scorecardresearch
 

Wings India 2022: स्वामित्व योजना में मदद कर रही संस्था को मिला 'बेस्ट ड्रोन कंपनी' अवॉर्ड

हैदराबाद में विंग्स इंडिया 2022 एविएशन शो चल रहा है. इसमें देश भर की नागरिक उड्डयन, ड्रोन और इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं. इस मौके पर स्वामित्व योजना में भारत सरकार की मदद कर रही ड्रोन कंपनी को बेस्ट ड्रोन कंपनी का अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement
X
Wings India 2022: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सम्मान लेते साजिद मुख्तार अंसारी.
Wings India 2022: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सम्मान लेते साजिद मुख्तार अंसारी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एविएशन शो विंग्स इंडिया में मिला अवॉर्ड
  • स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन बना रहे नक्शा

हैदराबाद में चल रहे एविएशन शो विंग्स इंडिया 2022 (Wings India 2022) में देश-विदेश से कई एविएशन कंपनियां आई है. मकसद है घरेलू एविएशन, ड्रोन टेक्नोलॉजी और इस क्षेत्र से जुड़ी अन्य आधुनिक तकनीकों को खंगालना. आपसी समझौते करना. इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय, फिक्की और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से रोटर प्रेसिसन इंस्ट्रूमेंट्स प्रा. लिमिटेड कंपनी को 'बेस्ट ड्रोन कंपनी' अवॉर्ड दिया गया. 

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंपनी के प्रमुख साजिद मुख्तार अंसारी को सम्मानित किया. साजिद ने बताया कि उनकी कंपनी के द ट्रिनिटी एफ90+ (The Trinity F90+) ड्रोन्स की मदद से द सर्वे ऑफ इंडिया पूरे देश में स्वामित्व योजना के लिए नक्शे तैयार करवा रही है. साजिद की कंपनी के ड्रोन्स सिर्फ इसी काम में शामिल नहीं है. वो बड़े पैमाने पर नक्शा बनाने, खनन, कृषि, जंगल और यहां तक की भारतीय सेना के लिए टैक्टिकल मैपिंग करने में भई मदद कर रहे हैं. 

विंग्स इंडिया 2022 (Wings India 2022) शो के नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की (FICCI) मिलकर कराते हैं. इसका मकसद है, नागरिक उड्डयन संबंधी व्यवसाय को बढ़ावा देना. निवेश करना. जरूरत के हिसाब से नीतियों का निर्धारण करना और सबसे बड़ी और जरूरी बात है क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना. इस शो में दुनियाभर से खरीदार, विक्रेता, निवेशकर्ता और अन्य भागीदार शामिल हो रहे हैं. 

Advertisement

विंग्स इंडिया 2022 (Wings India 2022) की वेबसाइट पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में नागरिक उड्डयन की नीतियों में काफी बदलाव किए हैं. उड़ान सेवा शुरु की है. ड्रोन, हेलिकॉप्टर, एमआरओ नीतियों में बदलाव किया है. फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन की नीति में सुधार किया है. ताकि लोगों को सुविधा मिले और इस उद्योग को बढ़ावा मिले.

Advertisement
Advertisement