scorecardresearch
 

Red Lightning: आसमान में दिखी लाल रंग की कड़कती बिजली, जानिए ये क्या बला है?

आपने बारिश के मौसम में बिजली कड़कते हुए देखा होगा. लेकिन कभी लाल रंग की बिजली कड़कते देखा है. हाल ही में वैज्ञानिकों ने आसमान में लाल रंग की बिजली कड़कते हुए देखी. आइए जानते हैं ये क्या बला है?

Advertisement
X
Red Lightning In Sky: जमीन से करीब 80 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष के दरवाजे पर चमकती है ये बिजली. (फोटोः यूरी बेलेटस्काई)
Red Lightning In Sky: जमीन से करीब 80 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष के दरवाजे पर चमकती है ये बिजली. (फोटोः यूरी बेलेटस्काई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इन्हें कहा जाता है Sprites
  • वायुमंडल के ऊपर बनती हैं ये

थंडरस्टॉर्म आता है तो बिजलियां कड़कती हैं. बारिश में भी अक्सर बिजली कड़कते देखी जाती हैं. आपने इन्हें सफेद या पीला या फिर कभी-कभी हल्के नीले रंग में देखा होगा. लेकिन कभी लाल रंग की कड़कती बिजली देखी है क्या? हाल ही में आसमान में लाल रंग की बिजली कड़कते वैज्ञानिकों ने देखा. ये बिजली वायुमंडल के ऊपर कड़क रही थी...

Advertisement

लाल रंग की कड़कती बिजली को स्प्राइट (Sprite) कहा जाता है. यह बेहद संवेदनशील और तीव्र थंडरस्टॉर्म की वजह से होता है. जहां सामान्य आकाशीय बिजली बादलों से धरती की तरफ गिरती है. स्प्राइट अंतरिक्ष की ओर भागते हैं. ये वायुमंडल के ऊपरी हिस्से तक चले जाते हैं. इनकी ताकत और तीव्रता बहुत ज्यादा होती है. लेकिन ये बेहद दुर्लभ होते हैं.

जब तूफानी बादलों से ऊर्जा का प्रवाह अंतरिक्ष की ओर होता है, तब बनती हैं ये लाल रंग की कड़कती बिजली. (फोटोः बेन ब्रोडी/ट्विटर)
जब तूफानी बादलों से ऊर्जा का प्रवाह अंतरिक्ष की ओर होता है, तब बनती हैं ये लाल रंग की कड़कती बिजली. (फोटोः बेन ब्रोडी/ट्विटर)

लाल रंग की कड़कती बिजली यानी स्प्राइट कुछ मिलिसेकेंड्स के लिए ही दिखते हैं. इसलिए इन्हें देखना और इनकी स्टडी करना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन अब तक वैज्ञानिकों ने जितना सीखा और समझा है, वो हम आपको बताते हैं. 

क्या होती है लाइटनिंग स्प्राइट्स? (What Are Lightning Sprites?)

Advertisement

इसके व्यवहार की वजह से इसका नाम स्प्राइट रखा गया है. यह स्ट्रैटोस्फेयर से निकलने वाले ऊर्जा कण हैं जो तीव्र थंडरस्टॉर्म की वजह से पैदा होने वाले विद्युत प्रवाह से बनते हैं. यहां पर अधिक प्रवाह जब बादलों के ऊपर आयनोस्फेयर (Ionosphere) में जाता है, तब ऐसी रोशनी देखने को मिलती है. यानी जमीन से करीब 80 किलोमीटर ऊपर. आमतौर पर ये जेलीफिश या गाजर के आकार में दिखाई देती हैं. इनकी औसत लंबाई-चौड़ाई 48 किलोमीटर तक रहती है. कम या ज्यादा वो तीव्रता पर निर्भर करता है. 

आकाशीय बिजली तूफानी बादलों से नीचे जमीन की ओर आती है और ये स्प्राइट्स ऊपर की ओर जाते हैं. (फोटोः स्टीफेन वेटर/ट्विटर)
आकाशीय बिजली तूफानी बादलों से नीचे जमीन की ओर आती है और ये स्प्राइट्स ऊपर की ओर जाते हैं. (फोटोः स्टीफेन वेटर/ट्विटर)

धरती से इन्हें देखना आसान नहीं होता. ये आपको ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से स्पष्ट दिख सकते हैं. आमतौर पर स्पेस स्टेशन पर रह रहे अंतरिक्षयात्रियों को ये नजारा अक्सर दिख जाता है. स्प्राइट्स सिर्फ थंडरस्टॉर्म से ही नहीं पैदा होते. ये ट्रांजिएंट ल्यूमिनस इवेंट्स (TLEs) की वजह से भी बनते हैं. जिन्हें ब्लू जेट्स कहते हैं. ये अंतरिक्ष से नीचे की तरफ आती नीले रंग की रोशनी होती है, जिसके ऊपर तश्तरी जैसी आकृति बनती है. 

अंतरिक्ष में बनने वाली स्प्राइट्स (Sprites Formation in Space)

जरूरी नहीं है कि धरती के वायुमंडल की वजह से सिर्फ यहीं लाल रंग की कड़कती बिजली दिखाई दे. ये वायुमंडल रखने वाले सभी ग्रहों और तारों में भी देखने को मिल सकती है. बृहस्पति ग्रह (Jupiter) के वायुमंडल में ऐसे ही स्प्राइट्स की तस्वीर नासा के वॉयेजर-1 स्पेसक्राफ्ट ने साल 1979 में ली थी. ये ब्लू जेट्स थे. 

Advertisement
नासा के वॉयजर-1 प्रोब ने बृहस्पति ग्रह के ऊपर ली थी ब्लू जेट्स की तस्वीर. (फोटोः NASA)
नासा के वॉयजर-1 प्रोब ने बृहस्पति ग्रह के ऊपर ली थी ब्लू जेट्स की तस्वीर. (फोटोः NASA)

अंतरिक्ष से स्प्राइट्स को देखना (Watching Sprites from Space)

सबसे पहले 1950 में स्प्राइट्स को कुछ नागरिक विमानों ने देखा था. इसके बाद इन्हें लेकर कई थ्योरीज दी गईं. पहली फोटो साल 1989 में आई थी. यह फोटो एक एक्सीडेंटल फोटो थी. मिनिसोटा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता एक कम रोशनी वाले कैमरा की जांच कर रहे थे, तब उन्होंने बादलों के ऊपर इसकी रोशनी की तस्वीर गलती से ले ली थी. इसके बाद स्पेस स्टेशन से कई एस्ट्रोनॉट्स ने इन रोशनियों के वीडियो बनाए. 


मछलियां हमारी पूर्वज! रिसर्च में किया गया दावा

Advertisement
Advertisement