scorecardresearch
 

What is Shanxi Rift System: धरती के नीचे ऐसी क्या हलचल है कि चीन के दो हिस्सों में टूट जाने का खतरा पैदा हो रहा?

क्या चीन टुकड़ों में बंटने वाला है. धरती के नीचे ऐसे हलचल हो रही है कि चीन में दरारें पड़ रही हैं. 900 km के इलाके में ये दरारें फैली हुई हैं. इनकी वजह से आए ऐतिहासिक भूकंपों से लाखों लोग मारे जा चुके हैं. आइए जानते हैं कि क्यों बन रही हैं चीन की जमीन पर ये विशाल दरारें ...

Advertisement
X
चीन के शांसी प्रांत में इस तरह की दरारों की वजह से बनी घाटियां गूगल अर्थ से आसानी से देखी जा सकती हैं. (सभी फोटोः गूगल अर्थ)
चीन के शांसी प्रांत में इस तरह की दरारों की वजह से बनी घाटियां गूगल अर्थ से आसानी से देखी जा सकती हैं. (सभी फोटोः गूगल अर्थ)

जिस तरह अफ्रीका में द ग्रेट रिफ्ट वैली है. वैसे ही चीन के शांसी प्रांत में भी विशालकाय दरारें हैं. अफ्रीका का हॉर्न वाला इलाका टूटकर महाद्वीप से अलग हो जाएगा. पर क्या चीन में भी ऐसा ही होगा. क्योंकि शांसी प्रांत में मौजूद विशालकाय दरारों को देखकर तो यही लगता है. इन्हें शांसी रिफ्ट सिस्टम (Shanxi Rift System) कहते हैं. 

Advertisement

उत्तरी चीन के ओरडोस ब्लॉक में यह रिफ्ट सिस्टम है. यानी यहां पर आपको जमीन के ऊपर विशालकाय दरारें देखने को मिलेंगी. ये दरारें धरती के नीचे क्रस्ट (Crust) में आने वाले बदलाव की वजह से बनती है. ओरडोस ब्लॉक का 900 किलोमीटर का इलाका इन दरारों से पटा पड़ा है. 

यह भी पढ़ें: Taiwan Earthquake Reason: समंदर के नीचे जमीन तीन लेयर की सैंडविच... भीषण भूकंप से जूझ रहे ताइवान पर भारी तबाही का खतरा

Shanxi Rift System China

ये दरारें दक्षिण-दक्षिणपश्चिम से लेकर उत्तर-उत्तरपूर्व तक फैली हैं. इन दरारों की वजह से बनी घाटियों में 2 से लेकर 3.8 किलोमीटर चौड़ी और मोटी मिट्टी की परत जमी है. चीन के ऐतिहासिक दस्तावेजों की जांच पड़ताल में पता चलता है कि इन दरारों ने लाखों लोगों की जान ली है. क्योंकि इनकी वजह से कई खतरनाक भूकंप आए हैं. 

Advertisement

इन दरारों ने कब-कब मचाई तबाही

शांसी रिफ्ट सिस्टम ने सैकड़ों सालों में कई बड़े भूकंप के झटके चीन को दिए. 1303 में हॉन्गडोंग में आए भूकंप में करीब 2 लाख लोग मारे गए थे. 1556 में शांसी में आए भूकंप से 8.30 लाख लोग मारे गए. 1626 में लिंगक्यू के भूकंप ने 5300 लोगों की जान ली. 1695 में लिनफेन में आए भूकंप से 52 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. आखिरी बड़ा भूकंप 1815 में पिंग्लू में आया था, जिसमें 13 हजार लोग मारे गए थे. 

यह भी पढ़ें: जमीन के नीचे की जंग... दो टुकड़ों में बंटकर पाताल की ओर जा रही भारतीय प्लेट, हिमालय में आ सकता है बड़ा भूकंप... स्टडी

Shanxi Rift System China

कितने लंबे-चौड़े इलाके में फैली हैं ये दरारें

शांसी रिफ्ट सिस्टम करीब 900 किलोमीटर इलाके में फैली हैं. दक्षिण में क्विनलिंग से लेककर उत्तर में यानशान बेल्ट तक. इनकी चौड़ाई 40 किलोमीटर से लेकर 120 किलोमीटर तक है. इन दरारों की वजह से बड़े-बड़े बेसिन बने हैं. जैसे- वीही बेसिन, शानमेंजिया बेसिन, युंगचेंग बेसिन, लिनफेन बेसिन, ताइयुवान बेसिन, शिनडिंग बेसिन और डाटोंग बेसिन. यहां पर आमतौर पर 6 तीव्रता के भूकंप आते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement