scorecardresearch
 

Virtual Reality में kissing के लिए वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा डिवाइस

वर्चुअल रियलिटी (virtual reality) में लोग तरह-तरह के अनोखे अनुभव करके रोमांचित होते हैं. लेकिन अब जो खोज वैज्ञानिकों ने की है, वो आभासी दुनिया में क्रांति से कम नहीं होगी. अब यूजर किसिंग (Kissing) का अनुभव भी कर पाएंगे.

Advertisement
X
वर्चुअल रियलिटी में अब किसिंग संभव है (फोटो: FIG)
वर्चुअल रियलिटी में अब किसिंग संभव है (फोटो: FIG)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Metaverse से ज्यादा दिलचस्प हो सकती है यह खोज
  • डिवाइस के इस्तेमाल से यूजर किस का अनुभव कर सकेंगे

आजकल वर्चुअल रियलिटी (virtual Reality) का ज़माना है. एक ही जगह पर बैठकर हम दुनिया की किसी भी जगह की सैर कर सकते हैं. बर्फीले पहाड़ों को अपने आस-पास महसूस कर सकते हैं. इस आभासी दुनिया में एक कदम आगे बढ़ाते हुए, वैज्ञानिकों ने एक अनोखे डिवाइस का आविष्कार किया है. इसकी मदद से यूज़र को किस (Kiss) करने जैसा अहसास होगा. वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में ये खोज किसी क्रांति से कम नहीं होगी.

Advertisement

कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी (Carnegie Mellon University) के ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन इंस्टीट्यूट, ​​​​द फ्यूचर इंटरफेसेस ग्रुप (FIG) के शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि वर्चुअल रियलिटी में यूज़र को अपने होंठ, दांत और जीभ पर सेंसेशन कैसे महसूस हों. शोधकर्ताओं ने अपने शोध का एक वीडियो भी रिलीज़ किया है, साथ ही एक रिपोर्ट भी जारी की है. 

Device to simulate kissing in VR
यूज़र को अपने होंठ, दांत और जीभ पर सेंसेशन महसूस होगी (Photo- FIG)

FIG ने ध्वनिक ऊर्जा (acoustic energy) के लिए एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट ( virtual reality headset) को मॉडिफाई किया. इसमें आपके मौजूदा VR हार्डवेयर पर टेक क्लिप्स लगेंगी, इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए नया हेडसेट खरीदने की ज़रूरत नहीं होगी. पल्स (pulse) को मुंह में और उसके आसपास लक्षित किया जाता है. साथ ही, वीडियो में एक यूज़र को टूथ ब्रश, सिगरेट, गर्म कॉफी और अन्य आभासी स्थितियों का टेस्ट करते दिखाया गया है. एक दृश्य में, यूज़र एक बड़ी मकड़ी को गोली मारती है और उसे अपने चेहरे पर गंदा चिपचिपा पदार्थ बहता हुआ महसूस होता है.

Advertisement
Device to simulate kissing in VR
इस तकनीक का इस्तेमाल आगे किसिंग के लिए किया जा सकता है (Photo- FIG)

बेशक, यह नई खोज किसिंग के बारे में है. यह रिपोर्ट इस रिसर्च पर और प्रकाश डलती है. इसमें कहा गया है कि डेवलपर्स शायद इस तकनीक का इस्तेमाल वर्चुअल रियलिटी में किसी व्यक्ति को किस करने का अनुभव पाने के लिए कर सकते हैं. 

FIG ने इस डिवाइस का इस्तामल करने वाले कई यूजर्स के कमेंट भी पब्लिश किए हैं. एक यूज़र का कहना था कि उसने अपने गाल पर मकड़ी को मारा था. अगर यह टीम उन स्पाइडी सेंस को सुपर रियलिस्टिक बनाने में सक्षम होती है, तो हम VR में वास्तविक जीवन के अनुभव पाने में, पहले से कहीं ज़्यादा करीब हो सकते हैं. यह अजीब हो सकता है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो अब तक जो कुछ मेटावर्स (Metaverse) में हुआ, ये उससे ज्यादा दिलचस्प होगा.

 

Advertisement
Advertisement