scorecardresearch
 

वैज्ञानिकों ने बताया क्या अंतरिक्ष के कचरे से किसी की मौत हो सकती है?

अंतरिक्ष से कचरा जलते हुए आए और आपके पड़ोस वाले अपार्टमेंट में गिर पड़े. कुछ देर बाद आपको पता चले कि इस हादसे में किसी की मौत हो गई है. भरोसा रखिए आजतक ऐसा नहीं हुआ है. अब वैज्ञानिकों ने गणना की है कि क्या अंतरिक्ष के कचरे की टक्कर से किसी की मौत हो सकती है क्या?

Advertisement
X
अंतरिक्ष से हर रोज कचरा धरती पर आता है. लेकिन वायुमंडल में जल जाता है. अगर न जले और नीचे आए तो. (फोटोः गेटी)
अंतरिक्ष से हर रोज कचरा धरती पर आता है. लेकिन वायुमंडल में जल जाता है. अगर न जले और नीचे आए तो. (फोटोः गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 साल में बढ़ जाएगी रॉकेटों की रीएंट्री
  • सबसे ज्यादा खतरा चीन के रॉकेटों से है

अंतरिक्ष से कई बार कचरा धरती पर गिरा है. इमारतें चटकी हैं. कांच की खिड़कियां चकनाचूर हो गई हैं. लेकिन कभी किसी के मरने की खबर नहीं आई है. आज तक अंतरिक्ष से गिरने वाले किसी भी कचरे की वजह से किसी इंसान की मौत नहीं हुई है. हालांकि लोग घायल हुए हैं. संपत्ति को नुकसान हुआ है. अब वैज्ञानिकों ने गणना की है कि अगर अंतरिक्ष से कचरा गिरता है तो इंसानों के मरने की कितनी आशंका है. 

Advertisement

वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष के कचरे से इंसान की मौत की गणना इसलिए की है क्योंकि धरती से लगतार सैटेलाइट्स छोड़े जा रहे हैं. पुराने बेकार होकर धरती पर गिर रहे हैं. रॉकेट भी गिर रहे हैं. इसलिए रिस्क की गणना करना जरूरी है. इसे लेकर एक नई स्टडी की है, जो Nature Astronomy जर्नल में प्रकाशित हुई है. अगले दस साल में गिरते हुए रॉकेट्स, उनके हिस्से और पुराने सैटेलाइट्स की वजह से ये घटनाएं बढ़ जाएंगी. 

अंतरिक्ष में लगातार कचरा फैल रहा है. उसे किसी न किसी दिन धरती पर तो आना ही है. ज्यादा रॉकेट सैटेलाइट्स मतलब ज्यादा कचरा. (फोटोः गेटी)
अंतरिक्ष में लगातार कचरा फैल रहा है. उसे किसी न किसी दिन धरती पर तो आना ही है. ज्यादा रॉकेट सैटेलाइट्स मतलब ज्यादा कचरा. (फोटोः गेटी)

हर साल अंतरिक्ष से आती है 40 हजार टन धूल

हर दिन हर मिनट अंतरिक्ष से धरती पर कचरा गिरता है. जिसके बारे में हमें पता नहीं होता. ये बेहद माइक्रोस्कोपिक कण होते हैं. या फिर एस्टेरॉयड्स या धूमकेतु को छोटे टुकड़े होते हैं. अंतरिक्ष से आकर ये वायुमंडल में जकर खत्म हो जाते हैं. इनके बारे में तो लोगों को पता भी नहीं चलता कि हर साल धरती की सतह पर वायुमंडल पार करके 40 हजार टन धूल जमा होती है. 

Advertisement

100 साल में एक बार बनता है उल्कापिंड से गड्ढा

धूल से कोई दिक्कत नहीं है. अंतरिक्ष के कचरे से स्पेसक्राफ्ट को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसकी रिपोर्ट तो हाल ही में जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) ने भी दी थी. ऐसा बेहद कम होता है यानी 100 सालों में कभी एक बार जब कोई दसियों मीटर लंबा उल्कापिंड वायुमंडल को पार करके धरती की सतह से टकराता है. बड़ा गड्ढा बना देता है. लेकिन ऐसे उल्कापिंडों के टकराने से वर्तमान इतिहास में बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है. 

पिछले 30 सालों में अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स और रॉकेटों की संख्या बहुत बढ़ गई है. अगले दस सालों में रॉकेटों की रीएंट्री बहुत ज्यादा हो जाएगी. (फोटोः गेटी)
पिछले 30 सालों में अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स और रॉकेटों की संख्या बहुत बढ़ गई है. अगले दस सालों में रॉकेटों की रीएंट्री बहुत ज्यादा हो जाएगी. (फोटोः गेटी)

1 KM आकार का उल्कापिंड घातक होते हैं

ऐसा बेहद दुर्लभ होता है कि जब एक किलोमीटर या उससे बड़े आकार के उल्कापिंड धरती पर गिरते हैं. तब वो वायुमंडल को पार करके धरती पर टकराते ही तबाही ले आते हैं. इनकी वजह से मौत होती है. भारी तबाही मचती है. डायनासोर ऐसे ही किसी उल्कापिंड की वजह से मारे गए थे. खैर ये तो उदाहरण हैं अंतरिक्ष के प्राकृतिक कचरे से होने वाली आपदाओं को लेकर. अब बात करते हैं इंसानों द्वारा निर्मित अंतरिक्षीय कचरे की. 

Advertisement

दुनिया के इन फेमस शहरों को ज्यादा खतरा है

एक नई स्टडी के मुताबिक अब अंतरिक्ष से आने वाले अनियंत्रित आर्टिफिशियल कचरे इंसानों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. इसमें रॉकेट के स्टेजेस शामिल होते हैं. पिछले 30 सालों के सैटेलाइट लॉन्च का डेटा देखा जाए तो अगले कुछ सालों में इनके गिरने की घटना सामान्य हो जाएगी. इनकी वजह से नुकसान और लोगों की मौत की खबरें भी आने लगेंगी. सबसे ज्यादा खतरा इंडोनेशिया के जकार्ता, बांग्लादेश के ढाका, नाइजीरिया के लागोस, अमेरिका के न्यूयॉर्क, चीन के बीजिंग और रूस के मॉस्को में है. 

10 साल में बढ़ेगी रॉकेट की रीएंट्री, बढ़ेंगे हादसे

अगले एक दशक में अंतरिक्ष से वायुमंडल पार करके धरती पर आने वाले रॉकेटों की संख्या बढ़ने वाली हैं. हर दशक में कम से कम अंतरिक्ष से आने वाले रॉकेटों की संख्या से 10 फीसदी लोगों की मौत होने की आशंका है. अभी ऐसी स्थिति नहीं है. लेकिन अगले एक दशक में ऐसी स्थिति बन जाएगी. कुछ देशों का मानना है कि सबसे ज्यादा खतरा चीन के लॉन्ग मार्च रॉकेट के धरती पर वापस आने से है. इनकी वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं. 

China Uncontrolled Rocket: अगर रॉकेट धरती से टकराया तो क्या होगा?

Advertisement
Advertisement