scorecardresearch
 

प्रशांत महासागर के पास दिख रहे हैं रहस्यमयी UFO, 15 पायलटों ने किया दावा

अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) या उड़नतश्तरियों के बारे में इंसान हमेशा से जिज्ञासु रहा है. कई जगह तो ये बार-बार देखी गईं. लेकिन इसके पीछे का सच कभी भी सामने नहीं आया. UFO आज तक अनसुलझे रहस्य ही बने हुए हैं. हाल ही में कई पायलेट्स ने जानकारी दी है कि उन्हें प्रशांत महासागर के पास ये ऑब्जेक्ट दिखाई दिए.

Advertisement
X
15 पायलटों ने प्रशांत महासागर के पास देखे यूएफओ (सांकेतिक तस्वीर: Getty)
15 पायलटों ने प्रशांत महासागर के पास देखे यूएफओ (सांकेतिक तस्वीर: Getty)

अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) या उड़नतश्तरियां हमेशा से ही लोगों के लिए रहस्य रही हैं. क्योंकि ये जुड़ी हैं उन दूसरी दुनिया के लोगों से जो सिर्फ हमारी कल्पनाओं में हैं, हमारे सामने नहीं हैं- यानी एलियंस. यूएफओ के किस्से हम अक्सर सुनते हैं, ये अक्सर दिखाई भी देते हैं, लेकिन UFO आज तक अनसुलझे रहस्य ही बने हुए हैं.

Advertisement

आसमान में उड़ती दिखने वाली इन अजीब चीजों को अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) कहते हैं, लेकिन अब वैज्ञानिक समुदाय ने इन्हें अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनोमिना (UAP) नाम दिया है. बहरहाल, UFO से जुड़ी सबसे ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले दो महीनों में प्रशांत महासागर के ऊपर कई बार UAP देखे गए हैं. दर्जनों पायलटों ने यूएपी देखने की बात कही है.

UFO
वैज्ञानिकों ने अब यूएफओ को यूएपी नाम दिया है (सांकेतिक तस्वीर: Getty) 

FBI के पूर्व एजेंट और डिस्कवरी+ शो 'यूएफओ विटनेस' के होस्ट बेन हेन्सन (Ben Hansen) ने इन UAPs फुटेज और इनकी एयर ट्रैफिक कंट्रोल रिकॉर्डिंग हासिल कर ली है. इन घटनाओं को साउथवेस्ट एयरलाइंस, हवाइन एयरलाइंस और अन्य एयरलाइंस के पायलटों ने देखा था. इन्होंने अपने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को एक अजीब विमान की सूचना दी थी.

हैरान करने वाली बात तो यह है कि इन पायलटों में से एक, मार्क हल्सी (Mark Hulsey) जो पूर्व सैन्य पायलट भी हैं, उन्होंने कथित तौर पर अपने ऊपर 5,000 से 10,000 फीट के बीच एकसाथ तीन यूएपी को उड़ते हुए देखा. इस यूएपी के बारे में बताते हुए, हल्सी कहते हैं 'वे बस गोल-गोल घूम रहे थे. मैं मरीन कॉर्प्स में एक F-18 पायलट था, मैंने कई इंटरसेप्ट किए हैं, लेकिन मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा था.'

Advertisement
UFO
 अमेरिकी रक्षा विभाग ने हाल ही में यूएपी टास्क फोर्स लॉन्च की है (सांकेतिक तस्वीर: Getty) 

बेन हैनसेन के मुताबिक, इन अजीब रोशनी वाले फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को 15 से ज्यादा कमर्शियल फ्लाइट्स ने देखा था. और अगर एजेंसियां इसकी जांच करती हैं, तो इनमें से कई पायलट सहयोग करने को तैयार हैं.

अमेरिकी सरकार की एजेंसी, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) के एक अधिकारी का कहना है कि अगर कोई एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऐसी किसी भी तरह की अजीब साइंटिंग को सबूतों के साथ रिपोर्ट करती है, तो यह एजेंसी उन रिपोर्ट्स को डॉक्यूमेंट करती है. 

 

इस तरह की रिपोर्ट्स को यूएपी टास्क फोर्स के साथ शेयर किया जाता है. पिछले साल अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूएपी टास्क फोर्स को लॉन्च किया था, ताकि यूएपी को खोजा और पहचाना जा सके. आपको बता दें कि नासा (NASA) ने भी इसी साल जून में यूएपी पर एक इंडिपेंडेंट स्टडी की भी घोषणा की थी.

 

Advertisement
Advertisement