scorecardresearch
 

Rudolph Fentz: 1951 में हुई टाइम ट्रैवल की सच्ची घटना, जिसके न्यूयॉर्क पुलिस को मिले थे कई सबूत

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने समय यात्रा (Time Travel) करने का दावा किया है. लेकिन सबूतों के अभाव से वे लोग कभी इस चीज को साबित नहीं कर पाए. मगर न्यूयॉर्क (New York) में 1951 में समय यात्रा का एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें पुलिस को इतने सबूत मिले कि यह केस रातों-रात पूरी दुनिया भर में फेमस हो गया. तो चलिए जानते हैं इस केस के बारे में...

Advertisement
X
डॉक्टर रुडोल्फ फेंस सीनियर (फाइल फोटो)
डॉक्टर रुडोल्फ फेंस सीनियर (फाइल फोटो)

समय एक ऐसा फिनोमिना, जिसने पूरा ब्रह्मांड को खुद में समेटे रखा है. लेकिन देखने में ये जितना सरल लगता है, इसे समझ पाना उतना ही मुश्किल है. ऐसा माना जाता है कि समय एक ऐसी इकाई है जो निरंतर आगे बढ़ती रहती है. इसे बदला या दोहराया नहीं जा सकता. लेकिन समय-समय पर ऐसी घटनाएं या व्यक्ति सामने आते रहते हैं जो ये दावा करते हैं कि उन्होंने समय यात्रा (Time Travel) की है.

Advertisement

लेकिन समय यात्रा का दावा करने वालों पर लोग इसलिए भी विश्वास नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं होते. लेकिन आज हम आपको समय यात्रा से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिसके अनेकों ऐसे सबूत मौजूद थे जो कि इसे सच साबित करने के लिए काफी थे. चलिए जानते हैं समय यात्रा की इस सच्ची घटना के बारे में विस्तार से...

जून 1951 की रात करीब सवा ग्यारह बजे न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर (Times Square, New York) पर अचानक एक शख्स लोगों को दिखाई दिया. जिसने बेहद पुराने जमाने के कपड़े पहने हुए थे. उसे देखकर लग रहा था जैसे वह इस समय का है ही नहीं. वह अचानक इस जगह कैसे आया, किसी को समझ नहीं आया. वह शख्स खुद भी काफी हैरान दिखाई दिया. उसे भी मानो ऐसा लग रहा था कि वह यहां अचानक कैसे पहुंच गया. उसके हाव-भाव भी यही बता रहे थे कि वह यहां का नजारा देखकर काफी हैरान है. वह टाइम्स स्क्वायर पर चल रही गाड़ियों को और वहां की चमचमाती लाइटों को बेहद आश्चर्य से देख रहा था.

Advertisement

Metro की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही वह शख्स सड़क के किनारे आने के लिए बीच रोड से चलने लगा, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. जब लोग उसे देखने वहां पहुंचे, तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब उस शख्स की तलाशी ली गई तो उसके पास से हैरान कर देने वाली चीजें बरामद हुईं. जैसे कि 5 सेंट का एक बीयर टोकन, घोड़ा गाड़ी की सफाई करने का एक बिल, जिस पर पता लिखा था लाइवरी स्टेबल लेक्सिंगटन एवेन्यू (Livery Stable Lexington Avenue). 1951 की किसी भी एड्रेस बुक में यह पता मौजूद नहीं था.

साथ ही उसके पास 70 डॉलर की करंसी के पुराने नोट और सिक्के भी उसके पास मिले. इसके अलावा उसके पास एक बिजनेस कार्ड मिला, जिसके ऊपर नाम लिखा था डॉक्टर रुडोल्फ फेंस सीनियर (Dr. Rudolph Fentz Senior). उस पर एड्रेस लिखा था 5th Avenue, New York. उसके पास एक लेटर भी मिला जिसे फिलाडेल्फिया (Philadelphia) भेजा जाना था. इस लेटर पर 1876 की स्टैंप भी लगी थी.

रुडोल्फ के पास मिली इन चीजों की खास बात ये थी कि ये पुराने समय की होने के बावजूद एकदम नई थीं. इस केस की जांच का जिम्मा कैप्टन हुबर्ट वी. रिम (Captain Hubert V. Rihm) को दिया गया. कैप्टन हुबर्ट जब उस पते पर पहुंचे तो उन्हें वहां एक ऑफिस मिला. वहां के लोग रुडोल्फ नामक किसी भी व्यक्ति को नहीं जानते थे. कैप्टन हुबर्ट ने उस समय की सभी टेलीफोन डायरेक्टरी और एड्रेस बुक को चेक किया. लेकिन उन्हें इस नाम के किसी भी व्यक्ति का कोई पता नहीं मिल सका.

Advertisement

रुडोल्फ सीनियर के बेटे का मिला पता
इस घटना को कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने पाया कि किसी भी पुलिस स्टेशन में रुडोल्फ फेंस नामक शख्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है. फिर भी कैप्टन हुबर्ट ने अपनी जांच को जारी रखा. अंतत: 1939 की एक एड्रेस बुक में उन्हें रुडोल्फ फेंस जूनियर नामक शख्स का एड्रेस मिला. उस एड्रेस पर पहुंचकर पता चला कि अब वहां कोई और रहता है. जिन्होंने रुडोल्फ फेंस जूनियर से यह घर खरीदा था. जैसे-तैसे रुडोल्फ फेंस जूनियर की बैंक डिटेल्स के जरिेए उसकी जानकारी पुलिस को मिल गई. पता चला कि अब उसका अकाउंट बंद कर दिया गया है. क्योंकि उसकी 5 साल पहले ही मौत हो चुकी है. लेकिन उसकी पत्नी अभी जिंदा है और फ्लोरिडा में कहीं रहती है.

पुलिस ने की रुडोल्फ जूनियर की पत्नी से मुलाकात
कैप्टन हुबर्ट ने फ्लोरिडा का वो एड्रेस ढूंढ निकाला और टीम के साथ वहां जा पहुंचे. वहां रुडोल्फ फेंस जूनियर की पत्नी ने जो बताया उससे पुलिस के होश उड़ गए. उसने बताया कि रुडोल्फ फेंस सीनियर उसके ससुर थे. जो कि साल 1876 में लापता हो गए थे. वो अपने घर से सैर करने निकले थे. फिर कभी वापस नहीं लौटे. इसके बाद कैप्टन हुबर्ट ने 1876 के सभी मिसिंग केस को निकाला. तो पता चला कि सच में रुडोल्फ की मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करवाई गई थी.

Advertisement

सामने आईं कुछ थ्योरीज
इस मिसिंग कंप्लेंट में जो गुमशुदा शख्स का हुलिया बताया गया था, वो 1951 में मारे गए शख्स से हूबहू मेल खाता था. कैप्टन हुबर्ट द्वारा जुटाए गए सबूतों से ये तो साबित हो गया था कि 1876 में मिसिंग रिपोर्ट वाला शख्स और 1951 में कार एक्सीडेंट में मारा गया शख्स एक ही है. लेकिन आखिर 1876 में लापता शख्स 1951 में कैसे पहुंच गया, इस बात का जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया. बस कुछ थ्योरी हैं जो कहती हैं कि ये टाइम ट्रैवल या टाइम स्लिप से जुड़ी एक घटना थी. जिसमें रुडोल्फ ने समय यात्रा की थी.

Advertisement
Advertisement