अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) या उड़नतश्तरियां हमेशा से ही लोगों के लिए रहस्य रही हैं. क्योंकि ये जुड़ी हैं उन दूसरी दुनिया के लोगों से जो सिर्फ हमारी कल्पनाओं में हैं, हमारे सामने नहीं हैं- यानी एलियंस. यूएफओ के किस्से हम अक्सर सुनते हैं, ये अक्सर दिखाई भी देते हैं, लेकिन UFO आज तक अनसुलझे रहस्य ही बने हुए हैं.
आसमान में उड़ती दिखने वाली इन अजीब चीजों को अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) कहते हैं, लेकिन अब वैज्ञानिक समुदाय ने इन्हें अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनोमिना (UAP) नाम दिया है. बहरहाल, UFO से जुड़ी सबसे ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले दो महीनों में प्रशांत महासागर के ऊपर कई बार UAP देखे गए हैं. दर्जनों पायलटों ने यूएपी देखने की बात कही है.
FBI के पूर्व एजेंट और डिस्कवरी+ शो 'यूएफओ विटनेस' के होस्ट बेन हेन्सन (Ben Hansen) ने इन UAPs फुटेज और इनकी एयर ट्रैफिक कंट्रोल रिकॉर्डिंग हासिल कर ली है. इन घटनाओं को साउथवेस्ट एयरलाइंस, हवाइन एयरलाइंस और अन्य एयरलाइंस के पायलटों ने देखा था. इन्होंने अपने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को एक अजीब विमान की सूचना दी थी.
हैरान करने वाली बात तो यह है कि इन पायलटों में से एक, मार्क हल्सी (Mark Hulsey) जो पूर्व सैन्य पायलट भी हैं, उन्होंने कथित तौर पर अपने ऊपर 5,000 से 10,000 फीट के बीच एकसाथ तीन यूएपी को उड़ते हुए देखा. इस यूएपी के बारे में बताते हुए, हल्सी कहते हैं 'वे बस गोल-गोल घूम रहे थे. मैं मरीन कॉर्प्स में एक F-18 पायलट था, मैंने कई इंटरसेप्ट किए हैं, लेकिन मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा था.'
बेन हैनसेन के मुताबिक, इन अजीब रोशनी वाले फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को 15 से ज्यादा कमर्शियल फ्लाइट्स ने देखा था. और अगर एजेंसियां इसकी जांच करती हैं, तो इनमें से कई पायलट सहयोग करने को तैयार हैं.
अमेरिकी सरकार की एजेंसी, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) के एक अधिकारी का कहना है कि अगर कोई एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऐसी किसी भी तरह की अजीब साइंटिंग को सबूतों के साथ रिपोर्ट करती है, तो यह एजेंसी उन रिपोर्ट्स को डॉक्यूमेंट करती है.
Over the last two months, dozens of pilots claimed to have spotted UFOs — which the scientific community has now renamed Unidentified Aerial Phenomena (UAP) — flying across the Pacific Ocean.
— The Weather Channel India (@weatherindia) October 22, 2022
Read: https://t.co/2JBnvK3GKE
📸: IANS pic.twitter.com/HDqAfH6jF7
इस तरह की रिपोर्ट्स को यूएपी टास्क फोर्स के साथ शेयर किया जाता है. पिछले साल अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूएपी टास्क फोर्स को लॉन्च किया था, ताकि यूएपी को खोजा और पहचाना जा सके. आपको बता दें कि नासा (NASA) ने भी इसी साल जून में यूएपी पर एक इंडिपेंडेंट स्टडी की भी घोषणा की थी.