scorecardresearch
 

ISRO के नेविगेशन मिशन को झटका, NVS-02 सैटेलाइट थ्रस्टर्स ने बढ़ाई चिंता

इसरो को NVS-02 सैटेलाइट को मनचाहे ऑर्बिट में स्थापित करने के अपने मिशन में थ्रस्टर फेल होने की वजह से झटका लगा है. लेकिन इसरो NavIC नेविगेशन सिस्टम के लिए सैटेलाइट को इसकी मौजूदा अण्डाकार ऑर्विट में उपयोग करने के लिए वैकल्पिक रणनीतियों पर काम कर रहा है.

Advertisement
X
ISRO के नेविगेशन मिशन को झटका
ISRO के नेविगेशन मिशन को झटका

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को NVS-02 नेविगेशन सैटेलाइट को मनचाहे ऑर्बिट में स्थापित करने कोशिशों में झटका लगा. अधिकारियों ने रविवार को इसके पीछे की वजह बताया कि क्योंकि थ्रस्टर्स सही से काम नहीं कर सके, जिससे ऑर्बिट एड्जस्टमेंट में बाधा आई. 

Advertisement

एजेंसी ने मिशन अपडेट में कहा, "ऑर्बिट को डिजाइनेटेड ऑर्बिटल स्लॉट में स्थापित करने के लिए ऑर्बिट बढ़ाने का कार्य नहीं किया जा सका, क्योंकि इसके लिए थ्रस्टर्स को फायर करने के लिए ऑक्सीडाइजर को प्रवेश देने वाले वाल्व नहीं खुले थे." एजेंसी ने कहा कि दीर्घवृत्ताकार ऑर्बिट में नेविगेशन के लिए सैटेलाइट का उपयोग करने के लिए वैकल्पिक मिशन रणनीतियों पर काम किया जा रहा है.

अभी किस स्थिति में है सैटेलाइट?

भारत का स्वदेशी अंतरिक्ष आधारित नेविगेशन सिस्टम, नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन (NavIC) का एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट, NVS-02 सैटेलाइट, 29 जनवरी को GSLV-Mk 2 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया, जो श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से इसरो का 100वां लॉन्च था.

सैटेलाइट अब अण्डाकार भू-समकालिक स्थानांतरण कक्ष (GTO) में पृथ्वी का चक्कर लगा रहा है, जो नेविगेशन सिस्टम के लिए उपयुक्त नहीं है. इसरो ने कहा, "सैटेलाइट सिस्टम ठीक है और सैटेलाइट मौजूदा वक्त में अण्डाकार ऑर्बिट में है. अण्डाकार ऑर्बिट में नेविगेशन के लिए सैटेलाइट का उपयोग करने के लिए वैकल्पिक मिशन रणनीतियों पर काम किया जा रहा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: AI की रेस में कहां है भारत? दुनिया को दे सकता है ISRO और UPI की तरह ऑप्शन

GSLV रॉकेट द्वारा सैटेलाइट को सफलतापूर्वक जीटीओ में स्थापित करने के बाद, इसके सौर पैनल प्लान के मुताबिक तैनात हो गए और बिजली उत्पादन स्थिर रहा. स्पेस एजेंसी ने पुष्टि की कि ग्राउंड स्टेशन के साथ संचार स्थापित हो गया था. अधिकारियों ने कहा कि लॉन्च सफल रहा, सभी चरणों ने बिना किसी गलती के परफॉर्म किया.

NVS-02 सैटेलाइट भारत की अगली पीढ़ी की NavIC सिस्टम का दूसरा उपग्रह है. NavIC एक क्षेत्रीय उपग्रह नेविगेशन प्रणाली है, जिसे पूरे भारत में और इसकी सीमाओं से 1,500 किमी दूर तक के उपयोगकर्ताओं के लिए सटीक स्थिति, वेग और समय संबंधी डेटा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

NVS-02, NavIC की क्षमताओं को बढ़ाएगा, जिससे नेविगेशन, कृषि, इमरजेंसी प्रतिक्रिया, मैनेजमेंट और मोबाइल डिवाइस लोकेशन सर्विसेज जैसे एप्लीकेशंस को फायदा होगा. इसमें हाई एक्यूरेसी सुनिश्चित करने के लिए तीन फ्रीक्वेंसी बैंड (L1, L5, और S) पर संचालित एक एडवांस नेविगेशन पेलोड है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement