scorecardresearch
 

तीन मिसाइलों की तकनीक पर बनी है Pralay मिसाइल, चीन-PAK बॉर्डर पर तैनाती को हरी झंडी

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और चीन की सीमा पर 120 विध्वंसक मिसाइल Pralay की तैनाती की हरी झंडी दे दी है. अब इन दोनों देशों की हिम्मत नहीं होगी कि भारतीय जमीन की तरफ बुरी नजर डाल सकें. छोटी दूरी की इस बैलिस्टिक मिसाइल की गति ही इसे सबसे ज्यादा मारक बनाती है. जानिए इसका Power...

Advertisement
X
ये है प्रलय मिसाइल जिसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया जाएगा. (फोटोः ट्विटर/डीआरडीओ)
ये है प्रलय मिसाइल जिसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया जाएगा. (फोटोः ट्विटर/डीआरडीओ)

भारत के रक्षा मंत्रालय ने चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा पर प्रलय मिसाइल (Pralay Missile) की तैनाती को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. रक्षा मंत्रालय ने 120 प्रलय मिसाइलों की खरीद को अनुमति दे दी है. किस सीमा पर कितनी मिसाइलें तैनात होंगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन यह बात तो तय है कि छोटी दूरी की इस मिसाइल की तैनाती से सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगी.   

Advertisement

प्रलय मिसाइल (Pralay Missile) की रेंज 150 से 500 किलोमीटर है. यानी सीमा के पास दुश्मन के किसी भी अड्डे को खत्म करने के लिए यह सबसे उपयुक्त हथियार है. पिछले साल दिसंबर महीने में इस मिसाइल का 24 घंटे में दो बार सफल परीक्षण किया गया था. अगर LAC या LOC के पास से इसे दागा जाए तो चीन या पाकिस्तान के बंकरों, तोपों, मिलिट्री बेस या उनके हथियार डिपो को खत्म करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

Pralay Missile

प्रलय मिसाइल की एक्यूरेसी और गति ही इसे सबसे ज्यादा घातक बनाती है. यह मिसाइल जमीन से जमीन (Surface to Surface) पर मार करने के लिए बनाई गई है. 5 टन वजनी यह मिसाइल अपनी नाक पर 500 से 1000 किलोग्राम वजन का पारंपरिक हथियार ले जा सकती है. इस मिसाइल को बनाने में तीन मिसाइलों की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ये मिसाइलें हैं- प्रहार, पृथ्वी-2 और पृथ्वी-3.  माना जा रहा है कि प्रलय में रात में भी हमला करने की तकनीक लगाई गई है. यानी चीन के ठिकानों पर रात में भी हमला संभव है. यानी इसमें इंफ्रारेड या थर्मल स्कैनर लगा होगा जो रात में हमला करने में मदद करता है. 

Advertisement

Pralay Missile

प्रलय मिसाइल इनर्शियल गाइंडेंस सिस्टम पर चलती है. सॉलिड प्रोपेलेंट फ्यूल है. यानी इस मिसाइल के वॉरहेड में हाई एक्सप्लोसिव, पेनेट्रेशन, क्लस्टर म्यूनिशन, फ्रैगमेंटेशन, थर्मोबेरिक और केमिकल वेपन लगा सकते हैं. लॉन्चिंग के लिए 8X8 टाटा ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर इस्तेमाल होता है. प्रलय की टारगेट ध्वस्त करने की सटीकता 10 मीटर यानी 33 फीट है. यानी टारगेट से 33 फीट के दायरे में यह मिसाइल गिरती है, तो भी उतना ही नुकसान करेगी, जितना सटीक निशाने पर गिरती तो करती. यानी जितना इलाका नष्ट करना है, उतना ही बर्बाद होगा. 

Pralay Missile
ये है पृथ्वी मिसाइल जिसकी तकनीक पर बनाई गई है प्रलय मिसाइल. 

प्रलय मिसाइल की गति का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन टेकऑफ के समय इसकी गति 2000 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. लेकिन हवा से टारगेट पर गिरते समय इसकी गति ज्यादा हो सकती है. क्योंकि उस समय गुरुत्वाकर्षण काम करने लगता है. अगर पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन के पास इस लेवल की डोंगफेंग-12 मिसाइल है. जबकि, पाकिस्तान के पास गजनवी, एम-11 (चीन से मिली) और शाहीन मिसाइल है. 

Advertisement
Advertisement