scorecardresearch
 

चांद पर मिल गई वो जगह जहां बनाई जा सकती हैं मानव बस्तियां

वैज्ञानिकों ने चांद पर इंसानों के रहने लायक जगह खोज ली है. यहां पर तापमान इतना अच्छा है कि कुछ सामान्य परिवर्तन के साथ इंसान यहां पर रह भी सकते हैं और यहां रह कर काम भी किया जा सकता है. चांद पर भविष्य में इंसानी कॉलोनी (human colony) बनाने के लिए यह खोज बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

Advertisement
X
इस तरह के लूनर पिट्स में आसानी से ज्यादा समय तक सुरक्षित रहा जा सकता है. (फोटोः NASA/GSFC/Arizona State University)
इस तरह के लूनर पिट्स में आसानी से ज्यादा समय तक सुरक्षित रहा जा सकता है. (फोटोः NASA/GSFC/Arizona State University)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सी ऑफ ट्रांक्विलिटी में मिली रहने की सटीक जगह
  • तापमान, रेडिएशन और उल्कापिंडों से बचाव भी

चंद्रमा पर इंसानों के रहने लायक जगह मिल गई है. ये ऐसे गड्ढे हैं जहां इंसानों के रहने लायक उपयुक्त तापमान है. इन गड्ढों को नासा (NASA) के लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर (LRO) की मदद से खोजा गया है. इन गड्ढों के अंदर 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है. यह ऐसा तापमान है जहां पर इंसान आराम से रह सकता है और काम कर सकता है. यानी भविष्य में ऐसे गड्ढों के अंदर इंसानी बस्तियां बसाना आसान हो जाएगा. 

Advertisement
इन गड्ढों के अंदर तापमान, रेडिएशन और छोटे उल्कापिंडों की मार से बचा जा सकता है. (फोटोः NASA/GSFC/Arizona State University)
इन गड्ढों के अंदर तापमान, रेडिएशन और छोटे उल्कापिंडों की मार से बचा जा सकता है. (फोटोः NASA/GSFC/Arizona State University)

चांद पर इंसानों के रहने लायक इन गड्ढों की खोज की रिसर्च रिपोर्ट जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल में प्रकाशित हुई है. वैज्ञानिक इस बात पर हैरान हैं कि चंद्रमा के अन्य इलाकों के गड्ढों से ये रहने लायक गड्ढे एकदम अलग हैं. चांद पर दिन दो हफ्ते लंबा होता है. यहां पर तापमान इतना ज्यादा हो सकता है कि धरती पर पानी उबल जाए. ऐसे में इन गड्ढों में रहने लायक स्थितियों का होना खुशखबरी मानी जा रही है. 

हर गड्ढे में तापमान आमतौर पर 17 डिग्री सेल्सियस रहता है. (फोटोः NASA/GSFC/Arizona State University)
हर गड्ढे में तापमान आमतौर पर 17 डिग्री सेल्सियस रहता है. (फोटोः NASA/GSFC/Arizona State University)

चांद पर रहने लायक ये गड्ढे मेयर ट्रांक्विलिटैटिस यानी सी ऑफ ट्रांक्विलिटी (Sea of Tranquility) में मिले हैं. ये गड्ढे 328 फीट गहरे हैं. इन गड्ढों का तापमान चांद की बाकी सतह से थोड़ा ही बदलता है. ज्यादा अंतर नहीं आता. NASA के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के LRO प्रोजेक्ट की साइंटिस्ट नोआ पेट्रो ने कहा कि लूनर पिट्स यानी चांद के गड्ढे बेहद हैरान करते हैं. अगर इनका तापमान लगातार स्थिर रहता है तो यहां इंसानी कॉलोनी बनाई जा सकती है. 

Advertisement
चांद की सतह की तुलना में ये लूनर पिट्स ज्यादा सुरक्षित हैं. (फोटोः NASA/GSFC/Arizona State University)
चांद की सतह की तुलना में ये लूनर पिट्स ज्यादा सुरक्षित हैं. (फोटोः NASA/GSFC/Arizona State University)

नोआ पेट्रो ने बताया कि लूनर पिट्स की खोज पहली बार साल 2009 में हुई थी. गड्ढे अलग होते हैं और ये पिट्स अलग. गड्ढे छिछले हो सकते हैं लेकिन पिट्स वर्टिकली सीधी गहराई वाले होते हैं. अगर इनके जाने का रास्ता मिले तो इनके अंदर एस्ट्रोनॉट्स अपने रहने की जगह का निर्माण कर सकते हैं. क्योंकि यहां पर सोलर रेडिएशन, घटते-बढ़ते तापमान और छोटे उल्कापिंडों के टकराने का डर नहीं रहता. ये चांद की सतह से ज्यादा सुरक्षित होते हैं. 

चांद पर हो सकता है इंसानों को इन पिट्स जैसे गुफाओं में रहना पड़े. इसमें कोई बुराई भी नहीं है, क्योंकि इंसानों के पूर्वज गुफाओं में रहते थे. अगर सबकुछ सही रहता है तो अगले कुछ वर्षों में इंसान चांद की सतह पर लौटेंगे. वहां अपनी कॉलोनी बनाएंगे. ये लूनर पिट्स उनकी सुरक्षित कॉलोनी बनाने का सपना पूरा करने में मदद कर सकते हैं. 

Map Of Moon: इस नक़्शे से दिखेगा चांद का कोना-कोना!

Advertisement
Advertisement