scorecardresearch
 

आसमान में लेजर मारकर मोड़ दिया आकाशीय बिजली का रास्ता, सुरक्षित भविष्य के लिए बड़ा प्रयोग

वैज्ञानिकों ने आसमान में लेजर से रैपिड फायर करके आकाशीय बिजली की दिशा बदल दी. यह साइंटिफिक प्रयोग इसलिए किया गया है ताकि भविष्य में लोगों को आकाशीय बिजली से बचाया जा सके. उसे धरती पर गिरने से रोका जा सके. प्रयोग स्विट्जरलैंड के एल्प्स के पहाड़ों के ऊपर किया गया था.

Advertisement
X
ये है स्विट्जरलैंड का पहाड़ जहां से आसमान में लेजर दागी गई. (फोटोः ट्रंफ मार्टिन स्टोलबर्ग)
ये है स्विट्जरलैंड का पहाड़ जहां से आसमान में लेजर दागी गई. (फोटोः ट्रंफ मार्टिन स्टोलबर्ग)

पहली बार वैज्ञानिकों ने लेजर से आसमान में रैपिड फायरिंग करके आकाशीय बिजली की दिशा बदल दी. इस प्रयोग से यह बात स्थापित हो गई है कि इमारतों पर लगने वाले लाइटनिंग रॉड्स की जगह अब लेजर बीम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इससे आकाशीय बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान नहीं होगा. हालांकि यह प्रयोग अभी पूरी तरह से विकसित होने में समय लगेगा. 

Advertisement

ग्रीस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ क्रीट के लेजर फिजिसिस्ट स्टेलियोस जोरजाकिस ने बताया कि यह एक बेहतरीन साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट था. वैज्ञानिक इस प्रयोग को सफल बनाने के लिए पिछले 20 सालों से काम कर रहे थे. स्टेलियोस इस प्रयोग का हिस्सा नहीं थे. लेकिन उन्होंने बताया कि भविष्य में यह प्रयोग बहुत काम का साबित होगा. 

Laser Diverts Lightning Strike

अभी इमारतों पर धातु के लाइटनिंग रॉड्स लगाए जाते हैं. ताकि बिजली की सीधे धरती के अंदर पहुंचाया जा सके या फिर उनकी दिशा बदली जा सके. लेकिन रॉड्स का आकार सीमित होता है. इसलिए वो बहुत बड़ा इलाका सुरक्षित नहीं कर सकते. लेकिन लेजर बीम के जरिए हम काफी बड़े इलाके को आकाशीय बिजली के प्रकोप से बचा सकते हैं. 

यूनिवर्सिटी ऑफ विएना की लेजर फिजिसिस्ट वैलेंटिना शुमाकोवा ने बताया कि लेजर आकाश में बहुत ऊंचाई तक जाता है. यह प्रयोग कई सालों से लैब में सफल हो रहा था. लेकिन पहली बार जब इसे पहाड़ के ऊपर किया गया. स्विस एल्प्स के ऊपर 25 वैज्ञानिकों ने लेजर बीम दागने की तकनीक लगाई. यह बहुत हाई पावर का लेजर बीम फेंकने वाला यंत्र था. इसे सैंटिस टेलिकम्यूनिकेशन टावर के पास लगाया गया था. 

Advertisement

Laser Diverts Lightning Strike

इस प्रोजेक्ट की लीडर और पेरिस स्थित लेबोरेटरी ऑफ एप्लाइड ऑप्टिक्स की फिजिसिस्ट ऑरेलीन होआर्ड ने बताया कि एक ताकतवर लेजर बीम आसमान में एक लंबा कंडक्टिव पाथ बनाता है. यानी एक गहरी सुरंग. इसी सुरंग के रास्ते आकाशीय बिजली सीधे आकाश में ऊपर या जमीन की तरफ वापस चली जाती है. यह वैसा ही है जैसे आप हवा में ड्रिलिंग करके एक गहरा छेद बना दें. 

10 हफ्तों तक चले प्रयोग के दौरान आए तूफान के बीच लेजर बीम ने 4 बार बिजली की दिशा घुमा दी. इस नजारे की तस्वीर लेने के लिए हाई स्पीड कैमरा लगाए गए थे. आकाशीय बिजली लेजर लाइट का सहारा लेकर सीधे उसके बताए रास्ते पर चली गई. इसका मतलब ये हुआ कि भविष्य में लेजर के सहारे आकाशीय बिजली को मोड़ा जा सकता है. उसे एक सुरक्षित दिशा की ओर भेजा जा सकता है. प्रयोग के दौरान वैज्ञानिकों ने हर सेकेंड 1000 हाई एनर्जी लेजर बीम आसमान में दागी. 

Advertisement
Advertisement