scorecardresearch
 

स्पेस वॉक... अंतरिक्ष में फंसीं सुनिता विलियम्स ने ऐसा क्या किया कि बन गया रिकॉर्ड

भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले साल से ही अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं. इसी बीच उन्होंने अपने सह अंतरिक्ष यात्री के साथ मिलकर स्पेस वॉक कर नया कीर्तिमान रच दिया. इसी के साथ विलियम्स सबसे ज्यादा स्पेस वॉक करने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हो गई हैं.

Advertisement
X
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 5 घंटे से ज्यादा समय तक स्पेस वॉक किया (Photo- AP)
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 5 घंटे से ज्यादा समय तक स्पेस वॉक किया (Photo- AP)

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से 5.5 घंटे का स्पेसवॉक कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. यह सुनीता विलियम्स की नौवीं और विल्मोर की पांचवीं स्पेस वॉक थी. इस स्पेस वॉक के साथ ही भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स के नाम अब 62 घंटे, 6 मिनट के कुल स्पेस वॉक का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. सबसे ज्यादा स्पेस वॉक करने वालों की नासा की लिस्ट में विलियम्स चौथे स्थान पर आ गई है.

Advertisement

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि विलियम्स और विल्मोर ने स्पेस वॉक के साथ अपने उद्देश्य पूरे कर लिए हैं, जिसमें स्टेशन के ट्रस से रेडियो फ्रीक्वेंसी ग्रुप एंटीना असेंबली को हटाना, डेस्टिनी लैब और क्वेस्ट एयरलॉक की सतह से विश्लेषण के लिए सैंपल लाना शामिल था.

8 दिन के लिए अंतरिक्ष स्टेशन गई, लेकिन अब तक फंसे 

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन एक विशाल एयरक्राफ्ट है जो पृथ्वी का चक्कर लगाता है. यह स्टेशन अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रियों के लिए घर और प्रयोगशाला की तरह काम करता है. यह 27,600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी का चक्कर लगा रहा है और लगभग 93 मिनट में पृथ्वी की एक परिक्रमा पूरी कर लेता है.

Advertisement

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष स्टेशन के परिक्रमा प्रयोगशाला में केवल आठ दिन बिताने थे, लेकिन उनके अंतरिक्ष यान पर तकनीकी समस्याओं के कारण नासा को अपनी योजना बदलनी पड़ी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अगस्त में घोषणा की थी कि बोइंग की प्रतिद्वंद्वी स्पेसएक्स फरवरी में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को घर लाएगी. लेकिन स्पेसएक्स ने उन्हें वापस लाने की अवधि को बढ़ा दिया और कहा कि वो अभियान के लिए एक नया स्पेसक्राफ्ट बना रहे हैं.

नासा ने बुधवार को कहा कि वह अरबपति एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ मिलकर दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए काम कर रहा है. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को Crew 9 मिशन के जरिए वापस पृथ्वी पर लाया जाएगा और इसी के साथ ही स्पेस में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के करीब 300 दिन पूरे हो जाएंगे.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की 5 घंटे से ज्यादा की स्पेस वॉक की खबर पढ़कर आपने मन ये बात जरूर आई होगी कि आखिर ये स्पेस वॉक होता क्या है?

क्या होता है स्पेस वॉक?

जब कोई अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेसक्राफ्ट से बाहर निकलता है तो उसे स्पेस वॉक कहा जाता है. अंतरिक्ष के शून्य गुरुत्वाकर्षण में स्पेस वॉक के दौरान अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेस क्राफ्ट से बंधे रहे हैं. अगर उन्हें अपने स्पेस क्राफ्ट से दूर जाना हो तो वो रोबोटिक आर्म का इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन से बाहर आकर कई तरह के टास्क करते हैं जिसमें मरम्मत का काम से लेकर उपकरणों की टेस्टिंग जैसे काम शामिल हैं.

Advertisement

किसके नाम है सबसे अधिक समय तक स्पेस वॉक का रिकॉर्ड?

सबसे अधिक समय तक स्पेस वॉक का रिकॉर्ड James Voss और Susan Helms के नाम है. इन्होंने 12 मार्च 2021 को 8 घंटे 56 मिनट तक स्पेस वॉस किया था. इस साल अंतरिक्ष यात्रियों की तरफ से किए गए स्पेस वॉक की बात करें तो 16 जनवरी को निक हेग और सुनीता विलियम्स ने 6 घंटे का स्पेस वॉक किया था.

पिछले साल तीन स्पेस वॉक किए गए थे जिसमें सबसे ज्यादा समय तक एलेक्सी ओवचिनिन, इवान वैगनर ने ये कारनामा किया. दोनों यात्री अंतरिक्ष में 7 घंटे 17 मिनट तक बाहर रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement