scorecardresearch
 

शिकागो चिड़ियाघर में मादा शार्क ने बिना नर से संबंध बनाए दिए अंडे, वर्जिन बर्थ से दुनिया हैरान

शिकागो में हैरतअंगेज घटना घटी. एक मादा शार्क ने बिना नर से संबंध बनाए अंडे दिए. उसमें शावक का जन्म भी हुआ. ये कहानी ब्रूकफील्ड चिड़ियाघर की है. यह दूसरी बार है जब किसी चिड़ियाघर में किसी जीव ने वर्जिन जन्म (Virgin Birth) दिया है. आइए जानते हैं कि क्या है ये हैरान करने वाला मामला...

Advertisement
X
ये है वो एपुलेट मादा शार्क शावक, जो अगस्त में पैदा हुई है. (सभी फोटोः ब्रुकफील्ड चिड़ियाघर)
ये है वो एपुलेट मादा शार्क शावक, जो अगस्त में पैदा हुई है. (सभी फोटोः ब्रुकफील्ड चिड़ियाघर)

शिकागो के इलिनॉय स्थित ब्रुकफील्ड चिड़ियाघर में एक एपुलेट शार्क शावक का जन्म हुआ. खुशी की बात है. लेकिन हैरान करने वाला मामला ये है कि इस शार्क पैदा करने वाली मादा शार्क ने ये काम किसी नर से संबंध बनाए किया. यह मादा शार्क मछली पिछले चार साल से अकेली रह रही है. यहां कोई नर शार्क नहीं है. 

Advertisement

चिड़ियाघर ने बताया कि यह दूसरी बार है जब किसी जीव ने चिड़ियाघर में बिना किसी नर से संबंध बनाए शावक पैदा किया है. इस प्रक्रिया को वर्जिन बर्थ (Virgin Birth) कहते हैं. शार्क ने पांच महीने गर्भ धारण करने के बाद अगस्त में शावक को जन्म दिया. चिड़ियाघर के लोगों ने शावक शार्क को दो महीने तक सबसे छिपा रखा था. 

Shark Virgin Birth

चिड़ियाघर प्रशासन इस शावक शार्क की सेहत की जांच कर रहा था. लेकिन अब इस 5-6 इंच लंबी मादा शावक शार्क को लोगों को दिखाने के लिए प्रदर्शित कर दिया गया है. वर्जिन बर्थ यानी बिना नर के शुक्राणुओं के मादा गर्भ धारण कर ले. इसे कई जीवों की प्रजातियां करती हैं. वैज्ञानिक भाषा में इसे पार्थेनोजेनेसिस (Parthenogenesis) कहते हैं. 

शार्क में वर्जिन बर्थ बेहद दुर्लभ

हैरानी ये है कि शार्क जैसे वर्टिब्रेट जीवों के लिए वर्जिन बर्थ दुर्लभ घटना है. लेकिन ये हुआ. ग्रीक भाषा में पार्थेनोजेनेसिस को कहते हैं वर्जिन क्रिएशन. खुद से बच्चा पैदा करने दुर्लभ क्षमता बहुत कम जीवों में होती है. पक्षी, शार्क, छिपकली, सांप अक्सर ये काम तब करते हैं, जब वो अकेले किसी जगह पर बरसों से रह रहे हों. उन्हें संबंध बनाने को न मिले. 

Advertisement

लंबे समय तक रहने वाले इस तरह की मादा जीवों के पास यह क्षमता होती है कि वो बिना नर के मदद के ही रिप्रोडक्शन कर सकते हैं. स्तनधारी जीव ये काम नहीं कर सकते. जिसमें इंसान भी शामिल हैं. इन्हें खास तरह के जीन्स की आवश्यकता होती है, जो नर के शुक्राणुओं से ही मिलते हैं. 

Shark Virgin Birth

हर महीने शार्क दे रही थी 2-4 अंडे

ब्रुकफील्ड चिड़ियाघर में ये शार्क 2019 में आई थी. तब से लेकर अब तक पहली बार इस चिड़ियाघर में वर्जिन बर्थ हुआ है. इस मादा शार्क को किसी नर के साथ नहीं रखा गया था. मादा ने अपने सेक्सुअल मैच्योरिटी उम्र हासिल कर ली थी. जो सात साल की होती है. इसलिए वह हर महीने दो से चार अंडे हर महीने देना शुरू कर चुकी थी. 

इनमें से एक अंडा विकसित हुआ और उसमें मादा शावक शार्क पैदा हुई. यह बेहद दुर्लभ घटना है क्योंकि जरा सी गलती से अंडा निषेचित नहीं होता. यानी विकसित नहीं होता और उसमें से शावक बाहर नहीं आता. एपुलेट शार्क रात में घूमने वाला जीव है. यह अधिकतम 3.5 फीट लंबी हो सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement