इटली में 27 मार्च को रात में आसमान में एक लाल रंग का घेरा दिखाई दिया. तेजी से चमकता हुआ यह लाल छल्ला कुछ सेकेंड्स के लिए आया. फिर गायब हो गया. लोगों को लगा कि यह कोई एलियन यान है. यानी UFO. हालांकि ज्यादा लोग इसे देख नहीं पाए. लेकिन नेचर फोटोग्राफर वाल्टर बिनोट्टो इस नजारे की फोटो लेने में कामयाब हुए.
उन्होंने यह नजारा उत्तरी इटली पोसानो कस्बे के ऊपर देखा. यह लाल रंग का घेरा 360 किलोमीटर व्यास का था. यानी इतने बड़े इलाके में फैला था. यानी पूरे मध्य इटली के ऊपर. स्पेसवेदर डॉट कॉम के मुताबिक यह लाल रंग का घेरा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स की वजह से बना था. जिसकी फ्रिक्वेंसी बहुत कम थी. इसे शॉर्ट फॉर्म में ELVE कहते हैं.
ELVE वायुमंडल के स्ट्रैटोस्फेयर या मीसोफेरिक इलाके में जटिल तूफानों से निकलने वाला इलेक्ट्रिफिकेशन है. जिसे SPRITE कहते हैं. ये तब होता है कि आसमानी बिजली आयनोस्फेयर में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स छोड़ती है. ये जमीन के ऊपर 80 से 644 किलोमीटर ऊंचाई तक बन सकता है.
आमतौर पर ये कुछ मिलिसेकेंड्स में ही खत्म हो जाते हैं. कभी-कभी एक-दो सेकेंड तक रहते हैं. इन्हें सैटेलाइट्स के जरिए ही देखा जा सकता है. पहली बार इसे 1990 में नासा के स्पेस शटल में लगे कैमरे ने कैप्चर किया था. वाल्टर बिनोट्टो द्वारा ली गई यह तस्वीर जमीन से ली गई अब तक की बेस्ट फोटोग्राफ है.
बिनोट्टो ने बताया कि पोसानो से 280 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में अनकोना शहर में थंडरस्टॉर्म आया था. जिसकी वजह से पैदा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स से यह लाल घेरा बना था. थंडरस्टॉर्म में जब बिजली कड़कती है, तब वो सामान्य तौर पर उतनी ताकतवर नहीं होती कि ऐसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स छोड़े. लेकिन ताकत अगर 10 गुना ज्यादा हो तो ऐसे पल्स पैदा हो सकते हैं. और इस तरह के घेरे बन सकते हैं.
पल्स की वजह से पैदा हुई शॉकवेव ने जब आयनोस्फेयर को हिट किया तो यह घेरा बन गया. वाल्टर बिनोट्टो साल 2019 से ELVES की तस्वीरें ले रहे हैं. लेकिन उन्होंने अब तक इतनी बड़ी रोशनी नहीं देखी थी. वो भी इतनी ताकतवर और लाल रंग की. इसके पहले उन्होंने फरवरी 2021 में हवाई के ऊपर लाल रंग की स्प्राइट की तस्वीर ली थी.