खगोलविदों ने पृथ्वी के एक और प्राचीन साथी की खोज की है. यह एक नया एस्टेरॉयड है, जिसका नाम है 2023 FW13. यह पृथ्वी के साथ-साथ सूर्य की परिक्रमा करता है, जिससे यह हमारे ग्रह का 'क्वासी-मून' (Quasi-moon) या दूसरे चंद्रमा की तरह बन गया है. यह स्पेस रॉक जिस ऑर्बिट में है उसके आधे रास्ते में मंगल ग्रह और आधे रास्ते में शुक्र ग्रह है.
वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड को Pan-STARRS सर्वे टेलीस्कोप (Pan-STARRS survey telescope) का इस्तेमाल करके, पहली बार 28 मार्च को देखा था. यह टेलीस्कोप माउई (Maui) के हवाई द्वीप पर एक निष्क्रिय ज्वालामुखी हलीकाला (Haleakala) के ऊपर रात के आसमान की तस्वीरें लेता है.
हवाई में कनाडा-फ्रांस-हवाई टेलीस्कोप और एरिजोना की किट पीक नेशनल ऑब्जर्वेटरी और माउंट लेमन स्काईसेंटर ने इस एस्टेरॉयड की मौजूदगी की पुष्टि कर दी है. सभी तरह की जाच कर लेने के बाद इस खोज की आधिकारिक घोषणा 1 अप्रैल को की गई.
फ्रांसीसी न्यूज़ वेबसाइट के एक पत्रकार एड्रियन कॉफ़िनेट (Adrien Coffinet) ने जब इसके बारे में सुना, तो उन्होंने शौकिया खगोलशास्त्री टोनी डन द्वारा बनाए गए ऑर्बिट सिम्युलेटर का इस्तेमाल करके इस एस्टेरॉयड के पाथ का पता लगाया. उनके मुताबिक, 2023 FW13 सूर्य के चारों ओर उतने ही समय में चक्कर लगाता है जितने समय में पृथ्वी लगाती है, साथ ही यह हमारे ग्रह के चारों ओर भी चक्कर लगाता है. इस बात से यह निष्कर्ष निकाला गया कि यह अंतरिक्ष चट्टान पृथ्वी का क्वासी-मून या क्वासी-सैटेलाइट हो सकती है.
शुरुआती अनुमान के मुताबित 2023 FW13 लगभग 65 फीट चौड़ा हो सकता है और पृथ्वी के साथ चलता है. खगोलविदों का कहना है कि सूर्य का प्रभाव इस स्पेस रॉक पर काफी ज़्यादा है. कॉफ़िनेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पृथ्वी एस्टेरॉयड की ऑर्बिट को बहुत ज़रा सा विचलित करती है, वो भी इस तरह कि यह हमेशा ग्रह के आसपास के क्षेत्र में मंडराता है. हर साल, एस्टेरॉयड पृथ्वी के 1.5 करोड़ किलोमीटर अंदर तक आता है.
Meet newly-discovered asteroid 2023 FW13. @AdrienCoffinet noticed it is a quasi-satellite of Earth.
— Tony Dunn (@tony873004) April 4, 2023
Astronomer, Sam Deen, located precovery images which help confirm the 1:1 resonance with Earth. This is the same type of orbit as Kamoʻoalewa (2016 HO3). https://t.co/c9EnXVooXY pic.twitter.com/BY2GEOPGzL
2023 FW13 पृथ्वी के आस-पास खोजी गई अपनी तरह का पहला ऑब्जेक्ट नहीं है. खगोलविदों का मानना है कि इस स्पेस रॉक की ऑर्बिट उस कामोओलेवा (Kamo'oalewa) एस्टेरॉयड की तरह ही है, जिसे 2016 HO3 के तौर पर जाना जाता है. इसे 2016 में देखा गया था और यह भी पृथ्वी का क्वासी-सैटेलाइट है जो कभी भी ग्रह से बहुत दूर नहीं जाता.
खगोलविदों का कहना है कि 2023 FW13, 100 ईसा पूर्व से पृथ्वी के आसपास है और यह कम से कम 3700 ई तक यानी अगले 1700 सालों तक यहीं रहेगा. खगोलविदों का मानना है कि कामोओलेवा की तरह ही, 2023 FW13 से भी पृथ्वी के लिए कोई खतरा नहीं है.