरो यानी 167 रुपये अन्य इलाकों के लिए. कारों की पार्किंग की कीमत इससे दोगुनी है. 

Advertisement

पिछले कुछ सालों में एन हिडाल्गो ने बाइक लेन्स का नया नेटवर्क बनाया है. कारों के लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी है. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले वाहनों की तरफ बढ़ें और उनका उपयोग करें. वहीं, मोटरसाइकिलिंग संस्थानों ने विरोध करते हुए कहा है कि ये पार्किंग फीस एक नए प्रकार का टैक्स है. इससे भीड़ कम नहीं होगी. बल्कि लोगों की मुसीबतें और बढ़ जाएंगी. 

Advertisement
Advertisement