एस्टेरॉयड (Asteroid) का नाम ही डराने वाला है. नासा के मुताबिक, गुरुवार 28 अप्रैल को एक विशालकाय खतरनाक एस्टेरॉयड पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरने वाला है. इस एस्टेरॉयड का नाम 418135 (2008 AG33) है. वैज्ञानिकों का अनुमान है इसका व्यास 1,150 से 2,560 फीट (350 से 780 मीटर) के बीच हो सकता है.
यह एस्टेरॉयड 23,300 मील प्रति घंटे (37,400 किमी/घंटा) की रफ्तार से पृथ्वी की कक्षा (Earth's Orbit) में प्रवेश करेगा. अच्छी बात यह है कि इस एस्टेरॉयड से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि ये सिर्फ पृथ्वी के करीब से गुजरेगा.
यह एस्टेरॉयड ध्वनि की गति से 30 गुना ज़्यादा की रफ्तार से चल रहा है, जो पृथ्वी से करीब 32 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. यह पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी का लगभग आठ गुना है. हालांकि, हमें यह दूरी बहुत ज्यादा लग सकती है. लेकिन ब्रह्मांडीय मानकों (Cosmic Standards) के अनुसार यह दूरी वास्तव में बहुत कम है.
नासा पृथ्वी के 19.3 करोड़ किमी के भीतर अंतरिक्ष से आने वाली किसी भी वस्तु को 'Near-Earth Object' कहता है. वहीं, 75 लाख किमी के भीतर किसी वस्तु को संभावित रूप से खतरनाक (Potentially Hazardous) बताता है. एक बार जब इन ऑब्जेक्ट का पता चलता है तो खगोलविद उन पर बारीकी से नजर रखते हैं.
'Potentially hazardous' asteroid twice the size of the Empire State Building will skim past Earth Thursday, NASA says https://t.co/boZE1vh8xq
— Live Science (@LiveScience) April 26, 2022
नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के अनुसार, इस एस्टेरॉयड को पहली बार 12 जनवरी, 2008 को एरिज़ोना में Mt. Lemmon SkyCenter observatory के वैज्ञानिकों द्वारा खोजा गया था. एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब से करीब हर सात साल में एक बार गुजरता है. अगली बार इसके पृथ्वी के करीब आने की तारीख 25 मई, 2029 बताई जा रही है.