scorecardresearch
 

दक्षिण कोरिया में शहर तक फैली जंगल की आग, कई इमारतें खाक...बचाए गए 550 लोग

दक्षिण कोरिया के जंगलों में लगी आग, तेज़ हवाओं की वजह से शहर तक फैल गई. आग जैसी ही शहर तक पहुंची इसने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रशासन ने इलाके के 500 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

Advertisement
X
जंगल की आग से शहर में फैली आग (Photo: Reuters)
जंगल की आग से शहर में फैली आग (Photo: Reuters)

दक्षिण कोरिया (South Korea) के पूर्वी तटीय शहर गंगनुंग (Gangneung) पर आफत आई हुई है. यहां जंगलो में लगी आग तेज हवा के साथ और भी विकराल हो गई. आग की लपटें शहर तक पहुंच गईं. यहां करीब 500 से ज़्यादा लोगों को उनके घरों से निकालकर उसे किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आग काफी भयावह थी, लेकिन बारिश की वजह से दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में मदद मिली. 

Advertisement

कोरिया फॉरेस्ट सर्विस के मुताबिक, गंगनुंग में सोमवार, स्थानीय समय के हिसाब से आग सुबह 8.30 बजे शुरू हुई, जिसपर शाम 4.30 बजे तक काबू पा लिया गया था. आग ने 420 एकड़ जगह को प्रभावित किया था. 2 लाख से ज़्यादा की आबादी वाले इस शहर से 550 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है.

Seol Fire
आग से एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं (Photo: Reuters)

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल (Yoon Suk Yeol) ने अधिकारियों को सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करके इलाके आग बुझाने और लोगों को जल्द से जल्द वहां से निकालने के आदेश दिए थे.

sea level
आग से इलाके के कई घर तबाह हो गए (Photo: Reuters)

इस भयानक आग में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो फायरफाइटर्स हैं. भीषण आग की वजह से दर्जनों इमारतें खाक हो गईं. योनहाप न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, दोपहर बाद एक जले हुए घर से एक शवभी बरामद हुआ. अधिकारियों का मानना है कि तेज हवाओं की वजह से एक पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया, जिससे आग और भड़क गई.

Advertisement
Seol Fire
बारिश की वजह से आग पर काबू पाया गया (Photo: Reuters)

आग भीषण थी और हवा भी तेज चल रही थी, इस वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन बारिश हो गई, जिससे दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया.

सोशल मीडिया पर यहां की तस्वीरें और वीडियो लगातार शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें आग की भयावहता साफ देखी जा सकती है. तस्वीरों में जलते हुए जंगल और खेत, धुएं से घिरी इमारतें हालात बयां कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement