scorecardresearch
 

महिला ने जिस पत्थर को बनाया था डोरस्टॉपर, वो 8.49 करोड़ रुपए का निकला

यहां जो आप पत्थर देख रहे हैं. इसका वजन 3.5 kg है. इसे रोमानिया में एक महिला दरवाजे के डोरस्टॉपर की तरह इस्तेमाल कर रही थी. इसकी कीमत 8.49 करोड़ रुपए है. ये दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ से निकला हुआ रेसिन जीवाश्म है. आइए जानते है इस पत्थर की हैरतअंगेज कहानी...

Advertisement
X
ये है वो लाल पत्थर जिसे बुजुर्ग महिला अपने डोर का स्टॉपर बना रखी थी. (फोटोः बुजाऊ म्यूजियम)
ये है वो लाल पत्थर जिसे बुजुर्ग महिला अपने डोर का स्टॉपर बना रखी थी. (फोटोः बुजाऊ म्यूजियम)

उत्तरपूर्वी रोमानिया में एक बुजुर्ग महिला ने 3.5 किलोग्राम वजनी लाल रंग के पत्थर को अपने दरवाजे का स्टॉपर बना रखा था. ये पत्थर उन्हें किसी नदी के किनारे मिला था. वो उसे घर उठा लाई थीं. बरसों से यह पत्थर उनके किसी दरवाजे का स्टॉपर था. लेकिन कहावत है न किसी का कचरा किसी और के लिए खजाना हो सकता है. 

Advertisement

ये पत्थर दशकों से जो दरवाजे को खोल कर रखता था, असल में उसकी वैल्यू 8.49 करोड़ रुपए से ज्यादा है. क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा अंबर है. जिसे रूमानाइट Rumanite) भी कहते हैं. अंबर असल में पेड़ से निकलने वाले रेसिन से बनता है, जिसे बनने में लाखों-करोड़ों साल लग जाते हैं. धीरे-धीरे ये कठोर होता जाता है. 

यह भी पढ़ें: US Navy ने मार गिराया 484 करोड़ रुपए का F/A-18 जेट, भारत ने इसे छोड़ राफेल-एम चुना था

World's Largest Amber

महिला के गांव में ऐसे पत्थरों की खदान

एक समय के बाद यह जीवाश्म में बदल जाता है. जिसे आमतौर पर लोग जेमस्टोन समझने लगते हैं. रोमानिया में ज्यादातर अंबर कोल्टी गांव के बुजाऊ नदी के आसपास मिलते हैं. ऐसे पत्थरों को खोज में यहां 1920 में खदान शुरू की गई थी. ये बुजुर्ग महिला भी कोल्टी गांव में ही रहती हैं. एक बार उनके घर में चोरी भी हुई थी. लेकिन चोर इस पत्थर को नहीं ले गए. क्योंकि ये दरवाजे के किनारे पड़ा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुरुष के प्राइवेट पार्ट में निकल आई हड्डी... दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक हैरान

World's Largest Amber
पेड़ों से निकलने वाला रेसिन ही अंबर बनता है. (फोटोः गेटी)

वारिस ने बेंच दिया था पत्थर को

1991 में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. उसके बाद उनकी संपत्ति के वारिस को लगा कि अब इस पत्थर की जरूरत नहीं है. थोड़ी जांच-पड़ताल करने पर इस पत्थर की कीमत पता चली. तब वारिस ने इस पत्थर को रोमानियन स्टेट को बेंच दी.  

यह भी पढ़ें: गलवान संघर्ष के बाद चीन ने नहीं बदली सेना की पोजीशन, सीमा पार बढ़ा रहा ताकत... पेंटागन की रिपोर्ट

World's Largest Amber
कई बार ऐसे अंबर जीवाश्म में कीड़े भी फंसे हुए मिल जाते हैं. (फोटोः गेटी)

7 करोड़ साल पुराना है ये पत्थर

एक्सपर्ट बताते हैं कि ये पत्थर 3.8 करोड़ से 7 करोड़ साल पुराना है. प्रोविंशियल म्यूजियम ऑफ बुजाऊ के डायरेक्टर डैनियल कोस्टाचे कहते हैं कि ये खोज वैज्ञानिक और पुरातात्विक, दोनों ही आधार पर अद्भुत है. अब ये पत्थर रोमानिया के नेशनल ट्रेजर है. इसे 2022 से प्रोविशिंयल म्यूजियम ऑफ बुजाऊ में रखा गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement