scorecardresearch
 

शख्स ने किया भविष्य यात्रा का दावा, बोला- 2023 में होगी एलियन से जंग, तारीखें भी बताई

भरोसा नहीं होगा लेकिन भविष्य से आए एक यात्री ने दावा किया है कि साल 2023 में एलियंस और इंसानों के बीच जंग होगी. यह इंसान 846 साल आगे से वापस आया है. यानी साल 2869 से. दावा करता है कि वो टाइम ट्रैवेलर है. साथ ही भविष्यवाणी की है कि इस साल भयानक भूकंप आएंगे.

Advertisement
X
भविष्य से लौटने का दावा करने वाले इंसान ने कहा कि इस साल कई हैरतअंगेज घटनाएं होने वाली हैं. (फोटोः इंडिपेंडेंस डे रीसर्जेंस मूवीग्रैब)
भविष्य से लौटने का दावा करने वाले इंसान ने कहा कि इस साल कई हैरतअंगेज घटनाएं होने वाली हैं. (फोटोः इंडिपेंडेंस डे रीसर्जेंस मूवीग्रैब)

एक इंसान ने दावा किया है कि वो साल 2869 से लौटकर आया है. उसने टाइम ट्रैवल किया है. इसके साथ ही उसने भविष्य भी देखा है. उसका कहना है कि साल 2023 में एलियन और इंसानों के बीच जंग होगी. समुद्र में ऐतिहासिक खोज होंगे. साथ ही भयानक तबाही वाले भूकंप आएंगे. एलियन और इंसानों की जंग पृथ्वी से लेकर अंतरिक्ष तक होगी. 

Advertisement

इस इंसान ने टिकटॉक का इस्तेमाल करके लोगों को ये चेतावनियां दी हैं. उसने कहा कि साल 2023 के अंत तक पृथ्वी के लोगों को कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा. दूसरी दुनिया के एलियन से इंसानों का युद्ध होगा. यह युद्ध कई दिशाओं में होगा. यानी इंटर-डायमेंशनल होगा. 

Time Traveller

इस इंसान ने अपने टिकटॉक पर प्रोफाइल का नाम बेयॉन्डटाइमट्रैवलर (beyondtimetraveller) रखा है. वह यह दावा करता है कि वह साल 2869 से है. प्रोफाइल पर लिखा है- सभी को चेतावनी देता हूं कि मैं एक असली टाइम ट्रैवलर हूं. यहां इस साल होने वाली बड़ी घटनाओं का संक्षिप्त ब्योरा दे रहा हूं. 

ये भी पढ़ेंः उजड़ता जोशीमठ... पूरी कहानी

टाइम ट्रैवलर ने बताया कि अमेरिका पर तो बहुत बड़ी आपदा आएगी. उसने तारीखों की लिस्ट भी जारी की है. जानिए टाइम ट्रैवलर किस तारीख को क्या होने का दावा कर रहा है. 

Advertisement
  • 18 मार्च 2023 को अलास्का के विसिलर में 8.1 तीव्रता का भूकंप आएगा. भयानक तबाही होगी.
  • 26 जून 2023 प्रशांत महासागर में ब्लू व्हेल से बड़ा जीव मिलेगा. वह 350 फीट लंबा होगा. 
  • 01 अक्टूबर 2023 को Goloth नाम की प्रजाति दिखेगी. जो इंसानों से बहुत ज्यादा बुद्धिमान होगी. 

Time Traveller 
इसके बाद ही एलियन और इंसानों के बीच अंतरिक्षीय लड़ाई शुरू होगी. टाइम ट्रैवलर ने कहा कि एलियन आ रहे हैं हमारी तरफ. इस टिकटॉक क्लिप पर कमेंट करने वाले भी अलग-अलग विचार रख रहे हैं. एक ने मजाक किया कि ऐसा लग रहा है कि साल 2023 बहुत अच्छा होने वाला है. एक ने कहा कि ये चीजें मैं साल 2021 से देख रहा हूं. 

यह रहस्यमयी टिकटॉकर पहला व्यक्ति नहीं है, जो इस तरह के दावे कर रहा है. और भी लोग इस तरह के दावे पहले कर चुके हैं. इसके अलावा एक अन्य टिकटॉकर, जिसका प्रोफाइल timevoyaging है, उसने कहा था कि साल 2023 में ही इंसानों का सामना अपने से ज्यादा इंटेलिजेंट जीवों से होगा. ये सामना धरती के क्रस्ट में बनी गुफाओं में छिपे जीवों की खोज के बाद होगा. 

Advertisement
Advertisement