scorecardresearch
 

इटली की नदी से निकली दानव जैसी मछली, लंबाई का रिकॉर्ड तोड़ा

दुनिया की सबसे लंबी कैटफिश इटली की एक नदी में मिली है. इसकी लंबाई 9.4 फीट है. इसकी बड़ी-बड़ी मूंछें हैं. इसकी लंबाई ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. आइए जानते हैं कि इस कैटफिश की कहानी क्या है?

Advertisement
X
ये है वो कैटफिश, जिसे दिखा रहे हैं एलेसेंड्रो बियानकार्डी, इसकी सभी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
ये है वो कैटफिश, जिसे दिखा रहे हैं एलेसेंड्रो बियानकार्डी, इसकी सभी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

इटली की पो नदी (Po River) में एक रहस्यमयी मछली पाए जाने से सनसनी फैल गई है, जो दिखने में बेहद अजीब है. ये एक कैटफिश है, जो गर्म जलवायु वाली जगह पर मिलती है. दुनियाभर में कैटफिश की कई किस्में पाई जाती हैं. इनका आकार काफी बड़ा होता है. लेकिन अभी जो मछली मिली है, उसने लंबाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement

हाल ही में, इटली की पो नदी में मछुआरों ने एंगलर तकनीक की मदद से एक बड़ी कैटफिश को पकड़ा. इसकी लंबाई 9.4 फीट है. जिसने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले का रिकॉर्ड 9.2 फीट का था. इटली की सबसे लंबी पो नदी के गंदे पानी में, बड़ी मूंछों और संगमरमर जैसी चमड़ी वाले बड़े जीव पाए जाते हैं. 

Longest Catfish

एलेसेंड्रो बियानकार्डी नाम के एक मछुआरे ने इस कैटफिश को पकड़ा है. यह अब तक मिली सबसे बड़ी कैटफिश है. इसने 2 महीने पहले पकड़ी सिलुरस ग्लानिस कैटफिश की लंबाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बियानकार्डी ने बताया कि जब मैंने इस मछली को पहली बार देखा तो मुझे लगा मैने किसी राक्षस को पकड़ लिया है. अकेला ही इस मछली का सामना कर रहा था. 

Longest Catfish

मैंने अपने 23 वर्षों में कभी भी इतनी बड़ी मछली नहीं देखी थी. बियानकार्डी ने मछली को जमीन पर उतारा तो सबसे पहले उन्होंने और उनके साथियों ने इसे नदी में छोड़ने से पहले मछली को मापा. लंबाई का डेटा आईजीएफए इंटरनेशनल गेम फिश एसोसिएशन को भेजा गया. ताकि वे आधिकारिक तौर पर इस मछली का नाम दर्ज कर सकें. 

Advertisement

Longest Catfish

सकेंवेल्स कैटफिश यूरोप की सबसे बड़ी ताज़े पानी की मछली है. जिन्हें एनाड्रोमस प्रजाति के रूप में जाना जाता है. यह बेशकीमती मछलियों में से एक है. लेकिन पिछले 25 वर्षों में इटली, फ्रांस और स्पेन की नदियों में इनकी संख्या बढ़ी है. पो नदी उत्तरी इटली में टयूरिन और पियासेंज़ा जैसे शहरों से गुजरती है. 

पिछला रिकॉर्ड बनाने वाली कैटफिश 12 अप्रैल को पो से ही पाई गई थी. जिसकी लंबाई 9.2 फीट की थी. स्वीडन के उत्तरी इलाकों में वेल्स कैटफिश की संख्या ज्यादा होने का दावा किया गया है. वहीं, दक्षिणी भागों में कैटफिश कि संख्या कम रहती है. जिसका सबसे बड़ा कारण वहां की ठंडी जलवायु है. 

Advertisement
Advertisement