scorecardresearch
 

यह है दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, इसमें समा सकती है 40 मंजिला इमारत

आपने बड़ी-बड़ी गुफाएं देखी होंगी, लेकिन क्या आपने पृथ्वी की सबसे बड़ी गुफा को देखा है? आज हम बताएंगे कि धरती की सबसे बड़ी गुफा कहां है और कितनी बड़ी है. 2009 से पहले तक इस गुफा के बारे में कोई नहीं जानता था. आप इतना समझिए कि एक बोइंग 747 विमान सीधे इसमें से गुज़र सकता है.

Advertisement
X
दुनिया की सबसे बड़ी गुफा जिसमें से एक विमान भी निकल सकता है (Photo: Getty)
दुनिया की सबसे बड़ी गुफा जिसमें से एक विमान भी निकल सकता है (Photo: Getty)

वियतनाम (Vietnam) में एक गुफा है, जिसका नाम है हैंग सन डोंग गुफा (Hang Son Doong cave). 2009 से पहले तक इस गुफा के बारे में कोई नहीं जानता था. यह गुफा प्लियोसीन (Pliocene) या लेट मियोसीन (Miocene) समय की है, यानी करीब 20 से 50 लाख साल पुरानी है.  इसकी लंबाई 5 किलोमीटर है और अंदर पूरे केव सिस्टम की ऊंचाई करीब 656 फुट है. इस गुफा का आकार इतना बड़ा है कि यह पृथ्वी पर अब तक की खोजी गई सबसे बड़ी गुफा है.

Advertisement

इससे पहले मलेशिया की डियर केव को दुनिया की सबसे बड़ी गुफा माना जाता रहा है. लेकिन हैंग सन डोंग केव, डियर केव से भी पांच गुना बड़ी है. इतनी बड़ी गुफा होने के बावजूद, 1991 में एक स्थानीय व्यक्ति हो खान ( Hồ Khanh) ने इस गुफा के केवल प्रवेश द्वार ही खोजा था. लेकिन अगले 18 सालों तक ये दोबारा गुमनाम हो गई. 

Hang Son Doong cave
इस तस्वीर में नीचे छोटे-छोटे टेंट से इस गुफा की ऊंचाई का अंदाज़ा लगाया जा सकता है (Photo: Getty)

इसके बाद, 2009 में गुफा के ऊंचे प्रवेश द्वार का पता लगाने का काम किया ब्रिटिश केव रिसर्च एसोसिएशन (British Cave Research Association) की एक टीम ने. और इस खोज के बाद इस विशालकाय गुफा को डॉक्यूमेंट किया गया. 

वियतनाम के तट पर, फोंग न्हा-के बंग (Phong Nha-Ke Bang) पार्क में स्थित है. पार्क में 150 से ज़्यादा चूना पत्थर (limestone) की गुफाएं और ग्रॉटोस (grottos) हैं, जिनमें से कई को अभी तक खोजा नहीं गया है. पार्क के ज़्यादातर केव सिस्टम आपस में जुड़े हुए हैं और तब इसकी लंबाई एकसाथ कुल 200 किलोमीटर बनाती है.

Advertisement
Hang Son Doong cave
इस गुफा में कुछ बहुत प्रभावशाली स्टैलेग्माइट्स भी हैं (Photo: Getty)

सन डोंग के गलियारे का वॉल्यूम 3.84 करोड़ क्यूबिक मीटर, 9 किलोमीटर लंबाई और चौड़ाई 650 फीट है. यह वास्तव में इतना चौड़ा है कि एक बोइंग 747 सीधे इसमें से गुज़र सकता है. यह गुफा जंगल की हरियाली से घिरी हुई हैं और लेकिन इसका प्रवेश द्वार साफ दिखाई देता है, इसके द्वार की लंबाई 164 फीट है.

इस गुफा के अंदर एक तेज बहने वाली नदी चलती है जिसकी वजह से यह गुफा हजारों साल पहले बनी थी. बरसात के मौसम में यह नदी बाढ़ से भर जाती है और पूरी गुफाएं पानी से भर जाती हैं, तब यहां जाना बहुत मुश्किल हो जाता है. 

Hang Son Doong cave
इस तस्वीर में एक पहाड़ी पर कोई शख्स खड़ा है, अंदाजा लगाएं कितनी बड़ी जगह है ये (Photo: Getty)

इस गुफा में कुछ बहुत प्रभावशाली स्टैलेग्माइट्स (stalagmites) भी पाए जाते हैं. जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा स्टैलेग्माइट भी यहीं है, जो 70 मीटर ऊंचा है. इसे 'हैंड ऑफ डॉग' (Hand of Dog) कहा जाता है.

गुफा में दो बड़े सिंकहोल भी हैं, जो रोशनदान की तरह हैं.  माना जाता है कि दोनों सिंकहोल में से छोटे वाले को 'वॉच आउट फॉर डायनासोर' कहा जाता है. बड़े वाले को 'द गार्डन ऑफ़ एडम' कहा जाता है, जो 534 फीट तक फैला है. इन दोनों ही सिंकहोल के नीचे जंगल फैला हुआ है.जंग के पेड़ 30 मीटर से भी ज़्यादा ऊंचे हो जाते हैं. इसी वजह से अक्सर गुफा में घूमने वाले लोग मोटी झाड़ियों के बीच रास्ता भटक जाते हैं. 

Advertisement
Hang Son Doong cave
अभी तक इस गुफा का केवल 30 प्रतिशत हिस्सा ही खोजा गया है (Photo: Getty)

इन सिंकहोल्स के अंदर पक्षी, बंदर और सांप जैसे जानवर भी पाए जाते हैं. यहां ऐसी प्रजातियां भी हैं जो विलुप्ति की कगार पर हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इन गुफाओं में ये जानवर सुरक्षित रहेंगे. गुफा का एक हिस्सा ऐसा है जहां बारिश का पानी नहीं भरता है. यह हिस्सा 40 करोड़ साल पुराने जीवाश्मों से भरा हुआ है जो पूरी तरह से संरक्षित हैं.

इस गुफा को नेशनल ज्योग्राफिक ने 2010 में मैप किया था और इसका एक वर्चुअल टूर ऑनलाइन भी उपलब्ध है. हालांकि, यह माना जाता है कि अभी तक इस गुफा का केवल 30 प्रतिशत हिस्सा ही एक्सप्लोर किया गया है. 

 

2019 में, ब्रिटिश गोताखोरों की एक टीम गुफा के पानी के मार्ग का पता लगाने के लिए निकली. कुछ 393 फीट पानी के नीचे उन्होंने एक और सुरंग की खोज की जो गुफा से जुड़ती है. यह सुरंग 1 किलोमीटर लंबी है. विशेषज्ञ अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अंदर पानी कहां से बहता है, कुछ शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि यह एक और भी बड़ी, अनदेखी गुफा से जुड़ती है.

Advertisement

आज गुफा के बारे में बहुत ही कम जानकारी है. यहां कम ही लोग आते हैं. हर सीज़न में सिर्फ 1000 लोगों को ही यहां आने की इजाज़त होती है. और हर यात्री को यहां आने के लिए करीब 3,000 डॉलर चुकाने होते हैं.

Advertisement
Advertisement