scorecardresearch
 

हमारे सोलर सिस्टम में उड़ रहे हैं इतने एलियन यान, वैज्ञानिक का दावा सुनकर हो जाएंगे हैरान

आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि पृथ्वी के करीब कितने ऐलियन हो सकते हैं. हाल ही में एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि हमारे सौर मंडल में 40 डेसीलियन इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट हो सकते हैं, जो बेहद चौंकाने वाली संख्या है. अभी इस शोध का पियर रिव्यू नहीं हुआ है.

Advertisement
X
UFO या UAP हमेशा से बहस का विषय रहे हैं (सांकेतिक फोटो: Getty)
UFO या UAP हमेशा से बहस का विषय रहे हैं (सांकेतिक फोटो: Getty)

अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) को अब वैज्ञानिक समुदाय अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनोमिना (UAP) कहता है. अमेरिका अब एलियन यानों को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है, इसके लिए पिछले साल अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूएपी टास्क फोर्स भी शुरू की थी. ये तब है जब पृथ्वी की कई जगहों पर इन एलियन यानों के दिखाई देने की खबरें मिलीं. लेकिन सोचिए, अगर ये एलियन यान 'कुछ' नहीं बल्कि असंख्य हों तो?? 

Advertisement

एलियन हंटर और हार्वर्ड के खगोलशास्त्री एवी लोएब (Avi Loeb) एक बार फिर एक शोध के साथ वापस आए हैं. इस बार उन्होंने दावा किया कि हमारे सौर मंडल में 4 क्विंटलियन (quintillion) एलियन स्पेसक्राफ्ट छिपे हो सकते हैं. अब ये भी जान लीजिए कि 4 क्विंटलियन होता कितना है. अरबों-खरबों से भी ज्यादा. 4 क्विंटलियन यानी 4,000,000,000,000,000,000. जाहिर है ये संख्या बहुच-बहुत ज्यादा बड़ी है. अब इतनी उड़न तश्तरियों की हमारे सौर मंडल में उड़ने की कल्पना कीजिए.

UFO
एलियन यानों से भरा हो सकता है सौर मंडल (सांकेतिक फोटो: Getty)

डेली बीस्ट की खबर के मुताबिक, यह शोध 2017 में किए गए शोध का फॉलो अप है. एवी लोएब के इस शोध का पियर रिव्यू अभी नहीं हुआ है. 2017 में 'ओउमुआमुआ (Oumuamua) पर शोध किया गया था, जो हमारे सौर मंडल का दौरा करने वाला पहला खोजा गया इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट था. ओउमुआमुआ एक बहुत ही अजीब दिखने वाली चीज थी, जिसपर वैज्ञानिक आज भी बहस कर रहे हैं. इसका आकार सिगार की तरह था. बहस यह थी कि यह ऐलियन यान था भी या नहीं.

Advertisement

लोएब ने ऐसा नहीं कहा कि ओउमुआमुआ एलियन यान था, लेकिन वह यह भी कह रहे हैं कि हमें उसकी संभावना को नकारना नहीं चाहिए. वह बाकी वैज्ञानिकों के सामने सवाल रख रहे हैं कि हमारे सौर मंडल में कितने संभावित ओउमुआमुआ हो सकते हैं, जिनपर किसी का ध्यान नहीं जाता?

सबसे पहले, लोएब और उनके साथी कार्सन एज़ेल (Carson Ezell ) ने अब तक के देखे गए इंटरस्टेलर विज़िटर का डेटा निकाला. शोध में लिखा गया है कि पृथ्वी के पड़ोस में रहने वाली इस तरह की चीजों का पता लगाने के लिए अब तक देखे गए इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट्स की दरों का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

 

ओउमुआमुआ के बाद से, खगोलविदों ने तीन और इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट्स का पता लगाया गया है, यानी यह आठ सालों में चार ऑब्जेक्ट देखे गए. उस दर से यह हिसाब लगाया गया कि पूरे सौर मंडल में 40 डेसीलियन इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट हो सकते हैं. जो बेहद चौंकाने वाली संख्या है. 

 

Advertisement
Advertisement