scorecardresearch
 

आसमान में आई बादलों की सुनामी, जानिए इसकी वजह

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आप वह नजारा देखेंगे जो आपने शायद साइंस फिक्शन फिल्मों में ही देखा होगा. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
X
ऐसे बादल आपने पहले कभी देखे नहीं होंगे (Photo: LibertyRPF/Twitter)
ऐसे बादल आपने पहले कभी देखे नहीं होंगे (Photo: LibertyRPF/Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बादलों को देखकर डर गए इलाके के लोग
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे देखकर, लोग डरे भी और हैरान भी हुए. वीडियो में लोगों के घरों के पीछे की तरफ बादल दिख रहे हैं. ये बादाल सामान्य नहीं हैं, बल्कि सुनामी (Tsunami) जैसे दिखाई दे रहे हैं. यूं लगता है जैसे पानी अभी घरों को अपनी चपेट में ले लेगा. लेकिन ये पानी नहीं, बादल हैं. ये अनोखा नजारा देखकर हर कोई हैरान है. 

Advertisement

आपको बता दें कि बादलों की इस लहर को आर्कस क्लाउड फॉर्मेशन (Arcus cloud formation) कहा जाता है. इन्हें आम भाषा में 'रोल क्लाउड' (Roll clouds) भी कहते हैं.

tsunami clouds
इन बादलों को देखकर इलाके के लोग डर गए थे (Photo: LibertyRPF/Twitter)

इस वीडियो को सबसे पहले रेडिट (Reddit) पर अपलोड किया गया था. रीडिट यूज़र ने लिखा कि 'मुझे लगा कि यह सुनामी है, मैंने इस तरह के बादल पहले कभी नहीं देखे.' कुछ लोगों ने कहा कि आर्कस क्लाउड्स उनके सपने में आए सर्वनाश के डरावने नजारे जैसा है. तो किसी ने कहा कि यह घटना क्रिस्टोफर नोलन की साइंस फिक्शन फिल्म 'इंटरस्टेलर' के सीन से मिलती जुलती है.

यह वीडियो ओहियो के सिनसिनाटी के पास का बताया जा रहा है. इस महीने, सिनसिनाटी को भारी बारिश का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद पूरा इलाका तूफानी बादलों से ढक गया. आंधी तूफान की वजह से शहर भर में घरों और पेड़ों को नुकसान हुआ. शहर के बिजली ग्रिडों और खंभों को भी भारी नुकसान पहुंचा. 

Advertisement

 

क्या होते हैं आर्कस बादल

आर्कस बादल लो लेवल पर होते हैं. ये लंबे और पतले बादल होते हैं, जो शक्तिशाली आंधी-तूफान की वजह से बनते हैं. इन्हें अक्सर क्यूम्यलोनिम्बस बादलों (Cumulonimbus clouds) के नीचे देखा जाता है. शेल्फ क्लाउड स्टॉर्म क्लाउड से जुड़े होते हैं, जबकि रोल क्लाउड स्टॉर्म क्लाउड से अलग एक हॉरिज़ॉन्टल कॉलम बनाते हैं.

आर्कस बादल कैसे बनते हैं?

जब एक क्यूम्यलोनिम्बस बादल से ठंडा डउनड्राफ्ट (Downdrafts) जमीन पर पहुंचता है, तो ठंडी हवा तेजी से जमीन के साथ फैलती है. ये मौजूदा गर्म नम हवा को ऊपर की तरफ धकेलती है. जैसे ही यह हवा ऊपर उठती है, वॉटर वेपर कंडेंस होकर आर्कस बादलों के पैटर्न में बदल जाता है. लहर जैसे बादल खासकर तूफान के केंद्रित इलाकों के किनारे पर पाए जाते हैं. 

tsunami clouds
28 अगस्त, 2018 को दक्षिण-पश्चिमी फ़्रांस के गुजान-मेस्त्रस में आर्काकॉन बेसिन के ऊपर आर्कस बादल देख गए थे. (Photo: AFP)

मौसम कार्यालय के मुताबिक, आर्कस बादल 6,500 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं और आमतौर पर ये रोलिंग कॉलम की तरह दिखाई देते हैं, जो क्षैतिज रूप (horizontally) से चलते हैं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement