पेट्रोल से बाइक चलाने वाले पेरिस के लोगों को अब पार्किंग के लिए पैसे देने होंगे. ध्वनि और वायु प्रदूषण कम करने के लिए पेरिस के प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए पार्किंग की सुविधा मुफ्त रहेगी. यह कैंपेन पेरिस की मेयर एन हिडाल्गो ने जनवरी से ही शुरु करने की योजना बनाई थी. लेकिन वो राष्ट्रपति चुनाव में शामिल हो गई थीं, इसलिए इसमें देरी हो गई.
पेरिस के मोबिलिटी चीफ डेविड बेलियार्ड ने कहा कि इससे सार्वजनिक जगहों का सही उपयोग हो पाएगा. प्रदूषण कम होगा. लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की ओर बढ़ेंगे. पर्यावरण साफ-सुथरा रहेगा. जब भी पार्किंग की बात आती है, तब लोग सारे नियम-कायदे भूल जाते हैं. अपनी बाइक पार्क करने को लेकर झगड़ा तक कर लेते हैं. अभी तक पार्किंग पूरी तरह से मुफ्त है. 1 सितंबर 2022 से यह नियम पूरी तरह से लागू हो जाएगा.
डेविड ने कहा कि जो भी पेट्रोल वाली बाइक से चलेगा उसे पार्किंग के लिए फीस देनी होगी. हालांकि, डेविड ने पार्किंग की फीस नहीं बताई. लेकिन उन्होंने ये कहा कि कार पार्किंग से बाइक पार्किंग की फीस कम होगी. एक साल पहले सिटी हॉल ने एक बयान देकर कहा था कि नॉन-रेसिडेंट मोटरसाइकिल चलाने वालों को मध्य पेरिस के 11 स्थानों पर हर घंटे के लिए तीन यूरो यानी करीब 250 रुपये चुकाने होंगे. दो यूरो यानी 167 रुपये अन्य इलाकों के लिए. कारों की पार्किंग की कीमत इससे दोगुनी है.
Riders of gasoline-fueled motorcycles will have to start paying for parking in Paris from September as the French capital aims to reduce noise and pollution, but parking for electric motorcycles remains free, a city hall official said on Monday. https://t.co/HqTOee27jx
— Reuters Science News (@ReutersScience) June 28, 2022
पिछले कुछ सालों में एन हिडाल्गो ने बाइक लेन्स का नया नेटवर्क बनाया है. कारों के लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी है. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले वाहनों की तरफ बढ़ें और उनका उपयोग करें. वहीं, मोटरसाइकिलिंग संस्थानों ने विरोध करते हुए कहा है कि ये पार्किंग फीस एक नए प्रकार का टैक्स है. इससे भीड़ कम नहीं होगी. बल्कि लोगों की मुसीबतें और बढ़ जाएंगी.