scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: रूस ने अमेरिका को रॉकेट इंजन की डिलीवरी-सर्विसिंग रोकी

रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस (ROSCOSMOS) ने अमेरिका को स्पेस मिशन के लिए रॉकेट इंजन की डिलीवरी रोक दी है. रूसी स्पेस एजेंसी के प्रमुख डिमित्री रोगोजिन ने यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय मीडिया को दी. इससे पहले भी रूस अंतरिक्ष मिशनों, उससे संबंधित ट्रेनिंग और लॉन्च को रोक चुका है.

Advertisement
X
रूसी स्पेस एजेंसी के प्रमुख डिमित्री रोगोजिन ने किया ऐलान. (फोटोः गेटी)
रूसी स्पेस एजेंसी के प्रमुख डिमित्री रोगोजिन ने किया ऐलान. (फोटोः गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूसी स्पेस एजेंसी प्रमुख प्रतिबंधों से नाराज
  • 24 RD-180 रॉकेट इंजनों की सर्विसिंग नहीं
  • रूस ने RD-181 इंजनों की डिलीवरी भी रोकी

रूस (Russia) अब अमेरिका (US) को रॉकेट इंजन नहीं देगा. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस (ROSCOSMOS) के प्रमुख डिमित्री रोगोजिन (Dmitry Rogozin) ने कहा कि हम अमेरिका को पहले जो रॉकेट इंजन देते थे. अब वो नहीं देंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अमेरिका ने यूक्रेन के समर्थन में हमारे ऊपर प्रतिबंध लगाए हैं. हम उन्हें दिए 24 RD-180 इंजन की सर्विसिंग भी नहीं करेंगे. RD-181 इंजन की डिलीवरी भी नहीं होगी. 

Advertisement

इससे पहले रूस रूसी स्पेस एजेंसी के डायरेक्टर जनरल डिमित्री रोगोजिन ने रूसी समाचार एजेंसी TASS से कहा था कि प्रतिबंधों के बाद नहीं लगता कि अमेरिका हमारे साथ वनेरा-डी मिशन (Vanera-D Mission) मिशन में काम कर पाएगा. हो सकता है कि यह मिशन हम अकेले करें या फिर चीन के साथ मिलकर पूरा करें. डिमित्री ने चीन के साथ टेक्निकल असिसटेंस को लेकर बातचीत करने के लिए बीजिंग को कुछ निर्देश भिजवाएं हैं. 

शुक्र ग्रह का मिशन रूस शायद चीन के साथ पूरा करे

रूस इस मिशन को या तो खुद पूरा करेगा. या फिर वह चीन की मदद से इसे पूरा करे. अमेरिका और उसके साथी देशों ने मिलकर चार रूसी बैंकों के एसेट्स को ब्लॉक कर दिया है. एक्सपोर्ट कंट्रोल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. व्हाइट हाउस के अनुसार रूस के स्पेस प्रोग्राम पर सीधे तौर पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. लेकिन कुछ बेहद संवेदनशील तकनीकों को रूस एक्सपोर्ट करने से रोक दिया गया है. इन तकनीकों का उपयोग स्पेस इंडस्ट्री में किया जाता है. अमेरिका ने रूस के खिलाफ सेमीकंडक्टर्स, टेलिकम्यूनिकेशन, एनक्रिप्शन सिक्योरिटी, लेजर्स, सेंसर्स, नेविगेशन, एवियोनिक्स और मैरीटाइम तकनीकों के निर्यात पर बैन लगा दिया है. 

Advertisement

कोरोऊ कॉस्मोड्रोम से रॉकेट की लॉन्चिंग की बंद

इसके पहले यूक्रेन से युद्ध करने पर यूरोपीय देशों ने रूस पर कुछ प्रतिबंध लगाए. इससे नाराज रूस ने सख्त कदम उठाते हुए फ्रेंच गुएना (French Guiana) से अंतरिक्ष संबंधी सभी कार्यक्रमों को रोक दिया है. कोरोऊ कॉस्मोड्रोम (Kourou Cosmodrome) से लॉन्च रोक दिए गए हैं. सभी तकनीकी कर्मचारियों और इंजीनियरों को वापस बुला लिया गया है. 

यूरोपीय संघ के सैटेलाइट्स कोरोऊ कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किए जाते थे. (फोटोः गेटी)
यूरोपीय संघ के सैटेलाइट्स कोरोऊ कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किए जाते थे. (फोटोः गेटी)

रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस (ROSCOSMOS) के प्रमुख डिमित्री रोगोजिन ने कहा कि हमारे ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से हम यूरोपीय साझेदारों के साथ अपने सारे स्पेस कार्यक्रम रोक रहे हैं. कोरोऊ कॉस्मोड्रोम से अब कोई लॉन्चिंग नहीं होगी. न ही फ्रेंच गुएना में कोई तकनीकी कर्मचारी रहेगा. 

Space Station को लेकर कही थी डरावनी बात

डिमित्री ने कहा कि रूस फ्रेंच गुएना से सारे स्पेस लॉन्चिंग रद्द कर रहा है. अपने सारे कर्मचारियों को वापस बुला रहा है. इससे पहले भी स्पेस स्टेशन को लेकर अमेरिका और रूस में तनातनी और बयानबाजी हो चुकी है. NASA ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह स्पेस स्टेशन और ऑर्बिटल लॉन्च को लेकर रूस के साथ काम करता रहेगा. इससे पहले डिमित्री रोगोजिन ने कई ट्वीट करके अमेरिका से कहा कि यदि आप ISS पर हमारा सहयोग बंद करेंगे तो फिर स्पेस स्टेशन को अनियंत्रित होने और अमेरिका या यूरोप पर कहीं गिरने से कौन बचाएगा. 

Advertisement

डिमित्री ने कहा था कि ये भी आशंका है कि ये 500 टन का ढांचा भारत या चीन पर गिर जाए. क्या आप उनको इस तरह से डराना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि आईएसएस रूस के ऊपर से नहीं उड़ता इसलिए जोखिम पूरी तरह आपका है. क्या आप उसे उठाने को तैयार हैं. डिमित्री के ऑनलाइन भावनाओं के बाद नासा ने यह बयान दिया कि अमेरिका और रूस के रिश्ते स्पेस स्टेशन को लेकर खराब नहीं हो रहे हैं. वो मिलकर काम करेंगे. 

Advertisement
Advertisement